Skip to content

12 Best Pay Per Click Affiliate Programs in Hindi – 2022

12 Best Pay Per Click Affiliate Programs in Hindi

 Best Pay Per Click Affiliate Programs in Hindi , Which is the best pay per click site for affiliate marketing?, Top Pay Per Click Affiliate Programs in 2022

अगर आप भी Per Click Affiliate Programs से पैसे कमाने चाहते हो तो आज हम आपको Best Pay Per Click Affiliate Programs in Hindi के बारे में बताने वाले है. जिसकी मदद से आप भी Affiliate Marketing से पैसे कमा सकते हो.

अगर आप के दिमाग में भी सवाल है की affiliate marketing se paise kaise kamaye तो में आपको बतादू की आज 2021 में सभी Blog Niche पर आपको Affiliate Programs मिल जाते है पर शुरुआत में नए bloggers के लिए काफी मुश्किल काम होता है पैसे कमाना.

अगर आपको Affiliate Marketing से पैसा कमाना है तो आपको समझना होगा की affiliate marketing kya hai इसके लिए आप चाहे तो affiliate marketing course in hindi को buy कर सकते हो पर अगर आप अलग-अलग तरह की tips and tricks को try करते रहते हो तो आपको किसी भी तरह के affiliate marketing course को खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

अगर हम बात करे तो आज ज्यादातर blogger खास करके Hindi Blogger Adsense पर ही depend करते है और कई सारे एसे bloggers है जिनको Adsense का approval नहीं मिलता है तो दूसरे Ads Network के साथ जुड़ते है. इसी लिए हम इसका फायदा उठा सकते है. आपको बस Pay Per Click Affiliate Programs के साथ जुड़ना है और इसको प्रोमोट करना है.

दूसरे Affiliate Programs की तुलना मे आप बहुत ही आसानी से इस तरह के ad network को प्रोमोट कर सकते हो और आपका conversation rate भी इसमें काफी high रहेगा जिसके कारन आप बिना adsense पैसा कमा सकते हो. इसी लिए में आपको कहता हु की आपको Affiliate Marketing जरुर करना चाहिए. इसके फायदे के बारे में जानने किए लिए यह पढ़े Why Affiliate Marketing Worth It? 2022 .

Top Pay Per Click Affiliate Programs In 2022 (Hindi)

1. Media.Net Affiliate Program

12 Best Pay Per Click Affiliate Programs in Hindi

Yahoo और Bing द्वारा चलाया जाने वाला यह Ads Network दुनिया में काफी लोकप्रिय है. इसका नंबर Adsense के बाद दूसरे नंबर पर आता है.

Media.Net Affiliate Program को ज्वाइन करने के लिए आपके पास एक अच्छा English Blog होना चाहिए जिसमे अच्छा traffic जरुरी है. क्यूंकि Media.Net सिर्फ English Blogger को ही ads run करने की अनुमति देता है इसी लिए आपको इसके affiliate program के साथ जुड़ना है तो आप के पास एक english blog का होना जरुरी है.

Media.Net बहुत ही ज्यादा popular है इसी के कारन आप इस Pay Per Click Affiliate Programs के साथ जुड़कर अच्छा पैसा earn कर सकते हो.

2. Ezoic Affiliate Program

12 Best Pay Per Click Affiliate Programs in Hindi

Ezoic एक Google certified ad network partner है जिसके माध्यम से आप अपने वेबसाइट के revenue को बढ़ा सकते है. Ezoic Digital Publishers, Content Creators और Brands के लिए एक End-to-end Platform है. यह प्रत्येक Publishers को अपने Advertisements, Content, Layout आदि के लिए Automated Website की Intelligence जानकारी प्रदान करता है.

Ezoic Affiliate Program एक बहुत ही अच्छा Pay Per Click Affiliate Programs है जो Google Adsense के साथ काम करके उसकी CPC को बढाता है. इसके लिए आप बहुत ही आसानी से Ezoic को Refer कर सकते हो. Ezoic के साथ जुड़ने के लिए आपके ब्लॉग पर महीने के 10000 से ज्यादा Organic Traffic होना चाहिए तभी आपको इसका approval मिल सकता है. इसका Minimum payout $20 है.

Ezoic के बारे में आप विस्तार से जानना चाहते हो की Ezoic क्या है और किस तरह से काम करता है तो आप हमारा आर्टिकल Ezoic Review in Hindi को जरुर पढ़े.

3. Mediavine Affiliate Program

12 Best Pay Per Click Affiliate Programs in Hindi

Mediavine Affiliate Program के साथ जुड़कर आप अच्छा पैसा कमा सकते हो. इसमें आपको बहुत ही कम competition मिलती है और revenue ज्यादा मिलता है. इसका मतलब यह नहीं की दूसरे Pay Per Click Affiliate Programs बेकार है. सभी programs अच्छे ही है लेकिन इसमें आपको ज्यादा कमाई करने का मौका मिलता है.

एसा इस लिए क्यूंकि जहाँ दूसरे paid per click affiliate programs को ज्वाइन करने के लिए बहुत कम traffic की जरूरत होती थी जिसके कारन बहुत सारे लोग आपके साथ compete कर सकते है लेकिन यहाँ पर आपको इसका अप्रूवल लेने के लिए कम से कम महीने का 100,000 traffic चाहिए जो हर कोई नहीं ला सकता है. इसी वजह से यदि आपके पास ज्यादा traffic है तो अप बहुत ही ज्यादा पैसा कमा सकते हो.

Mediavine Affiliate के साथ जुड़कर आप 50000 महीने के traffic के साथ बहुत ही आसानी से $1500 हर महीने कमा सकते हो. मेरे हिसाब एक blogger के लिए यह बहुत ही अच्छी इनकम होती है.

4. Skimlinks Affiliate Program

12 Best Pay Per Click Affiliate Programs in Hindi

skimlinks एक बहुत ही पुराना Pay Per Click Affiliate Programs है. जो आपको per click के हिसाब से पैसा देता है. इस affiliate programs को कोई भी ज्वाइन कर सकता है मतलब की यहाँ पर किसी भी तरह के monthly visitors की लिमिट नहीं है.

Skimlinks Affiliate Program में आपको आपके द्वारा जितने भी sign up होते है उन सभी की 1 साल की earning का 25 प्रतिसद दिया जाता है. इस तरह से आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो.

5. PropellerAds Affiliate Program

12 Best Pay Per Click Affiliate Programs in Hindi

PropellerAds को Google Adsense का एक बहुत ही बड़ा competitor माना जाता है. पिछले कुछ सालों में इसकी popularity काफी बढ़ चुकी है. एसे में आप PropellerAds Affiliate Program को ज्वाइन करके आसानी से पैसा कमा सकते हो. इसके लिए आपको कोई खास affords लगाने की जरूरत नहीं पड़ने वाली है क्यूंकि PropellerAds को सभी लोग जानते है.

यहाँ पर आपको हर Thursday को payment मिलता है जबकि इसका minimum payout सिर्फ $5 ही है. आपकी referral link से जितने भी लोग PropellerAds को ज्वाइन करते है उन सभी की कमाई का 5% कमीशन आपको मिलता है वो भी Lifetime के लिए. तो अगर आप Affiliate Marketing में नए हो तो PropellerAds एक बहुत ही बेस्ट Pay Per Click Affiliate Programs है आपके लिए.

6. Infolinks Affiliate Program

12 Best Pay Per Click Affiliate Programs in Hindi

Infolinks आपके Text के ऊपर एड्स की लिंक Show करवाती है, जिसेसे यूजर को कोई दिक्कत नहीं होती और Text पर क्लिक करने पर पैसे देती है. Infolinks 5 तरह के एड्स शो करती है, In Text, Infold, Intag, Infarme और Inscreen इनमें से किसी भी टाइप के Ads अपने ब्लॉग पर दिखा सकते है. यह भी बहुत ही अच्छा Adsense का Alternative है. यह किसी भी नए ब्लॉगर को तुरंत ही Approval दे देता है.

Infolinks Affiliate Program को कोई भी ज्वाइन कर सकता है इसके लिए कोई भी ट्रैफिक requirement नहीं है. इसका minimum payout $50 है.

7. RevenueHits Affiliate Program

12 Best Pay Per Click Affiliate Programs in Hindi

RevenueHits Affiliate Program को भी हर कोई join कर सकता है. यहाँ पर आपको हर एक signup पर 12 महीने की total कमाई के 10 प्रतिसद कमीशन दिया जाता है. तो यह भी Best Pay Per Click Affiliate Programs है.

यहाँ पर आपको Dating, Mobile, Shopping, Coupons, Travel, Entertainment, Gaming, Software और Lead Generation जैसी अलग-अलग Industry मिलती है जिसके कारन आपका revenue बढ़ सकता है.

8. Adblade Affiliate Program

12 Best Pay Per Click Affiliate Programs in Hindi

Adblade Affiliate Program में किसी भी तरह के traffic की requirement नहीं है पर यहाँ आपको सिर्फ payment के लिए सिर्फ Paypal का ही option मिलता है जिसको आप $100 पूरा होने के बाद paypal account में ट्रान्सफर करवा सकते हो. अगर आपको Wire Transfer के through payment चाहिए तो आपके पास $250 होना जरुरी है इसके बिना आपको ट्रान्सफर नहीं मिल सकता है.

इसका Payout ज्यादा है पर 3 लाख से भी ज्यादा blogger Adblad के साथ जुड़े हुए है.

9. OutBrain Affiliate Program

12 Best Pay Per Click Affiliate Programs in Hindi

Outbrain भी एक ad network कंपनी है जो आपको Pay Per Click के पैसे तो देता ही है साथ ही आपको Sponsor post दिलाने में भी मददगार साबित होता है. यह एक अच्छा Pay Per Click Affiliate Programs है.

Outbrain को ज्वाइन करने के लिए आपके पास बहुत ही तगड़ा traffic चाहिए, मतलब की महीने के 3 लाख या उससे ज्यादा traffic चाहिए. बेशक OutBrain Affiliate Program में बहुत ही ज्यादा कमाई है पर अफ़सोस हर कोई इसको ज्वाइन नहीं कर सकता है.

10. Taboola Affiliate Program

12 Best Pay Per Click Affiliate Programs in Hindi

Taboola एक बहुत ही बड़ा Ad Network है जो आपको Sponsor Content और Sponsor Video के मध्यम से पैसा कमाने की अनुमति देता है पर इसको ज्वाइन करने के लिए आपके पास महीने का 1 लाख से ज्यादा traffic चाहिए है. अगर आपको इसका अप्रूवल मिल जाता है तो taboola एक बहुत ही बढ़िया Pay Per Click Affiliate Programs साबित हो सकता है.

यह आपको Paypal में payment नहीं देता है इसके लिए आपके payoneer account होना जरुरी है. इसके बिना आप पैसा नहीं ले सकते हो.

11. Adsterra Affiliate Program

12 Best Pay Per Click Affiliate Programs in Hindi

Adsterra Affiliate Program को ज्वाइन करके आप आपकी referral link से जितने भी लोगो को join करवाते हो उन सभी की earning का 5% commission आपको मिलता है वो भी लाइफटाइम के लिए.

Adsterra को भी आप एक अच्छा Adsense Alternative मान सकते हो, यहाँ पर भी आपको लगभग Adsense के जितना ही CPC मिल जाता है. आज जिस तरह से Adsense नए ब्लॉग को रिजेक्ट करता है ऐसे में आप बहुत ही आसानी से Adsterra को refer कर सकते हो और आपका Conversation Rate भी high रहेगा जिसके कारन आपकी कमाई भी ज्यादा होगी. इसी लिए यह एक बेस्ट
Pay Per Click Affiliate Programs है.

12. Bidvertiser Affiliate Program

12 Best Pay Per Click Affiliate Programs in Hindi

Bidvertiser एक बहुत ही पुरानी कंपनी है जिसमे आपको Display Ads, Banner Ads जैसे अलग तरह के एड्स मिलते है. यहाँ पर हर किसी को अप्रूवल मिल जाता है और इसको adsense के साथ भी इस्तेमाल कर सकते है. इसी ले आप बहुत ही आसानी से Bidvertiser Affiliate Program को ज्वाइन करके इसको प्रमोट कर सकते हो.

मेरे हिसाब से यह भी एक अच्छा Pay Per Click Affiliate Programs है. इसका Minimum Payout $10 है.

Conclusion on 12 Best Pay Per Click Affiliate Programs in Hindi (2022)

तो यह थे कुछ बेहतरीन Pay Per Click Affiliate Programs जिसके साथ जुड़कर आप बहुत ही अच्छा पैसा कमा सकते हो. अगर आप अच्छी तरह से Blogging करते हो तो आपको यहाँ पर बहुत सारे तरीके मिलते है कमाई करने के लिए. हमने आपको पहले भी highest paying affiliate program in india के बारे में भी विस्तार से बताया है आप उन सारे Affiliate Programs को ज्वाइन करके भी अच्छा पैसा कमा सकते हो.

उम्मीद है आपको 12 Best Pay Per Click Affiliate Programs in Hindi आर्टिकल पसंद आया होगा. Please इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे.

 

12 Best Pay Per Click Affiliate Programs in Hindi - 2022
Bhavesh Patel
 | Website

मेरा नाम है Bhavesh Patel. में इस ब्लॉग का संस्थापक हु. इस ब्लॉग पर आपको Internet और Blog से किस तरह से पैसा कमाया जा सकता है इसके बारे में Genuine जानकारी मिलेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *