Skip to content

Telegram से पैसे कैसे कमाए ? जाने 10 तरीके

Telegram क्या है और Telegram से पैसे कैसे कमाए.

आज के समय में Online पैसा कमाने के लिए बहुत सारे रास्ते है लेकिन क्या आपको पता है Telegram से पैसे कैसे कमाए ? जब भी हम Online Earning की बात करते है तो हमारे दिमाग में YouTube और Blogging ही आता है. लेकिन इसके अलावा भी बहुत सारे ऐसे रास्ते है जिसकी मदद से आप अच्छा पैसा कमा सकते हो.

दोस्तों, Online पैसा कमाने के लिए बहुत सारे रास्ते है पर हमको सबसे पहले उनके बारे में जानना पड़ता है, उनको समझना पड़ता है. तब जाकर हम कुछ पैसा कमा सकते है. अगर आप भी Telegram से पैसे कमाने चाहते हो तो इसके लिए आपको यह जानना पड़ेगा की की Telegram क्या है और Telegram से पैसे कैसे कमाते है?

अगर आप एक Blog चला रहे हो और बिना Adsense से ज्यादा earning करना चाहते हो तो इसके लिए मैंने आपको बतया था की आप Flyout से पैसा कमा सकते हो. यह बहुत ही easy platform है blog से पैसा कमाने के लिए.

चलिए अब देखते है की Telegram क्या है? Telegram से पैसे कैसे कमाए ?

Telegram क्या है? Telegram से पैसे कैसे कमाए ?

Telegram क्या है?

Telegram एक बहुत ही Popular Messenger App हैं, जहां पर हम WhatsApp की तरह ही Chat कर सकते हैं. इसके साथ आप यहाँ पर Secret Chat भी कर सकते हैं. आपको Telegram में काफी अलग-अलग Features मिलते है जैसे की Groups, Channels, Bots, Stickers आदि.

Telegram का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले वहां पर एक channel बनानी होगी. इसके लिए आपको बहुत सारे Videos YouTube पर मिल जाएंगे. जिसको देखकर आप आसानी से channel create कर सकते हो.

चलिए हम यहाँ पर देखते है की किस तरह से Telegram से पैसे कमाए? यहाँ पर आपको Telegram से पैसे कमाने के 10 तरीके को के बारे में बताया जाएगा. जिसकी मदद से आप आसानी से Telegram से पैसे कमा सकते हो.

Telegram Channel से पैसा कमाने के लिए आपके पास अच्छे Visitors होने चाहिए मेरा मतलब है की आपकी चैनल में traffic ज्यादा होना चाहिए. इसके लिए हमारे मन में सवाल आता है की कैसे Telegram Channel Grow करे? तो चलिए पहले यह जानते है.

Telegram Channel Grow कैसे करे?

Telegram में चैनल बनाना तो आसान है लेकिन सिर्फ channel बनाने से और उसमें कंटेंट डालने से या फिर किसी और तरीके से आपकी कमाई शुरू नहीं होगी इसके लिए आपको अपने चैनल को grow करना पड़ेगा. आसान भाषा में कहे तो आपको अपने चैनल पर ज्यादा से ज्यादा subscribers लाने होंगे और तभी जाकर आप एक अच्छी ख़ासी earning कर पाओगे.

चलिए जानते है की किस तरह से Telegram Channel Grow कर सकते है.

  1. Select One Category your telegram Channel. आपको एक ही Niche पर Focus करना है.
  2. आपकी Telegram Channel को एक Unique नाम देना चाहिए. जिससे लोग आप की चैनल से जुड़े.
  3. Other Social Media Account से आप अपने टेलीग्राम चैनल को प्रमोट करना. यदि आपके YouTube पर, Facebook पर, Instagram पर LinkedIn पर जहां पर भी ज्यादा Followers है वहां से आप अपने Telegram चैनल के बारे में बता सकते हैं इस तरह से आपके टेलीग्राम पर लोग जुडेगे.
  4. अगर आपके पास कोई ब्लॉग है और उस पर अच्छा ट्रैफिक आ रहा है तो इसके जरिए भी आप अपने Telegram Channel को Promote कर सकते हो.
  5. अपनी Telegram Channel में आप Movie Link share करके भी अच्छा खासा Traffic ला सकते हो.

इसके अलावा भी बहुत सारे रास्ते हो सकते है लेकिन मेरे ख्याल से यह 5 रास्ते सबसे बढ़िया है अपनी telegram Channel Grow करने के लिए.

1. Affiliate Marketing

आज के समय में ज्यादा से ज्यादा लोग Online Shopping कर रहे है, ऐसे में आपको इसका फायदा उठाना चाहिए. Affiliate Marketing ही वो जरिया है जिसकी मदद से आप न सिर्फ अपने ब्लॉग से पैसा कमा सकते हो पर बहुत सारे रास्ते है जहाँ पर Affiliate Marketing काम आता है. अगर आपको जानना है की Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए तो हमारा आर्टिकल पढ़ सकते हो.

Affiliate Marketing में आपको बहुत सारे तरीके मिल जाते है जिसके तहत आप अच्छा पैसा कमा सकते हो. इसके लिए आप हमारा आर्टिकल Top 10 Profitable Niche पढ़ सकते हो. इस आर्टिकल की मदद से आप बहुत ही अच्छे Affiliate Marketing Programs को ज्वाइन कर सकते हो.

अगर आपकी Telegram Channel पर अच्छा Traffic आता है तो आप अपनी Telegram Channel में Affiliate Marketing के जरिए बहुत ही ज्यादा पैसा कमा सकते हो. जितना ज्यादा traffic होगा उतना ही ज्यादा पैसा आप कमा सकते हो.

Affiliate Marketing के लिए आप Amazon, Flipkart के अलावा बहुत सारे Platform को ज्वाइन कर सकते हो. आपको अपनी पसंद के हिसाब से किसी भी प्रोग्राम को join करना है. अगर आप India के Affiliate Programs को ज्वाइन करना चाहते हो तो हमारा आर्टिकल 12 High paying Affiliate programs in India को पढ़ सकते हो.

2. Link Shortner Websites

यदि आपके पास Movies Download से Related Telegram Channel है तो आप Link Shortner की मदद से इतनी कमाई कर सकते हो जितना आपने सोचा भी नहीं होगा.

आप Adf.ly, Shorte.st, BC.VC, LinkShrink, Adfoc.us जैसी website के साथ जुड़ सकते हो. यह सभी website की मदद से आपको अपने किसी भी लिंक को Short करके Telegram Channel पर डालना है. इसमें आपको 1000 क्लिक पर 5$ से लेकर 20$ तक मिलता है. यदि आपकी Movies Downloading Channel है तो आपको बहुत ही ज्यादा क्लिक मिलगे.

3. Apps Refer

यह भी एक अच्छा तरीका है Telegram Channel से पैसे कमाने के लिए. आपको Play Store में बहुत सारी एसी Applications मिल जाएगी जो आपको Refer करने के लिए पैसे देती है.

आपको एसी Apps की लिंक को अपनी Telegram Channel में डालना है. अगर कोई आपके इस लिंक से अकाउंट बनाएगा तो उसका commission आपको मिलेगा. तो यह भी एक बहुत ही बढ़ियाplatform है जहाँ से आप कुछ पैसे कमा सकते हो.

4. Online Selling Service

अगर आपके पास किसी भी चीज का अच्छा knowledge है तो आप अपने उस Talent को बेचकर पैसा कमा सकते हो. लोग आपको अपने काम के लिए पैसा देंगे. ऐसे बहुत सारे रास्ते है जो आप कर सकते हो. जैसे की Website Design, Seo, Photo Making आदि.

इसके लिए आपको जीसी भी field में knowledge है उससे related पोस्ट अपनी Telegram Channel में डालनी है, बाद में आप उसी चीज से लोगो की मदद करने के लिए charge ले सकते हो. अगर आपके पास Coding की अच्छी जानकारी है तो आप Website बनाने के लिए भी चार्ज कर सकते हो.

5. Education Channel

यह भी Online Service की तरह ही काम करता है. आपने देखा होगा की लोग YouTube पर Education channel बनाकर पैसे कमा रहे है, ठीक इसी तरह की Education Channel आपको Telegram में बनानी है. यहाँ पर आप Education से संबंधित eBook बनाकर भी सेल कर सकते हो.

आप लोगो का class लेकर भी पैसे काम सकते हो लेकिन Telegram में यह मुमकिन नहीं है पर आप एक बहुत ही बढ़िया Course बनाकर इसको बेच सकते हो. लेकिन इसके लिए आपको search करना पड़ेगा की लोग किस तरह के course की demand कर रहे है.

में यहाँ पर आपको कुछ Ideas बता रहा हु की किस तरह के course आप बेच सकते हो.

  1. How to Earn From Share Market very Quick
  2. How Speak English in 1 Month
  3. Communication and Interpersonal Skills
  4. Digital Skills
  5. Earn from Affiliate Marketing
  6. Digital Marketing
  7. How to Succeed at Interviews
  8. How To Earn online

इस तरह के बहुत सारे course है. आपको जिस में भी अच्छा knowledge है आपको उस चीज का course sell करना है. लेकिन एक बात जरुर ध्यान में रखना आपको Genuine Course ही बेचना है. मतलब की आप जो भी बता रहे हो वो सच में 100% work करता हो. अन्य था लोगो को आप के ऊपर से भरोसा उठ जाएगा.

6. Ads Sell करके

यह तरीका Russia में बहुत ही ज्यादा Popular है. यहाँ पर 2 तरीके से Ads को बेचा जाता है.

  1. Other Channel for Cross Protestation
  2. Companies and Brands

खास करके p2p ads सबसे ज्यादा बेचे जाता है जिसमे Telegram Channel के Admin दूसरे के साथ contact करके एक Contract बनाता है जिसके तहत Ads बेचे जाते है.

7. Paid Promotions

अगर आपकी Telegram Channel में बहुत ही ज्यादा Subscribers है और आपके पास बहुत ही ज्यादा visitors है तो आप दूसरों के blog, YouTube और Telegram को Promotion करने के लिए चार्ज ले सकते हो. लोग आपको खुसी-खुसी चार्ज देंगे. क्यूंकि सभी को मालूम है की आपके पास Audience है.

इसके अलावा आप Company की Product को भी प्रमोट करके पैसा कमा सकते हो. यह Affiliate marketing से थोडा अलग है क्यूंकि जहाँ Affiliate marketing में आपको Product बिकने पर इसका commission दिया जाता है जबकि यहाँ पर आपको किसी भी कंपनी जो अपनी प्रोडक्ट का promotion करवाना चाहती है वो आपको सिर्फ एक post डाल ने के लिए पैसा देती है.

8. Sponsorship

यह भी बिलकुल Paid Promotion जैसा ही है, बस यहाँ पर आपको अलग-अलग Company की Sponsorship लेनी पड़ती है. जैसे YouTube में आपको Sponsor मिलते है ठीक इसी तरह Telegram Channel में भी आपको Sponsor मिलते है. बस आपके पास ज्यादा Subscriber होने चाहिए.

9. अपनी खुद की प्रोडक्ट बेचकर

अगर आप के पास कोई भी products है तो आप इसको भी Telegram की मदद से बेच सकते हो. अब आप सोचेंगे की किस तरह से हम भारत के कोने-कोने में delivery दे सकते है? इसके लिए आपको कोई tension लेने की जरूरत नहीं है.

आप को eBay के साथ contact करना है. आप eBay की मदद से पूरी दुनिया में अपना पुराना या नया सामान बेच सकते हो वो भी बडी ही आसानी से. इसके अलावा आप Amazon और Flipkart की भी मदद ले सकते हो. पर eBay सबसे बढ़िया तरीका है.

10. Sell Telegram Channel

आपने अक्सर सुना होगा की लोग Facebook page को बेच कर पैसे कमाते है, कोई लोग Instagram account को भी सेल करके पैसा कमाते है ठीक इसी तरह से आप अपनी Telegram Channel को बेचकर भी पैसा कमा सकते हो.

अगर आपके पास अच्छे Subscriber है और आपको पैसों की बहुत ही जरूरत पड़ी है तब आप इसके इस्तेमाल कर सकते हो, इसी वजह से इसको Telegram से पैसे कैसे कमाए ? के लिस्ट में सबसे आखिर में रखा गया है.

आखिरी सोच

अब आपको पता चल गया होगा की Telegram क्या है और Telegram से पैसे कैसे कमाए. इसके अलावा भी बहुत सारे रास्ते होगें पर सभी के बारे में मुझे पता नहीं है लेकिन जैसे मुझे कोई और तरीकों के बारे में पता चलेगा जो सच में Work करता हो तो, में इस आर्टिकल में इसको Update जरुर करुंगा.

मुझे उम्मीद है आपको Telegram से पैसे कैसे कमाए ? आर्टिकल जरुर पसंद आया होगा, कृपया इस आर्टिकल को अपने Social Media Platform जैसे की Facebook, WhatsApp आदि पर शेयर जरुर करे.

Telegram से पैसे कैसे कमाए ? जाने 10 तरीके
Bhavesh Patel
Website | + posts

मेरा नाम है Bhavesh Patel. में इस ब्लॉग का संस्थापक हु. इस ब्लॉग पर आपको Internet और Blog से किस तरह से पैसा कमाया जा सकता है इसके बारे में Genuine जानकारी मिलेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *