Affiliate Blog कैसे बनाए ? यह सवाल आपके मन में जरुर होगा क्योंकि आजकल सभी ब्लॉगर अपने ब्लॉग से जल्द से जल्द पैसा कमाना चाहते है. हमारे पिछले आर्टिकल में हमने बताया था की Affiliate marketing क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए आप चाहे तो इस आर्टिकल को पढ़ सकते हो जिसमे हमने विस्तार से Affiliate Marketing के बारे में बताया था.
दोस्तों, Blog से आप 2 तरीके से बहुत ही आसानी से पैसे कमा सकते हो. एक है Google Adsense से ब्लॉग में Ads लगाकर और दूसरा है Affiliate Marketing से. यह दोनों ही सबसे आसान रास्ते है. आज हम बात करने वाले है की Affiliate Marketing से पैसा कमाने के लिए क्या करना चाहिए है.
Affiliate Blog कैसे बनाए ?
आज बहुत सरे इसे लोग है जो अपने ब्लॉग को सिर्फ Affiliate Marketing से ही Monetize करते है. यह लोग कभी भी Google Adsense या किसी भी अन्य Ads का इस्तेमाल नहीं करते है क्योंकि उनको पता है की Affiliate Marketing से बहुत ही आसानी से ज्यादा पैसा कमाया जा सकता है.
Google Adsense से पैसा कमाने के लिए आपको लाखों में traffic चाहिए और तब जाकर आप मुश्किल से महीने के $1000 डॉलर कमा सकते हो वही Affiliate Marketing से आप कम traffic में भी ज्यादा पैसा कमा सकते हो.
मुझे उम्मीद है आप लोगो को यह तो पता होगा की Affiliate Marketing से भी पैसा कमा सकते है पर बहुत सारे लोग एसे होंगे जिनको यह पता नहीं होगा की Affiliate Blog कैसे बनाये, या फिर Affiliate Marketing करने के लिए blog को किस तरह से बनाना चाहिए.
इसी लिए आज हम आपको यही बताने जा रहे है की Affiliate Blog क्या होता है और किस तरह से बनाए.
Affiliate Blog बनाने के लिए क्या चाहिए?
सबसे पहले जानते है की अगर हमको Affiliate blog बनाना है तो कौन सी बातों का ध्यान रखना चाहिए.
अपनी केटेगरी तय करे – Decide your Niche
Affiliate Blog बनाने से पहले हमारे लिए अपने ब्लॉग की Niche तय करना बहुत ही आवश्यक है क्योंकि इसी के ऊपर हमारी earning होगी. आप जिस भी तरह की प्रोडक्ट को प्रमोट करना चाहते हो उसी के अनुसार आपको अपने Blog की Niche तय करनी होगी ताकि आप आसानी से प्रोडक्ट्स को प्रमोट कर सको.
इसके लिए आप अपनी मर्ज़ी से Niche सिलेक्ट कर सकते हो. मैंने पहले से इस पर एक आर्टिकल लिखा हुआ है Top 10 Profitable Niche जिस पर आप ब्लॉग बना सकते हो.
Domain Name Registration
एक बार आपने तय कर लिया की मुझे इसी Niche पर काम करना है तब आपको बिना अपना समय गवाएं उस Niche से related Domain Buy करना है, हो सके तो .Com वाला ही डोमेन उसे करना चाहिए क्योंकि इसकी Authority ज्यादा होती है.
Domain Choose करते वक्त इस बात का ध्यान जरुर रखे की आप अपने Domain में किसी भी Brand का नाम ना डाले वरना आपको जुर्माना भी भरना पड सकता है. इसके लिए आप हमारा आर्टिकल Best Domain Name कैसे सिलेक्ट करे को जरूर पढ़े.
Domain name के लिए आप Namecheap, Godaddy या फिर BigRock का इस्तेमाल कर सकते हो.
Web Hosting
Domain Book करने के बाद आपका दूसरा काम होता है की आप कोई अच्छी कंपनी की Web Hosting Purchase करे. आप चाहे तो Blogger से भी शुरुआत कर सकते हो पर यदि आप अपने Blog को Business की तरह लेना चाहते हो तो इसके लिए आपको Web Hosting लेनी ही पड़ेगी.
» How to Choose Best Web Hosting in 2022
आप अपने हिसाब से Hosting Buy कर सकते हो, बस आपको ध्यान रखना है की जो भी Hosting आप Purchase करते हो उसका Location आपके Blog के अनुसार होना चाहिए. मेरा मतलब है की यदि आप India को Target करना चाहते तो हो आपको एसी Hosting Company Choose करनी है जिसका Server इंडिया या एशिया में हो.
यदि आप मेरी मानो तो आपको शुरुआत Hostinger Web Hosting से करनी चाहिए. वो बहोत ही cheap और best web hosting है. मै खुद 2 सालों से Hostinger Web Hosting पर ही काम करता हु और मेरे 4 Blog इसी होस्टिंग पर चल रहे है.
Hostinger Web Hosting के बारे में जानकारी के लिए मैंने विस्तार से review में बताया है आप चाहे तो Hostinger Web Hosting Review आर्टिकल को जरूर पढ़े.
Keyword Research
अब आपने अपनी Category तो तय करली है पर अब आपको अपने ब्लॉग के लिए Topic Decide करना होगा जिसके लिए आपको Keyword Research करना पड़ेगा जिसकी मदद से आप अपने आर्टिकल को आसानी से गूगल में रैंक करवा सकते हो.
Keyword Research करने के लिए आप के पास 2 तरीके होते है. या तो आप Free Tools का इस्तेमाल करो या फिर Paid Tools का इस्तेमाल करो. Free Tools में आप बहुत ही कम Keyword Research प्राप्त कर सकते हो पर शुरुआत में आपको Free Tools से भी काम चल जाता है. इसके लिए आप Neil Patel का Ubersuggest Tool का इस्तेमाल कर सकते हो. इसके अलावा Google Keyword Planner भी एक बहुत ही बढ़िया टूल्स है जो गूगल का ही टूल है.
अगर आप बिना Keyword Research के आर्टिकल लिखते आपका आर्टिकल rank नहीं होगा और यदि rank नहीं होगा तो आपको एक भी रुपया नहीं मिलेगा.
How To Choose Keywords
अब यह तो पता चल गया की Keyword Research करना पड़ेगा और कौन से tools की मदद से हम Keyword Research कर सकते है यह भी मालूम हो गया. पर सवाल यह आता है की हम Keyword Research कैसे करेंगे?
इसका जवाब बहुत ही सिंपल है. मान लो की आपने किसी भी टूल में “Affiliate Blog” करके सर्च किया तो उसमे आपको इस keywords का Monthly Search Result 1 लाख मिला और उसके Seo Difficulty 50 या उससे अधिक है तो आप इसे Keyword पर आर्टिकल ह कर कभी भी rank नहीं कर पाओगे. इसके लिए आपको इसे Keywords लेने है जिसका Search Volume ज्यादा हो पर Competition कम हो. यदि आप इसे Keywords को टारगेट कर के आर्टिकल लिखते हो तो आप बहुत ही जल्दी अपने ब्लॉग को rank करवा सकेंगे.
Select WordPress Theme and Plugins
अब आपके पास Hosting और Domain भी है बस अब आपको एसी theme download करनी है जिसकी speed Fast हो और जिस पर आप आसानी से Affiliate Marketing भी कर सको. इसके लिए आप Astra, Neve या Ocean Wp Theme का इस्तेमाल कर सकते हो. यह तीनों Theme Seo Friendly और Fast है.
Theme को install करने के बाद आपको जरुरी plugins Install करने पड़ेंगे. में मेरे आने वाले आर्टिकल में WordPress के लिए कौन से Plugins सबसे ज्यादा जरुरी है उस पर आर्टिकल लिखने वाला हु. फ़िलहाल के लिए में आपको कुछ जरुरी Plugins के नाम बता देता हु.
- Image Optimize
- Rank math/Yoast
- Akisment
- Jetpack
- Classic Editor
- Table of Content
यह कुछ plugins है जिसकी मदद से आपका कम चल जाएगा.
कौन सा Affiliate Programme join करे?
आज पूरी दुनिया में हजारों कंपनियां है जो Affiliate Programme चलती है पर हम सभी को तो join नहीं कर सकते है. पर कुछ कंपनी एसी है जिसकी मदद से आप बहुत सारी companies की product को प्रमोट कर सकते हो.
- ShareAsale
- VCommission
- Cj
यह तीनों एसी कंपनियाँ है जिसकी मदद से आप दूसरी companies की product को प्रमोट कर सकते हो और वो भी ज्यादा commission के साथ. अगर आप इन company के programme को join करते हो तो आपको अलग से दूसरी कंपनी ज्वाइन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी आप यही से Hosting, Domain या किसी भी तरह के Digital products को बेच सकते हो.
Affiliate Blog में कैसे आर्टिकल लिखे?
अब आपके मन में सवाल होगा की किस तरह का आर्टिकल लिखे ताकि हमारा द्वारा दी गई प्रोडक्ट लोग buy करे और हमे पैसा आना शुरू हो जाए.
इसके लिए आपको कुछ प्रोडक्टस का लिस्ट तैयार करके रखना है, इसके बाद आपको खुद उन प्रोडक्ट्स के बारे में अच्छे से जानकारी हासिल करनी है. जब आपके पास उस प्रोडक्ट के बारे में सारी जानकारी आ जाती है तब आपको उस प्रोडक्ट के बारे में Details में आर्टिकल लिखना है जिसमे पूरा review आजा ना चाहिए है जैसे की, इस प्रोडक्ट का क्या फायदा है, नुकसान, price value, आदि.
अब आपने जो भी details में आर्टिकल लिखा है उसमे उस प्रोडक्ट की लिंक को add कर दे. अगर किसी को आपके द्वारा लिखा गया प्रोडक्ट पसंद आता है तो वो इसको जरुर buy करेगा और आपको commission मिल जाएगा.
इस तरह से आप बहुत ही आसानी से प्रोडक्ट को प्रमोट करके पैसा कम सकते हो.
निष्कर्ष – Conclusion
पहले बहार के देश के लोग ही ऑनलाइन सामान खरीदते थे लेकिन पिछले 2-3 सालों से भारत में भी Online Shopping का Craze बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है और यह 2022 में और भी ज्यादा बढ़ ने वाला है. इसी लिए आप आज ही अपना Affiliate Blog बनाए और पैसा कमाना शुरू करे.
मुझे उम्मीद है आपको Affiliate Blog कैसे बनाए ? Product को Promote करके पैसा कमाए आर्टिकल की सारी बातें समज आ गई होगी. अगर अभी भी आपके मन में कोई सवाल है तो कमेंट करके जरुर बताना. साथ ही इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरुर करे ताकि उनको भी Online पैसा कमाने में सहायता मिले.