Ezoic Review in Hindi में हम आपको बताने वाले है की आप अपनी Earning किस तरह से बढ़ा सकते है. यह आर्टिकल उन सभी लोगो के लिए है जो Adsense का इस्तेमाल कर रहे है और उनकी CPC बहुत ही कम आती है. क्योंकि आज के बाद आपके adsense का revenue increase होगा और आपको ज्यादा ट्रैफिक की भी जरुर नहीं पड़ेगी.
Ezoic Ads Platform की मदद से आप अपने Media.net और Adsense के साथ इसका इस्तेमाल करके अपने Blog Revenue को लगभग 3 गुना तक बढ़ा सकते हो. खास बात तो यह है की आपको कुछ करने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी क्योंकि सारा काम Ezoic खुद ही हैंडल करता है.
यह बात तो हम सभी को पता है की India में Adsense का CPC बहार के देशों की तुलना मे बहुत ही कम होता है जिसके कारन आप Adsense से ज्यादा revenue generate नहीं कर पते है. लेकिन Ezoic एक best ad networks for publishers in india है. इसी लिए आज हम जानने वाले है what is ezoic और यह काम कैसे करता है? ezoic vs adsense में क्या फर्क है.
Ezoic Review in Hindi के बारे में बात करने से पहले जानते है की Ezoic क्या है और इसकी मदद से Adsense Revenue Increase कैसे होता है.
Ezoic Review in Hindi
Ezoic क्या है – What is Ezoic
Ezoic एक Google certified ad network partner है जिसके माध्यम से आप अपने वेबसाइट के revenue को बढ़ा सकते है. Ezoic Digital Publishers, Content Creators और Brands के लिए एक End-to-end Platform है. यह प्रत्येक Publishers को अपने Advertisements, Content, Layout आदि के लिए Automated Website की Intelligence जानकारी प्रदान करता है.
- Telegram से पैसे कैसे कमाए ? जाने 10 तरीके
- क्या हम Blogspot से पैसा earn कर सकते है?
- Flyout Kya hai ? How to earn money with Flyout
Ezoic Website Visitor को बेहतर ढंग से समझने के लिए Machine Learning का इस्तेमाल करता है. इसमें महत्वपूर्ण Data Collect करने और Visitor के अनुभव, SEO और Website की Earnings में सुधार करने वाले निर्णयों को Self Drive करने की क्षमता शामिल है.
Ezoic आपके सारे Manually वर्क को automatic करता है जैसे की Right Ad Placement, layout experiment और ad balance जैसी technique को आपके ब्लॉग पर खुद ही implement करता है जिससे आपको ज्यादा revenue मिल सके. में खुद इसका इस्तेमाल मेरे दूसरे ब्लॉग www.thefactsfile.com पर करता हु. इसकी मदद से मेरा Revenue बहुत बढ़ चूका है.
Ezoic काम कैसे करता है? – How Does Ezoic Work
जैसे की हमने पहले ही बताया की Ezoic खुद ही सारा काम करता है जिसकी मदद से हमारा Revenue Increase होता है. यह खुद ही हमारे ब्लॉग पर अलग-अलग जगह पर Ad Placement को test करता है और देखता है की हमारे users कौनसी जगह पर ज्यादा ads को क्लिक करते है. वो उस हिसाब से एड्स को show करता है.
Ezoic हर एक device को चेक करके हमारी website पर click को बढाता है जिससे हमको ज्यादा क्लिक मिले और हम ज्यादा earning प्राप्त कर सके. क्योंकि इसमें महत्वपूर्ण निर्णयों को Self drive करने के लिए Artificial Intelligence का प्रयोग करके Revenue बढ़ाने और Visitors Experience को बेहतर बनाने की क्षमता है.
Ezoic Web Publishers को Big data की Power देता है और उन्हें बहुत ही आसानी से Smart Work को Self drive करने की सुविधा प्रदान करता है जो उन्हें अपने Audience को बहुत ही बेहतर अनुभव प्रदान करने में सहायता कर सकते हैं.
अब आप समज गए होगें की ezoic किस तरह से काम करता है. अगर आप Adsense का इस्तेमाल नहीं कर रहे है तब भी यह best alternative of adsense in india के रूप में आपके लिए best ad networks है. चलिए अब देखते है की इसमें आपको किस तरह के ad network मिलते है. जिससे आप Ezoic Review in Hindi को अच्छे से समज सको.
Ezoic में कितने तरह के ads मिलते है?
Ezoic मुख्य रूप से 4 प्रकार के Ad placement की सुविधा प्रदान करता है.
Native advertisement:-
Native advertisement का उपयोग अक्सर Social media feed या Website की Recommended content में किया जाता है.
Banner Ads:-
Banner Ads छवि आधारित विज्ञापन जिसका उद्देश्य उपयोगकर्ताओं को वर्तमान वेबसाइट से Advertiser की वेबसाइट पर जाने के लिए प्राप्त करना है.
Link advertisement:-
Link advertisement टेक्स्ट-आधारित Display ad किए गए उन विषयों की सूची जो आपकी Website की material से संबंधित हैं.
Sticky advertisement:-
Sticky advertisement आमतौर पर यह Sidebar या Screen पर पाए जाते हैं. यह वेबसाइट page के भीतर तय किया जाता हैं और उपयोगकर्ता के ऊपर या नीचे Scroll करते समय दिखाई देते हैं. यह बहुत उपयोगी नहीं है क्योंकि mobile लोग नीचे तक नहीं जाते है और आज की तारीख में ज्यादातर visitors mobile से ही आते है.
Ezoic का इस्तेमाल कैसे करे? – How to use Ezoic
अगर आप आपके ब्लॉग पर adsense का इस्तेमाल करते हो तो आप Ezoic की मदद से revenue बढ़ा सकते हो. Ezoic का इस्तेमाल करने के लिए आपको ezoic पर account बनाना होगा. आप ezoic login पर जाकर अपना account बना लो. इसके बाद आपको 4 step follow करने पड़ेंगे.
Integrate Your Site:-
सबसे पहले आपको अपने ब्लॉग को Ezoic के साथ Integrate करना होगा मतलब की जोड़ना होगा. इसके लिए आपको तिन option मिलते है.
- CloudFlare Integration
- Nameserver Exchange
- JavaScript Code
इन तीनों में सबसे बढ़िया तरीका है आप अपना Nameserver Exchange कर लो. यह सबसे बेस्ट और आसान तरीका है.
Setup Ad Testing:-
इसमें आपको आपके ब्लॉग के लिए ads create करने होते है. सभी code आपको html में मिलता है. आपको सभी code को अपने blog के अलग-अलग जगा पर पेस्ट करने है. जिसके बाद Ezoic आपके blog को test करता है.
Turn on Ezoic:-
इसके बाद आपको Ezoic के button को on करना है ताकि Ezoic अपना काम शुरू कर सके.
Apply for Google’s Ad Exchange:-
अगर आप Adsense का इस्तेमाल कर रहे है तो यह सबसे important step है. इसकी मदद से Ezoic को पता चलता है की आप कौनसे ad network का इस्तेमाल कर रहे हो. आप जब इसके लिए apply करते हो तो आपको google की तरफ से एक email आता है. वो खुद आपको इसकी permission देता है.
इतने step complete होने के बाद Ezoic आपकी Site को Optimize करता है, experiment करता है. इसमें 30 दिन तक का समय लगता है. इसके बाद आप खुद देखोगे की आपका revenue बढ़ने लगा है और आप खुद ही कहोगे की यह best ad networks for bloggers है.
उम्मीद है आप Ezoic Review in Hindi का इस्तेमाल करके अपने ब्लॉग का revenue बढ़ा सकेंगे.में खुद इस्तेमाल कर रहा हु और मेरे हिसाब से Ezoic एक best ad networks for publishers in india है.
अब आपको पता चल गया होगा की what is ezoic और यह काम कैसे करता है. अगर आपको Ezoic Review in Hindi – Ezoic क्या है और इससे Adsense की earning क्यों बढती है? आर्टिकल पसंद आया है तो इसको शेयर करना मत भूलना.
Thanks sir I have setup ezoic . Sir How to fill tax information
iske liye aapk Ezoic ka yah article read kare. https://support.ezoic.com/kb/article/tax-information
yadi koi dikkat hoti hai to aapko help me jakar support le skte hai. iske liye aapko New Ticket create karni hogi. yadi koi dikkat aati hai to comment jarur karna.