Skip to content

2023 में ब्लॉग किस Topic पर बनाएं? | How do I choose a blog topics in Hindi

How do I choose a blog topics? | 2023 में कौनसे Topic पर Blog बनाये? Best Hindi Blog Niche 2023, हिंदी ब्लॉग किस टॉपिक पर बनाये

How do I choose a blog topics? ब्लॉग किस Topic पर बनाये? यह एक एसा सवाल है जो सभी नए bloggers का दिमाग खा जाता है, पर फिर भी एक सही जवाब नहीं मिलता है. यह तो सिर्फ एक ही सवाल था लेकिन इससे जुड़े और भी सवाल है जैसे की,

  1. What are some good blog topics for beginners?
  2. What are the most popular blog topics in 2023?
  3. What are the most profitable blog topics?
  4. How do I choose unique blog ideas?
  5. On which topic should I start blogging?
  6. How do I start blogging?
  7. What kind of blogs makes money?
  8. Can a blog have multiple topics?
  9. Why do bloggers fail?
  10. ब्लॉग किस टॉपिक पर बनाये?
  11. which is the best topic for blogging in Hindi?
  12. What are some good blogging topics in Hindi?
  13. What blog should I write?
  14. How can i find niche blog topic idea

ऐसे बहुत सारे सवाल होते है हमारे दिमाग में, जो लगते है एक दम same पर इन पर सोचते-सोचते हमारा दिमाग दुखने लगता है पर जवाब नहीं मिलता है.

आज से 5 साल पहले India में Hindi Bloggers की संख्या बहुत ही कम थी लेकिन इन 5 सालों में और खास करके कोरोना के लॉक डाउन के दौरान Online और Digital Marketing के क्षेत्र में भारी मात्रा में लोग आ गए है, जिसका नतीजा यह हुआ की बहुत ही ज्यादा competition बढ़ गई है.

अब Online Market तो सभी के लिए Open है, इसी लिए सभी लोग यहाँ पर काम कर सकते है, हम किसी को रोक नहीं सकते है, पर आगे तो जरुर बढ़ सकते है. लेकिन हम आगे बढ़ेंगे कैसे? क्यूंकि इसके लिए तो हमारे ब्लॉग पर अच्छा ट्रैफिक आना चाहिए? जिसके लिए हमको SEO का knowledge होना चाहिए. लेकिन यदि हमको SEO का तो बिलकुल भी नॉलेज नहीं है, तो बिना SEO के Traffic कैसे लाए?

SEO का Factor तो बाद में आता है, पहले हमारे पास एक अच्छी Blog Niche होनी चाहिए और उस पर अच्छे आर्टिकल डालने पड़ते है. तब जाकर आपके पास ट्रैफिक आता है. लेकिन हमारा सवाल यही तो है की हम 2023 में कौनसे टॉपिक पर Blog बनाए? हम किस तरह से आगे बढ सकते है? तो चलिए देखते है इसके बारे में.

How do I choose a blog topics? | 2023 में कौनसे Topic पर Blog बनाये? Best Hindi Blog Niche 2023, हिंदी ब्लॉग किस टॉपिक पर बनाये

How do I choose a blog topics? | 2023 में किस विषय पर ब्लॉग बनाएं? जाने तीन तरीके

इसका जवाब बहुत ही आसान है, इसके लिए में आपको 3 Steps बताऊंगा लेकिन पहले हम हमारे उन Questions के बारे में जानते है जिसके बारे में उपर बात की थी.

What are some good blog topics?  इसका जवाब यह है की जिस पर भी आपके पास अच्छा नॉलेज है, वो सारे अच्छे टॉपिक है. अगर आप किसी की कॉपी करके लिखते है तो यह बिलकुल भी अच्छी बात नहीं है. आप कुछ आर्टिकल के बाद बोर हो जाओगे.

What are the most profitable blog topics? | blog Niches that make the most money आप ने भी एसा जरुर search किया होगा. लेकिन profitable topic के बारे में लिखने से आप आगे नहीं बढ़ सकते है. क्यूंकि जो भी Niche Topic के बारे में आपको गूगल से जानकरी मिलती है उस पर तो बहुत ही ज्यादा Competition होती है, तो फिर एसे टॉपिक पर ब्लॉग लिख कर फायदा क्या होगा? कुछ भी नहीं. इसी लिए हमेशा दूसरे लोगो की मदद के लिए आर्टिकल लिखे.

What kind of blogs make money? यह भी एक एसा सवाल है जो सभी के दिमाग में आता है. अगर आप एक सही Niche या Topic का चयन करते है तो आप अपने ब्लॉग से पैसा कमा सकते है., आपको यह आर्टिकल के अंत तक पता चल जाएगा की, किस तरह के Blog Topics पर आपके ब्लॉग पर ज्यादा ट्रैफिक आता है.

Why do bloggers fail? अगर आप Blogging करने से पहले उस पर research करते है, तो इसका जवाब आपको जरुर मिल जाएगा. फिर भी में आपको बताता हु की लोग blogging में fail क्यों हो जाते है?

अक्सर ज्यादातर ब्लॉग किसी को देख कर ही Blogging की field में आते है, हमने देखा होता है की “X” नाम का blogger बहुत ही ज्यादा पैसा कमाता है, इसी लिए सभी लोग उनके जैसे टॉपिक पर ब्लॉग बनाना शुरू करते है और कुछ महीने बाद जब ट्रैफिक नहीं आता है तो थक कर blogging छोड़ने का फैसला करते है.

Blogging एक Long Journey है, इसको Business की तरह से लेना चाहिए. जब भी आप किसी भी Topic पर blog बनाने के बारे में सोचते है तो सबसे पहले Best SEO Tools की मदद से आप अपने टॉपिक को अच्छे से जांचे और उसके बाद ही उस पर आर्टिकल डाले. Keyword Research करने के लिए आप हमारा Free Seo Tools आर्टिकल को पढ़ सकते है.

चलिए अब देखते है तीन तरीकों के बारे में जिससे हम Blog topics लिख सकते है

Question Hub का इस्तेमाल करे

Question Hub का नाम नहीं सुना है तो बतादू की यह एक Google की Service है जो हमको हमारे द्वारा पूछे गए सवाल को दिखाता है. अगर आज आप ऐसे Topic पर ब्लॉग बनाते है जिस पर बहुत सारे लोगो ने लिखा हुआ है तो फिर आपको आगे बढ़ने में बहुत साल लग सकते है. इसी लिए कुछ नया करने की कोशिश करे.

Question Hub का इस्तेमाल India में करीब 1 प्रतिसद Hindi Blogger ही कर रहे है, ऐसे में यदि आप यहाँ पर मिलने वाले टॉपिक पर आर्टिकल लिखते है तो आप का ब्लॉग बहुत ही जल्द रैंक हो सकता है.

लेकिन Question Hub से टॉपिक किस तरह से ले सकते है? यहाँ पर आपको सभी तरह की categories का option मिलता है. आप किसी अपनी Niche के हिसाब से Topic ले सकते है, या फिर आप चाहे तो किसी भी टॉपिक को सर्च कर सकते है. इसका इस्तेमाल करके आर्टिकल लिखने से फायदा यह होता है की यहाँ पर एसे सवाल होते है जिसके बारे में गूगल खुद चाहता है के उस पर लिखा जाए. यदि आप इस पर आर्टिकल लिखते है तो आपके ब्लॉग पर बहुत ही ज्यादा Organic traffic आएगा.

Note:- (January 5, 2023 से यह सर्विस गूगल ने बंध कर दी है, हो सकता है आने वाले समय में वापिस शुरू करे )

Quora का इस्तेमाल करे

अगर आप Google पर Search करते है तो आपको पता चलेगा की हर रोज सिर्फ भारत में 1 मिलियन से भी ज्यादा लोग Quora का इस्तेमाल करते है. इसका मतलब साफ है की आपको भी Quora का इस्तेमाल करना चाहिए अपने आर्टिकल के लिए.

आपकी Niche जिस भी category पर है आपको उससे जुड़े बहुत सारे सवाल मिल जाते है, आपको सबसे ज्यादा बार पूछे गए सवाल पर आर्टिकल डालना है. इस तरह से आपके ब्लॉग पर ज्यादा ट्रैफिक आता है.

Google Trend का इस्तेमाल करे

अपने अक्सर देखा होगा की किसी भी Trending Topic पर News Channel वाले ब्लॉग हमेशा top पर रहते है, एसा इस लिए होता है क्यूंकि वे लोग Trending टॉपिक पर आर्टिकल डालते है. लेकिन क्या हम एसा नहीं कर सकते है? बिलकुल कर सकते है बस आपको थोडा और काम भी साथ में करना है.

अगर आप अपनी Niche के हिसाब से किसी भी topic को Google Trend में सर्च करते है तो आपको वो टॉपिक Google में सर्च करना है. सर्च करने के बाद आपको गूगल के first page में बहुत सारे questions मिलते है जिसको “People Also Ask” कहा जाता है. आपको सभी Questions को अपने आर्टिकल में शामिल करना है.

अगर इस तरह से आप आर्टिकल लिखते है तो आपके ब्लॉग पर बहुत ही जल्दी गूगल से ट्रैफिक आना शुरू होगा. एक बात जरुर ध्यान रखे, आपको ऐसे Keywords को Target करना है जहाँ पर कम्पटीशन कम हो.

आखिरी शब्द

अब आपको पता चल गया होगा की आप किस तरह से अपने ब्लॉग के लिए टॉपिक का चयन कर सकते है. अब कभी भी Google पर किसी भी bloggers या YouTubers द्वारा दिए गए टॉपिक पर ब्लॉग मत बनाना. एसा नहीं है की आप को उसमे Success नहीं मिलती है, पर एक बात जरुर है, की कोई भी Bloggers और YouTubers Free में किसी को भी एक अच्छी Niche या Keywords नहीं देता है.

अगर आप इस आर्टिकल में बताए गए तरीके से काम करते है तो आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक जरुर आयेगा. याद रहे हमेशा ऐसे टॉपिक पर ही आर्टिकल डाले जिस पर बहुत ही कम लोग काम कर रहे है.

उम्मीद है आपको How do I choose a blog topics? | 2023 में कौनसे Topic पर Blog बनाये? आर्टिकल पसंद आया होगा. इस आर्टिकल को शेयर करके दूसरे लोगो की भी मदद करे.

Bhavesh Patel
Website | + posts

मेरा नाम है Bhavesh Patel. में इस ब्लॉग का संस्थापक हु. इस ब्लॉग पर आपको Internet और Blog से किस तरह से पैसा कमाया जा सकता है इसके बारे में Genuine जानकारी मिलेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *