Skip to content

Affiliate Marketing क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए? | 2022 में Affiliate Marketing कैसे करे ?

Affiliate Marketing क्या है, affiliate marketing meaning in hindi, affiliated marketing kya hai

Affiliate Marketing क्या है?, Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए?, 2022 में Affiliate Marketing कैसे करे, is affiliate marketing profitable in India ऐसे सवाल आपके मन में जरुर होंगे.

आजकल सभी लोग Blog और YouTube से पैसा कमाना चाहते है लेकिन उनको पता नहीं होता है की कौन सा रास्ता सही है जिसकी मदद से हम पैसा कमा सकते है. वैसे तो Online पैसा कमाने के बहुत सारे तरीके है जिसमे Adsense, Direct Advertise, sponsor post या फिर खुद की product बेचकर भी हम पैसा कमा सकते है. पर Affiliate Marketing एक बहुत ही बढ़िया प्लेटफोर्म है पैसा कमाने का.

इसी लिए आज के आर्टिकल में आपको एफिलिएट मार्केटिंग क्या होती है? के बारे में बताने वाला हु. इस आर्टिकल से आप समज सकेंगे की Affiliate Marketing कैसे शुरू करे. वैसे इससे जुड़े कई सरे आर्टिकल आपको Internet पर मिल जायेगा पर इस आर्टिकल में आपको Affiliate Marketing के बारे में सारी जानकारिया मिल जाएगी, जिसके बाद आपको कभी भी Affiliate Marketing Kya Hota Hai? एसा सवाल नहीं आयेगा.

Affiliate Marketing क्या है? 2021 में Affiliate Marketing कैसे करे

Affiliate Marketing क्या है? – What is Affiliate Marketing in Hindi

Affiliate Marketing एक एसा रास्ता है जिसकी मदद हम अपने ब्लॉग या अन्य जगह पर product बेच कर कुछ Commission कमा सकते है. अगर सरल शब्दों में affiliate meaning in Hindi के बारे में बात करे तो यह एक एसा जरिया है जिसकी मदद से आप बिना एक भी रुपये Invest करे पैसा कमा सकते है. इस बाद को और भी सरलता से समझने के लिए में आपको एक Example देता हु.

अगर आप कोई Trading का Business करते हो जिसमे आप एक जगह से कोई products लेते हो जिसकी किमंत है Rs. 15 और अब यही चीज आप किसी दुकानदार को जाकर Rs. 20 में बेचते हो तो इसमें आपको Rs. 5 मुनाफ़ा हुआ. Offline की भाषा में इसको सेल्स मैन या marketing कहते है.

लेकिन यही काम आप Internet पर करते हो तो इसे Affiliate Marketing कहा जाता है. offline marketing में आपको product बेचने में efforts भी ज्यादा लगाने पड़ते है और साथ में पैसा भी Invest करना पड़ता है वहीं Affiliate Marketing में आपको कोई भी पैसा Invest करने की जरूरत नहीं होती है.

Affiliate Marketing कैसे काम करता है?

जैसा की हमने बताया की Affiliate Marketing एक तरह का Commission base work है जिसमे आपको सिर्फ Particular company की प्रोडक्ट को दूसरे customer को refer ही करना होता है, और यदि कोई आपके द्वारा दी गई लिंक से कुछ भी सामान खरीदते है तो आपको कमीशन के रूप में कुछ पैसे मिलते है.

अब आपके मन में सवाल होगा की Company को कैसे पता चलेगा की हमने कुछ सामान बेचा है? इसके लिए आप को पहले उस company के Affiliate Programme join करना होता है. जब आप को Approval मिल जाता है तब आपको उस Company की तरफ से बैनर या लिंक मिलते है जिसमे आपकी Affiliate Id भी होती है. इसी की मदद से कंपनी को पता चलता है की यह सामान किसने बेचा है.

Affiliate Marketing से जुड़े सवाल

1. Affiliates किसे कहते है?

Affiliates उन्हें कहा जाता है जो किसी भी Affiliate Programme को join करके उनके Products को अपने ब्लॉग या Social Platform पर बेचता हो.

2. Affiliate Link क्या है?

जब भी आप किसी भी Company के प्रोग्राम को join करते हो और जब आप को Approval मिल जाता है तब आपको उस Company की तरफ से बैनर या लिंक मिलते है जिसमे आपकी Affiliate Id भी होती है. इसी चीज को Affiliate Link कहा जाता है.

3. Affiliate Id क्या होती है?

जैसा की हमने बताया की जब भी आप किसी भी Company के प्रोग्राम को join करते हो और जब आप को Approval मिल जाता है तब आपको उस Company की तरफ एक Id दी जाती है जिसकी मदद से आप Product को प्रमोट कर सकते हो. इसे ही Affiliate Id कहा जाता है.

4. Is affiliate marketing profitable in India?

यह सवाल बहुत सारे लोगो के मन में होता है की क्या हम India में Affiliate Marketing करके पैसा कमा सकते है. जी हाँ, बिलकुल कमा सकते है. हां, यह बात सही है की बहार के देशों की तुलना मे में भारतीय लोग ऑनलाइन Shopping कर करते है पर आजकल भारत में भी Online Shopping का ट्रेंड बढ़ गया है तो आप भारत में भी Affiliate Marketing से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो.

5. Affiliate Marketing से पैसा कमाने के लिए क्या करे?

Affiliate Marketing से आप बहुत सारी तरह से पैसा कमा सकते हो पर 2 तरीके सबसे बेस्ट है. YouTube और दूसरा Blog. अगर आप भी Affiliate Marketing से पैसा कमाना चाहते हो तो आपको affiliate marketing blog बनाना होगा.
हमारे आर्टिकल में इसके बारे में विस्तार से बताया गया है की आप किस तरह से affiliate marketing blog बना सकते हो.

6. क्या Affiliate Marketing के साथ ब्लॉग पर google adsense का भी प्रयोग कर सकते हैं ?

yes, हम एक ही ब्लॉग आर google adsense और Affiliate Marketing का इस्तेमाल कर सकते है, इसमें हमको कोई भी दिक्कत नहीं आने वाली.

7. Affiliate marketing से कितना पैसा कमाया जा सकता है?

Affiliate Marketing एक बहुत ही बढ़िया Platform है जिसकी मदद से आप बहुत ही ज्यादा पैसा कम सकते हो. जितने भी बड़े-बड़े Bloggers है वो सभी Affiliate Marketing से ही पैसा कमाते है जो महीने में $10000 से भी ज्यादा कमाते है. इतना तो में आपको पक्का बता सकता हु की अगर आप ठीक तरह से Affiliate Marketing करना सिख गए तो Google Adsense से कई गुना ज्यादा पैसा आप कमा सकते हो.
क्या

8. Affiliate Marketing के लिए Blog या Website होना जरुरी है?

एसा कोई rules नहीं है की आप Blog या Website के बिना Affiliate Marketing नहीं कर सकते हो. पर अगर आपके पास Blog या Website है तो आपको Customer को ढूंढ ने की जरूरत नहीं पड़ेगी बल्कि आप अपने readers के द्वारा ही प्रोडक्ट प्रमोट कर सकते हो. अगर आपके पास ब्लॉग नहीं है तो आप हमारा आर्टिकल बिना blog या Website के Affiliate Marketing कैसे करे पढ़ सकते हो.

9. क्या हम को Affiliate Marketing join करने के लिए पैसा लगता है?

Affiliate Marketing बिलकुल भी फ्री है, इसके लिए आपको किसी बी तरह का पैसा नहीं लगता है. हर कोई व्यक्ति Affiliate Marketing कर सकता है. हाँ, बहुत सारी Companies एसी है जो Approval देने से पहले आपका Blog या Website को Monitor करते है इसके बाद में आपको Approval मिलता है.

10. Affiliate Marketing से payment कैसे मिलता है?

Affiliate Marketing से आपको या तो Paypal account में पैसा मिलता है या फिर Direct अपने Bank में Transfer भी मिल जाता है. अगर आपको जानना है की Paypal क्या है तो हमारा आर्टिकल पढ़ सकते हो. सभी कंपनी अलग-अलग तरह से Payment करती है. पर यह दोनों तरीके ज्यादातर कंपनी के पास होती है.

Conclusion – निष्कर्ष

तो अब आपको पता चल गया होगा की Affiliate Marketing क्या है? 2022 में Affiliate Marketing कैसे करे. साथ ही आपको इसके बारे में भी पता चल गया होगा की Affiliate Marketing कैसे काम करता है, Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए?

वैसे तो Affiliate Marketing से जुड़े ज्यादातर सवाल हमने Cover किए है, फिर भी यदि आपके मन में Affiliate Marketing से जुडा कोई और सवाल है तो Comment करके जरुर बताना.

उम्मीद है आपको एफिलिएट मार्केटिंग क्या है (Affiliate Marketing in Hindi) और इससे पैसे कैसे कमाए के बारे में पता चल गया होगा. अगर आर्टिकल पसंद आया है तो इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे.

Affiliate Marketing क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए? | 2022 में Affiliate Marketing कैसे करे ?
Bhavesh Patel
 | Website

मेरा नाम है Bhavesh Patel. में इस ब्लॉग का संस्थापक हु. इस ब्लॉग पर आपको Internet और Blog से किस तरह से पैसा कमाया जा सकता है इसके बारे में Genuine जानकारी मिलेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *