Shareasale Affiliate से पैसे कैसे कमाए?, Shareasale Affiliate Marketplace से पैसे कैसे कमाए?, ShareAsale Affiliate Program in Hindi, ShareASale Review 2022
Affiliate Marketing के अंदर आपको हजारों की संख्या में Affiliate Marketing Companies मिल जाती है उन्ही में से एक है Shareasale Affiliate. अगर आप एक Hindi blogger हो और Indian traffic के साथ पैसा कमाना चाहते हो तो यह एक अच्छी affiliate marketing companies India है.
हमने हमारे पिछले आर्टिकल में आपको Commission Junction Affiliate के बारे में बताया था जो की एक बहुत ही Best Affiliate Program है. आप इस पोस्ट को भी जरुर पढ़े. आज हम आपको Shareasale क्या है और इस से पैसे कैसे कमाए, How to Earn Money with ShareASale Affiliate Marketing, ShareASale Review in Hindi के बारे में विस्तार से बताने वाले है.
जैसा की मई हर एक पोस्ट में बात करता हु की किसी भी चीज से पैसा कमाने के लिए इसको जानना बेहद ही जरुरी है तभी आपको समज में आएगा की affiliate marketing se paise kaise kamaye. इसी लिए हम Shareasale Affiliate Review में आगे बढ़ने से पहले जानते है की Shareasale क्या है और कब इसकी शुरुआत हुई थी. इसके बाद ही आपको यह समझने में आसानी होगी की Shareasale पर affiliate marketing kaise kare.
Shareasale क्या है?
Shareasale एक affiliate marketing platform है जिसकी शुरुआत सन 2000 में हुई थी. यह एक बहुत ही Popular Affiliate Company है जिसका Marketplace बहुत ही ब्रॉंड है जिस पर लगभग 5000+ affiliate merchant उपलब्ध है. जिसके कारन आप किसी भी Affiliate Products को प्रोमोट करके पैसा कमा सकते हो.
Shareasale Affiliate में आगे बढ़ने से पहले आपको यह 4 Steps समझना होगा.
Merchants:- Merchants का मतलब business owners से है. जो अपना affiliate program setup करके इसके affiliates program join करके ShareASale के product की sales को और बढ़ाते है और बदले में उनका business fixed commission earn करता है.
Affiliate marketers: जो भी लोग Affiliate Program के साथ जुड़कर उसकी products को blog, PPC और other methods से promote करते है, उनको Affiliate marketers कहा जाता है. यहाँ से आप paid per click affiliate programs के बारे में जान सकते हो.
Affiliate Software: ShareASale, ClickBank, CJ जैसे और affiliate program जिस पर host किये जाते है, उसको Affiliate Software कहते है. ShareASale एक affiliate software है.
Affiliate Marketplace: Marketplace एक एसी जगह है जहाँ पर आपको एक ही जगह पर सारे Merchants मिल जाते है जिसके कारन आप एक ही जगह पर अपनी मनपसंद प्रोडक्ट्स को प्रोमोट कर सकते है.
यह भी पढ़े:-
- Ezoic क्या है और इससे Adsense की earning क्यों बढती है?
- Flyout Kya hai ? How to earn money with Flyout
ज्यादातर Affiliate Marketplace लगभग एक ही तरह से काम करता है फिर चाहे वो Clickbank हो या Commission Junction. अब आपको पता चल गया होगा की Shareasale क्या है. अब देखते की Shareasale Affiliate क्या है और यह किस तरह से काम करता है. कौन इसको ज्वाइन कर सकता है?
What are the Sign Up Requirements for Shareasale Affiliate?
Shareasale Affiliate से जुड़े बहुत सारे सवाल आपके मन में होंगे उनमें से सबसे पहला सवाल यह है की Shareasale Affiliate Program को join करने के लिए क्या Requirements है? इसकी सबसे पहली Requirements यह है की आपके पास एक blog या website होना अनिवार्य है और उसमे अच्छा traffic भी होना चाहिए. बिना blog या website आप Shareasale Affiliate program को ज्वाइन नहीं कर सकते हो.
दूसरा सवाल यह है की Shareasale Affiliate कितने traffic वाले blog को approval देता है? इसके लिए कोई भी Minimum Traffic Requirements नहीं है पर फिर भी आपके ब्लॉग पर कम से कम 10,000/Month visitors होने चाहिए क्यूंकि इससे कम visitors में आप sale करने में असमर्थ रहेंगे और आपका अकाउंट disable कर दिया जायेगा.
क्या हम सभी website पर इसकी products को प्रोमोट कर सकते है? जी हाँ, बिलकुल कर सकते हो पर आपको सभी Website को Shareasale Affiliate में add करना होगा जैसा की हम Google Adsnese में करते है.
Shareasale Affiliate की Payments Terms कैसी है? यहाँ पर Net 30 Days के हिसाब से payment दिया जाता है. मतलब की आप January में इसके Minimum payment तक पहुँचते हो तो February की 20 तारीख को आपको पैसा मिलता है.
इसका minimum payout कितना है? Shareasale आपको $50 होने के बाद ही payment करता है. इसके लिए आपको पहले इतनी राशि को जमा करना होगा.
Shareasale Affiliate में किस तरह से हमको Payment मिलता है? यहाँ पर आपको payment के लिए 3 Options मिलते है.
- Direct Deposits
- Mailed Check
- Payoneer
आप अपनी मर्झी के हिसाब से किसी भी Methods को choose करके पैसा मंगवा सकते हो.
क्या ShareAsale Affiliate Free है? yes, ShareAsale Marketplace को ज्वाइन करना बिलकुल free है. आप निचे दी गई लिंक से Shareasale Affiliate को Join कर सकते हो.
ShareAsale Affiliate Program Sign Up
यहाँ पर में आपको यह नहीं बता रहा हु की आप किस तरह से Shareasale Marketplace को ज्वाइन कर सकते हो. यह बहुत ही आसान है, अगर आप ने दूसरे Affiliate Programs को join किया हुआ है तो आप इसको भी इसी तरह से join कर सकते हो बस आप को उनके सवाल के जवाब देते जाना है और 2 मिनट में आप Successfully Signup कर लेंगे.
अगर आपको फिर भी दिक्कत आती है तो आप Shareasale की Sign Up गाइड को follow करके इसको join कर सकते हो. यह Shareasale Affiliate का official blog है. आप यहाँ से इसको पढ़ सकते हो How To Sign Up as an Affiliate इस tutorial की मदद से कोई भी बहुत ही आसानी से ShareAsale Affiliate Program पर Sign Up कर सकता है.
Shareasale Affiliate Review in Hindi
चलिए अब देखते है की Shareasale Marketplace के साथ जुड़ने से हमको कोई फायदा होता है या नुकसान होता है.
Shareasale Affiliate के फायदे – Advantages of Shareasale Affiliate
- ShareAsale के Marketplace को Join करना बहुत ही आसान है.
- इसका Marketplace बहुत ही बढ़िया है और इसमें 5000 से भी ज्यादा Merchants जुड़े हुए है जिसके कारन आप आपकी किसी भी Blog Niche को monetize कर सकते हो.
- इसका Interface बहुत ही आसान है.
- आपको High Commission मिलता है.
- आप अपनी पसंद के हिसाब से किसी भी तरह के Affiliate Program की तलास कर सकते हो.
- ShareAsale पर आपको pay-per-call functionality के साथ-साथ two-tier programs भी मिलते है जो आपकी Income को बढाने में मददगार साबित होता है.
- यहाँ पर आपको product banner creator का tool मिलता है जिसमे आप अपने हिसाब से banner add बना सकते हो.
- इसकी एक बात बहुत ही अच्छी है की यहाँ पर आपको Monthly Payment दिया जाता है.
- इस Affiliate प्रोग्राम में आपको Quick Support मिलता है जिसके कारन आप अपने किस भी Questions का Solution प्राप्त कर सकते हो.
Shareasale Affiliate Program के नुकसान – Advantages of Shareasale Affiliate
- इसको ज्वाइन करने के लिए आप के पास Blog या Website होना Compulsory है.
- Payment के लिए Paypal का option नहीं है.
- इसका Approval Process में बहुत ही ज्यादा टाइम लेता है.
Conclusion on Shareasale Affiliate
उम्मीद है आपको ShareAsale Affiliate क्या है और यह किस तरह से काम करता है यह समझ में आ गया होगा. अगर आप Affiliate marketing किस तरह से करे ? यह जानना चाहते हो तो हमारे ब्लॉग को जरुर follow करे क्यूंकि यहाँ पर आपको हर तरह के Affiliate Programs के बारे में विस्तार से जानकारी बताई जाती है.
Shareasale Affiliate से पैसे कैसे कमाए? | ShareASale Review 2022 आर्टिकल पसंद आया है तो इसको शेयर करना मत भूले. यदि कोई सवाल है तो कमेंट में जरुर बताए.