Skip to content

Google Adsense के बिना Blog से पैसा कैसे कमाए ? जाने 6 तरीके

Google Adsense के बिना Blog से पैसा कैसे कमाए ? जाने 6 तरीके

सभी लोग अपने ब्लॉग से पैसा कमाना चाहते है. ज्यादातर नए Blogger के मन में यही सवाल होता है की Google Adsense के बिना Blog से पैसा कैसे कमाए ? या फिर क्या Bloggers Google AdSense के बिना पैसे कमा सकते है?. यह सवाल उन लोगो के मन में ज्यादा आता है जीन लोगो को Adsense का approval नहीं मिलता है. क्यूंकि आजकल Adsense का approval लेना बहुत ही ज्यादा मुश्किल हो गया है.

कुछ लोग ऐसे होते है जिनके पास Adsense का अप्रूवल तो होता है पर वे लोग अपनी कमाई से खुश नहीं होते है, क्यूंकि India में Google Adsense बहुत ही कम CPC देता है. ऐसे में यह लोग भी Google Adsense के बिना blog से पैसे कमाने के तरीके Find करते है. इसी लिए आज के आर्टिकल में आपको Google Adsense के बिना Blog से पैसा कैसे कमाए ? इसके बारे में विस्तार से जानकारी मिलने वाली है.

Adsense अपने ब्लॉग से पैसा कमाने का best तरीका है, जिसका इस्तेमाल करके आप अच्छा पैसा कमा सकते हो, पर google adsense privacy policy requirements ठीक तरह से मालूम ना होने की वजह से आपको अच्छा CPC नहीं मिलता या फिर आपका AdSense account banned हो जाता है.

Google Adsense के बिना पैसा कैसे कमाए ?

अगर आप के मन में भी यह सवाल है की Google Adsense के बिना Blog से पैसा कैसे कमाए ? तो हम इसी के बारे में बात करने जा रहे है. आपको Internet पर बहुत सारे तरीके मिल जाते है जो यह दावा करते है की आप इसकी मदद से Google Adsense के बिना भी Blog से पैसा कमा सकते हो. पर ज्यादातर लोग आपसे फ्रॉड करते है जिनके कारण आप निराश हो जाते है और आपका समय भी बर्बाद होता है.

इसी लिए हम यहाँ पर Google Adsense के बिना कैसे पैसा कमा सकते है इसके बारे में जानने वाले है.

1. Affiliate Marketing

Affiliate Marketing ही वो तरीका है जिसे बड़े-बड़े ब्लॉगर लाखों की संख्या में हर महीने पैसा कमा रहे है. ज्यादातर बड़े bloggers की income का यही main source होता है. अगर आप को नहीं पता है की Affiliate Marketing क्या है और इससे कैसे पैसा कमाए तो हमारा आर्टिकल जरुर पढ़े. इसमें विस्तार से बताया गया है.

Affiliate Marketing में आपको बहुत सारे तरीके मिल जाते है जिसके तहत आप अपने ब्लॉग से अच्छा पैसा कमा सकते हो. इसके लिए आप हमारा आर्टिकल Top 10 Profitable Niche पढ़ सकते हो. इस आर्टिकल की मदद से आप बहुत ही अच्छे Affiliate Marketing Programs को ज्वाइन कर सकते हो.

Affiliate Marketing के लिए आप Amazon, Flipkart के अलावा बहुत सारे Platform को ज्वाइन कर सकते हो. आपको अपनी पसंद के हिसाब से किसी भी प्रोग्राम को join करना है.

»12 High paying Affiliate programs in India (in Hindi)

2. Media.Net

यह Google Adsense का सबसे बड़ा Alternative है जिसका CPC Google Adsense से भी ज्यादा होता है. यह भी एक CPC base Ads Network है. इसका Approval लेना थोडा मुश्किल है. इसके लिए आपके ब्लॉग पर अच्छा traffic होना चाहिए और आपका ब्लॉग English Language में होना चाहिए. क्यूंकि यह Hindi को support नहीं करता है. यह Yahoo का network है.

3. Infolinks

Infolinks आपके Text के ऊपर एड्स की लिंक Show करवाती है, जिसेसे यूजर को कोई दिक्कत नहीं होती और Text पर क्लिक करने पर पैसे देती है. Infolinks 5 तरह के एड्स शो करती है, In Text, Infold, Intag, Infarme और Inscreen इनमे से किसी भी टाइप के Ads अपने ब्लॉग पर दिखा सकते है. यह भी बहुत ही अच्छा Adsense का Alternative है. यह किसी भी नए ब्लॉगर को तुरंत ही Approval दे देता है.

4. Online Selling Service

अगर आपके पास किसी भी चीज का अच्छा knowledge है तो आपको Adsense की जरूरत ही नहीं पड़ेगी. आपको बस थोडा बहुत traffic लाना है और आपकी earning शुरू हो जाएगी. लेकिन आप यह काम किस तरह से करेंगे?

इसके लिए आपको जीसी भी field में knowledge है उससे related पोस्ट अपने ब्लॉग में डालनी है, बाद में आप उसी चीज से लोगो की मदद करने के लिए charge ले सकते हो. अगर आपके पास Coding को Coding की अच्छी जानकारी है तो आप अपने ब्लॉग पर coding से related article पब्लिश करो. बाद में आप अपना खुद का banner बनाकर अपने ब्लॉग के header और sidebar में कुछ किमंत लिख कर डाल सकते हो. जिस किसी को भी नइ Website बनवानी है, वो आपका Contact जरुर करेगा. इस तरह से आप अपने काम से पैसा कमा सकते हो.

5. URL Shortener

आपको अगर अपने ब्लॉग से या बिना ब्लॉग से भी पैसा कमाना है तो URL Shortener बहुत ही बढ़िया तरीका है. अगर आप इससे ज्यादा पैसा कमाना चाहते हो तो आपको Downloading Site बनानी होगी जैसे की Movies Download, Game Download, Apps Download etc. आप Adf.ly, Shorte.st, BC.VC, LinkShrink, Adfoc.us जैसी website के साथ जुड़ सकते हो. यह सभी website की मदद से आपको अपने किसी भी लिंक को Short करके Social Media और अपने Downloading blog पर डालना है. इसमें आपको 1000 क्लिक पर 5$ से लेकर 20$ तक मिलता है.

6. Apps Refer

यह भी एक अच्छा तरीका है ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए. अगर आपके पास ब्लॉग है तो आपको इसमें कोई भी रेफरल प्रोग्राम का लिंक अपने साइट पर पोस्ट करना है, और उसके बारे मैं Review दे कर अपना रेफरल प्रोग्राम लिंक लगा देना है. अगर कोई आपके इस लिंक से अकाउंट बनाएगा तो उसका commission आपको मिलेगा. तो यह भी एक बहुत ही बढ़ियाplatform है जहाँ से आप कुछ पैसे कमा सकते हो.

7. Flyout

Flyout एक बहुत ही बढ़िया प्लेटफोर्म है. अगर आपका ब्लॉग WordPress पर है और आपके ब्लॉग पर high quality आर्टिकल है तो इसकी मदद से आप बहुत सारे रुपए कमा सकते हो. यह आपको Sponsor देता है जिसके आर्टिकल को आपको अपने ब्लॉग पर डालना होता है. हमने इस पर डिटेल्स में आर्टिकल लिखा है. आप हमारा आर्टिकल Flyout क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए को पढ़े.

निष्कर्ष

तो कुछ इस तरह से आप Google Adsense के बिना Blog से पैसा कमा सकते हो. बहुत से bloggers ऐसे है जो adsense का Approval ना मिलने से या Adsense Banned हो जाने की वजह से blogging को छोड़ देते है. यदि adsense आपके लिए काम नहीं कर रहा है तो आपको दूसरी चीज़ को try करना चाहिये. लेकिन Blogging करना बंध नहीं करना चाहिए. क्यूंकि अपने Blog से आप आज नहीं तो कल बिना Adsense के भी पैसा कमाने लगोगे.

  1. Google Adsense Vs Affiliate Marketing Kya Best Hai ? (2021)
  2. 7 Best Travel Affiliate Program in Hindi

Adsense केवल एक ads network है जो किसी के लिए काम करता है और किसी के लिए नहीं काम करता है. इसी लिए निराश होने की बजाय अपना काम जारी रखो और अलग-अलग तरीके को try करो. आप जरुर सफल होंगे.

मुझे उम्मीद है आपको Google Adsense के बिना Blog से पैसा कैसे कमाए ? आर्टिकल पसंद आया होगा. अगर इस आर्टिकल से जुदा कोई भी सवाल है तो कमेंट करके जरुर बताना. साथ ही इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरुर करना ताकि उनको भी Google Adsense के बिना Blog से पैसा कैसे कमाए के बारे में जानकारी मिल सके.

Google Adsense के बिना Blog से पैसा कैसे कमाए ? जाने 6 तरीके
Bhavesh Patel
Website | + posts

मेरा नाम है Bhavesh Patel. में इस ब्लॉग का संस्थापक हु. इस ब्लॉग पर आपको Internet और Blog से किस तरह से पैसा कमाया जा सकता है इसके बारे में Genuine जानकारी मिलेगी.

1 thought on “Google Adsense के बिना Blog से पैसा कैसे कमाए ? जाने 6 तरीके”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *