आज दुनियाभर में बहुत सारे Bloggers है और ज्यादातर लोगो ने अपनी Blogging की शुरुआत Free Blog से की होगी, कई सारे लोग एसे भी होते है जो wordpress hosting for free की तलास करते है ताकि वो भी WordPress Blog बना सके. लेकिन यदि आपको Blog से पैसा कमाना है तो WordPress पर आना ही पड़ेगा. इसी लिए हम आज आपको Hostinger Web Hosting Review in Hindi के बारे में बताने वाले है.
अगर आपको अपने Blog और Website के लिए Fast & Cheap Web Hosting चाहिए तो आप Hostinger की Cheap, Reliable, Budget Web Hosting खरीद सकते है यह best wordpress hosting है. इस Web Hosting के साथ में आपको FREE Domain Name और FREE SSL Ceritificate भी प्रदान करता है.
आप इस Hostinger Review In Hindi को पूरा पढ़े ताकि आप जान सको की Hostinger बाकी सभी web hosting कंपनियों से अलग क्यों है. इस Post में आपके सभी Doubts Clear हो जायेंगे. Hostinger के hostinger hosting coupon भी आते है जिसकी मदद से आप और ज्यादा Discount भी प्राप्त कर सकते हो.
मेरी 4 Website Hostinger की web hosting पर Host है. और मुझे यह best wordpress hosting लगी. इसी ले में आपको Hostinger का Review Hindi में देने वाला हु. यह पहले free wordpress hosting भी provide कराती थी.
फ़िलहाल Hostinger Web Hosting free तो नहीं है पर यह बहुत ही cheap web hosting है. लेकिन जब भी कोई कोई भी नया blogger wordpress में आना चाहता है तो वो free web hosting या cheap web hosting तलास्ता है. Hostinger भारत में सस्ती और फ़ास्ट web hosting देता है. चलिए जानते है hostinger review में इसके बारे में.
Hostinger Web Hosting Review in Hindi
Hostinger की web hosting का प्लान Rs. 59 से शुरू होता है, आप अपनी मर्जी के हिसाब प्लान को choose कर सकते हो. यह एक Hosting और domain प्रोवाइडर Hosting Company है जो आपको Cheap Web Hosting, Cloud Hosting, VPS Hosting, Cheap WordPress Hosting और Email Hosting आदि Services प्रोवाइड करवाती है. इसके अलावा यह आपको FREE Domain & FREE SSL Certificate भी देता है.
- Blogging किस भाषा में करे? Hindi vs English
- Affiliate Marketing क्या है? 2021 में Affiliate Marketing कैसे करे
चलिए जानते है Hostinger Web Hosting के Feature के बारे में.
Hostinger Web Hosting Features in Hindi
Free Domain
hostinger web hosting को ज्वाइन करने पर आपको Free Domain दिया जाता है. पर इसके लिए आपको कम से कम 1 साल का प्लान लेना पड़ता है. आपको 1 month वाली web hosting में फ्री domain नहीं मिलता है. एक और बात की आपको इसकी wordpress hosting या फिर web hosting में premium या business प्लान लेना होगा. तभी आपको Free Domain मिलेगा.
Free SSL
यह बात आपको पता ही होगी की Google अब Https वाली Website को ही अपनाता है, आपको blogger में तो free ssl certificate की जरुरत नहीं पड़ती है पर जब आप WordPress में आते हो तो आपको ssl certificate की जरूरत पड़ती है. आपको इसको Buy करना पड़ता है पर Hostinger आपको web hosting खरीदने पर free ssl certificate भी देता है.
Uptime
Hostinger in Hindi up to 99.9% के uptime की guarantee देता है और वो सही भी है. क्यूंकि में खुद इसके server पर 4 website चला रहा हु और मुझे कभी भी website down की दिक्कत नहीं आई है.
Website Backup
अगर आप एक ब्लॉगर हो तो आपको पता ही होगा की Website Backup कितना जरुरी है हमारे लिए. आज सभी Web Hosting में आपको फ्री Website Backup नहीं दिया जाता है पर hostinger में आपको Website Backup की सुविधा भी मिलती है.
Multiple Website Installation
Hostinger की सबसे खास बात तो यह है की आप एक बार Web Hosting को खरीदकर इसमें 100 website को install कर सकते हो इसके लिए आपको कोई भी अलग से पैसा नहीं देना पड़ेगा. हालांकि आप एक ही server पर इतनी सारी website को run करेंगे तो आपका server crash हो जाएगा.
Free Migration
जो भी लोग नए है उनको अपने blog को wordpress के साथ migrate करने में काफी समस्या रहती है, यदि आप किसी से हेल्प मांगते हो तो आप से बहुत सारा पैसा मांगते है. इसे में hostinger आपको Free Migration देता है जिसकी मदद से आप आसानी से फ्री में अपने ब्लॉग को migrate कर सकते हो.
»Flyout Kya hai ? | How to earn money with Flyout
Unlimited SSD Storage
Web Hosting में दो तरह के storage आते है. HHD Storage और SSD Storage SSD storage बहुत ही ज्यादा fast होता है. Hostinger में आपको Unlimited SSD Storage मिलता है जिसके कार आपको Storage को लेकर फिकर करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
Email Accounts
Hostinger Web Hosting Review in Hindi में आप Free में 100 email accounts बना सकते हो. यह email आपके blog को और भी ज्यादा professional बनाता है.
Unlimited Bandwidth
Hostinger की web hosting में आपको Unlimited Bandwidth मिलता है, जिसके कारन यदि आपकी साईट पर बहुत ही ज्यादा real time traffic आ जाता है तो भी आपकी साईट down नहीं होगी.
Hostinger Customer Support
किसी भी नए blogger के लिए customer support बहुत ही जरुरी होता है क्यूंकि शुरुआत में आपको बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता. एसा मेरे साथ भी हुआ था तब hostinger की team ने मुझे बहुत ही help की थी. इसी वजह से मुझे hostinger की web hosting ज्यादा पसंद है. इसमें आपको 24/7 customer support मिलता है.
इसमें आपको हर तरह के articles मिल जाते है, यदि article की मदद से आपका problem Solve नहीं होता है तो यह आपको Chat के द्वारा भी मदद करते है और इसके साथ साथ आप उनको ईमेल करके भी मदद मांग सकते हो. यह आपको तुरंत ही जवाब देते है.
Hostinger Web Hosting Plans
चलिए अब नजर डालते है hostinger की web hosting के plans पर. जिससे आप समज सको की किस तरह के plans Hostinger Web Hosting in Hindi में मौजूद है.
Shared Web Hosting
Hostinger in Hindi आपको Shared Web Hosting बहुत ही Cheap Rate में प्रोवाइड करवाती है. अगर हम इसके Features की बात करे तो इस Shared Web Hosting के साथ आपको FREE Domain & FREE SSL Certificate मिलता है जो कोई अन्य Hosting Company प्रोवाइड नहीं करवाती है.
Hostinger की Shared Hosting में आपको तीन अलग-अलग प्लान मिलते है जो आप image में देख सकते हो.
Cloud Hosting
Cloud Hosting एक प्रकार की Web Hosting ही है जो Traffic और Load को संतुलित करने के लिए और वेबसाइट के UpTime को बढ़ाने के लिए अलग-अलग Server का प्रयोग करती है. जब आप Web Hosting को Buy करते है तो उसमे आपको Only एक Server मिलता है, लेकिन Cloud Hosting में आपको Multiple Severs मिलते है. यह ज्यादा Traffic वाली site के लिए है.
इसमें आपको Faster, Stronger & Dedicated Server, 99.9% Uptime Guarantee, Powerful H Panel,30-day money-back guarantee, Integrated Caching, Top-level Data Backups और 3x More Speed आदि Features आपको इसमें मिलेंगे.
Cloud Hosting महंगी होती है. आप इसके प्लान इस इमेज में देख सकते हो.
WordPress Hosting
Hostinger आपको एक Cheap WordPress Hosting प्रोवाइड करवाती है, यह एक तरह Shared Hosting ही है. यह share Web Hosting का ही दूसरा नाम है. बस इसमें आपको WordPress के लिए कुछ features ज्यादा मिलता है. बाकी इसकी Price Shared Web Hosting के बराबर ही है.
WordPress Hosting के Feature और plan को आप इस image से देख सकते हो.
VPS Hosting
VPS का पूरा नाम Virtual Private Server है. यह भी Shared Hosting ही है लेकिन इसमें Shared Web Hosting की तुलना में आपको ज्यादा आजादी प्राप्त होती है. मतलब की इसमें आपको एक Server का हिस्सा दिया जाता है.
इसको इस तरह से समजो की आपको एक Building के अंदर खुद का मकान दे दिया गया है जिसमे आप जो चाहे कर सकते हो. VPS Hosting भी ठीक इसी तरह से काम करता है. आप इसके plans को यहाँ से देख सकते हो.
Hostinger Web Hosting Pros in Hindi – Hostinger Web Hosting का फायदा
- Hostinger की web hosting लेने पर आपको Free का SSL और Free का Domain मिलता है.
- इसमें आपको 24/7/365 Chat Support मिलता है.
- Hostinger की Hpanel User-Friendly है.
- यह पूरी तरह से WordPress Optimized है. इसके कारन Beginners भी इसको आसानी से समज सकते है.
- इसमें आपको PHP का 7th version मिलता है जो update होता रहता है.
- आपको free में Cloudflare protraction मिलता है.
- इसमें आपको 1 महीने के Money Back Guarantee दी जाती है.
- यह आपको Free Website Migration देता है.
- आप इसमें 100 website को Install कर सकते हो.
- आप Free में 100 email accounts बना सकते हो.
Hostinger Web Hosting Cons in Hindi – Hostinger Web Hosting का नुकसान
- Hostinger Web Hosting के सभी plans में आपको Daily Backup की सुविधा नहीं दी जाती है.
- आपको किसी भी तरह का Scanner provide नहीं होता है.
- ssl certificate को कैसे install करे इसकी guide नहीं दी गई है.
Final Review
आपने Hostinger web hosting review in hindi को पूरा पढ़ा है तो आप समज गए होगे की क्या यह best wordpress hosting है. अगर आप मेरी राय जानना चाहोगे तो में इस पर पहले सी ही 4 website चला रहा हु और मुझे कोई भी दिक्कत नहीं आई है. तो मेरे हिसाब से तो यह best wordpress hosting है. अगर आप cheap web hosting की तलास कर रहे थे तो यह cheap wordpress hosting है और काफी अच्छी भी है.
अगर आपको WordPress का बिलकुल भी experience नहीं है तो Hostinger आपके लिए बेहतर विकल्प है क्यूंकि यह New Bloggers के लिए best wordpress hosting है. इसमें आप सस्ते प्लान लेकर wordpress को सिख सकते हो. यदि आपको कोई दिक्कत आती है तो आप 1 महीने के अंदर पैसा वापिस ले सकते हो.
अगर आपको Hostinger की Offer के अलावा Additaiona Discount चाहिए तो यहाँ से Buy कर सकते हो. एसा करने पर मुझे कुछ commission मिलेगा और आपको ज्यादा Discount मिलेगा :
Click Here to Get Extra Discount
यह भी पढ़े:-
तो अगर आप Cheap wordpress hosting की तलास कर रहे हो तो यह बिलकुल सही है. यदि आपके पास बहुत ही ज्यादा traffic आता है तो बेशक आप दूसरी company की hosting को try कर सकते हो. लेकिन कम traffic वाली website के लिए यह बहुत ही best wordpress hosting है.
अब आप अपने हिसाब से तय कर सकते हो की आपको Hostinger की Web Hosting buy करनी है या नहीं. उम्मीद है आपको Hostinger Web Hosting Review in Hindi आर्टिकल अच्छा लगा होगा. कृपया इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करना.