हम सभी अपने Blog के लिए Best WordPress Push Notification Plugins की तलास करते है और वो भी Free होने चाहिए. क्यूंकि शुरुआत में हमारे पास ज्यादा पैसे नहीं होते है. इसी लिए हमको Free की चीजों से ही काम चलाना पड़ता है. इसी वजह से आज में आपको best free push notification service के बारे में बताने वाला हु जिसकी मदद से आप भी अपने visitors को Push notifications भेज सकते हो.
Web push notifications हमारे Blog के traffic को increase करने में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, इसके जरिए आप Affiliate Marketing Sale को increase कर सकते हो. हमारे पिछले आर्टिकल में ही हमने Email Marketing Plugins for WordPress के बारे में बताया था. इसको जरुर पढ़े, जिसकी मदद से आप Affiliate Marketing से अच्छा पैसा कमा सकते हो.
लेकिन web push notifications का इस्तेमाल करने से पहले हमारे लिए यह जानना बेहद ही जरुरी है की what is push notifications? इससे क्या फायदा होता है. तो पहले हम इसी के बारे में जानते है.
What is push notifications?:- Push Notification को Web Push Notifications और Browser Push Notifications के नाम से भी जाना जाता है. यह जब भी हमारे blog या website पर कोई भी visitors आता है तो एक तरह का Popup Box Show करता है जो Visitors को अपने ब्लॉग को Subscribe करने का संकेत देता है. अगर कोई भी blog को सब्सक्राइब करता है तो यह उनको Notification भेजता है, जैसे की YouTube में Subscriber को Notification मिलती है.
चलिए अब जानते है Best WordPress Push Notification Plugins के बारे में.
8 Best WordPress Push Notification Plugins 2022 (Hindi)
OneSignal
OneSignal एक free WordPress plugin है जो की WordPress blogs के लिए best free push notification service देता है. यह Desktop पर unlimited push Notification भेजता है. मतलब की जब भी कोई भी visitors आपके ब्लॉग को Desktop पर open करता है तब उनको desktop push notifications मिलती है.
चलिए देखते है इसके Features के बारे में.
- इस WordPress Plugins की मदद से आपको Free में Web Push Notification के सारे Features मिल जाते है.
- इसकी मदद से आप Free में unlimited push notification भेज सकते हो.
- इसका Setup Easy है जो हर किसी को समज आ सकता है.
- Automated Push Notification मिलता है.
- इसमें आपको Real-Time Tracking की सुविधा मिलती है.
- यह Google Chrome, Safari, और Firefox को support करता है.
- इसको आप आसानी से customize कर सकते हो.
- यह Free और Paid दोनों में उपलब्ध है पर आपको इसके Free प्लान में भी बहुत सारे Unlimited Push Notification के Features मिल जाते है.
Gravitec.net
यह अपने readers को efficient web push notifications भेजता है जिसके कारन ज्यादा लोग हमारे साथ जुड़ते है. यह भी Free WordPress Plugins है. अगर आप Free में Push Notifications for WordPress की तलास कर रहे हो तो यह बहुत ही Best WordPress Push Notification Plugins है.
चलिए देखता है Gravitec में आपको कौन से Features मिलते है.
- यह Free में ही आपके लिए अच्छा काम करता है.
- यह Chrome, Firefox, Safari, Opera और Yandex को Support करता है.
- यहाँ पर आपको Subscriptions के लिए advanced features भी मिल जाते है.
- यह desktop push notifications तो भेजता ही है पर साथ में mobile push notifications भी भेजता है.
- इस WordPress Plugins की सबसे अच्छी बात तो यह है की आपको इसकी free push notification service का इस्तेमाल करने के लिए Sign Up करने की भी जरूरत नहीं है.
- आप इसके Free Plan में 30000 Subscriber को push notifications भेज सकते हो.
आपको इस plugin के free version में ही इतने सारे features मिलते है जो दूसरे किसी भी WordPress plugins में नहीं मिलते है. इसी वजह से यह wordpress push notification plugin मेरा सबसे favorite है और सभी नए Bloggers को इसका इस्तेमाल जरुर करना चाहिए.
WonderPush
WonderPush भी एक दूसरा Best WordPress Push Notification Plugins है. यह आपके Subscriber को नई पोस्ट की Notifications भेजता है. चलिए देखते है इस WordPress Plugins में आपको क्या मिलता है.
- यह push notifications plugin Chrome, Edge, Opera and Firefox को support करता है.
- इसमें आप Push Notifications के लिए Language सेट कर सकते हो.
- इसमें आप real time analytics को देख सकते है.
- यह आपको 14 दिन का Free Trail देता है. बाद में आपको इसके Paid plan का इस्तेमाल करना होगा जिसकी कीमत बहुत ही ज्यादा कम है. जिसकी कीमत 1 Euro/Month है.
SendPulse
Sendpulse में आपको free push notification Service के अलावा और भी बहुत सारी Service मिलती हैं. यह push notifications, के साथ Email Marketing, SMTP Server और Bulk SMS, की सर्विस भी भी प्रदान करता है.
- यह Google Chrome, Safari, and Firefox को Support करता है.
- इसके अलावा यह Mobile Devices को भी support करता है.
- यहाँ पर आपको A/B split testing की सुविधा मिलती है.
- इसमें आप Bulk Messages भी भेज सकते हो.
- इस में आप Free प्लान में 2500 Subscription और 15000 Messages प्राप्त कर सकते हो.
Push Notifications for WordPress Lite
Push Notifications for WordPress Lite के साथ आप प्रत्येक Articles के लिए प्रत्येक प्लेटफार्म पर 1,000 notifications send कर सकते हैं. मतलब की iOS के लिए 1,000, Android के लिए 1,000 और Desktop के लिए भी 1000.
Push Notifications for WordPress के कुछ Features
- जब भी आप post को पब्लिश करते हो तो यह तुरंत ही इसकी Push notifications सभी लोगो को भेजता है.
- यह नए Blogger के लिए बेस्ट है जो Free में browser push notifications देता है.
- इस में आप web push notifications के लिए Category तय कर सकते हो.
PushCrew
PushCrew एक popular push notifications service है, इसके wordpress push notification plugin की मदद से आप Default Values को Edit करके, बाद में दिए गए Authentication Code को पेस्ट कर सकते हो. जिसके बाद यह कार्य करने के लिए तैयार हो जाता है. यह paid और free दोनों version में उपलब्ध है.
चलिए देखते है इसके Features के बारे में.
- Google Chrome v.42 and above और Firefox v.44 on desktop को सपोर्ट करता है.
- It supports Google Chrome on Android enabled Smartphones.
- यहाँ पर आपको notifications को schedule करने की opportunity मिलती है.
- आप Push notification में अपनी image को भी add कर सकते हो.
- Send notifications to specific segments.
- Multi-website and multi-user support दिया जाता है.
- RSS to Push की Service मिलती है.
PushAssist
PushAssist एक बहुत ही अच्छा WordPress Push Notifications Plugin है. इसे आप WordPress blogs and WooCommerce websites के लिए उपयोग कर सकते है. चलिए देखते है PushAssist के कुछ Features के बारे में.
- यह HTTP और HTTPS दोनों के साथ काम करता है.
- जब भी आप कोई भी नई Post को Publish करते हो तो यह तुरंत ही अपने Subscribers को Push notifications भेजता है.
- इसके अलावा जब आप आपकी किसी भी पुरानी पोस्ट को update करते हो तब भी यह अपने readers को notification भेजता है. इस तरह से यह WordPress Plugins आपकी website की traffic increase करने में भी काफी उपयोगी है.
- यह दुनिया भर में 10,000 से अधिक वेबसाइटों के द्वारा इस्तेमाल किया जाता है.
- यह Google Chrome, Safari और Firefox सहित अधिकांश लोकप्रिय Web Browsers पर Web Push Notifications भेज सकते हो.
- इस WordPress Plugin को Configure करना भी काफी आसान है.
- यह Plugin केवल 3,000 subscribers तक ही फ्री है बाद में आपको इसके Paid प्लान को purchase करना पड़ता है.
Beamer
यह एक NewsFeed और push notification WordPress plugin है. जो best free push notification service देता है. चलिए देखते है इसके फ़ीचर के बारे में.
- इसमें आप अपनी post के लिए push notification को schedule कर सकते हो.
- इसको आप सिर्फ 5 Minute में setup कर सकते हो.
- यह Free और paid दोनो में ही उपल्बध है पर आप Free में इसकी Service का इस्तेमाल कर सकते है.
Conclusion – Best WordPress Push Notification Plugins 2022 in Hindi
तो यह कुछ Best WordPress push notifications plugin है जो आपको free push notification service देता है. दोस्तों आज की इस पोस्ट से आपको पता चल गया होगा की 8 WordPress push notification plugin कौन से है.
मुझे उम्मीद है आपको 8 Best WordPress Push Notification Plugins 2022 (in Hindi) आर्टिकल पसंद आया होगा. कृपया इस आर्टिकल को शेयर जरुर करे.