Skip to content

Affiliate Link Cloaking क्या हैं और इससे क्या फायदा होता है?

Affiliate Link Cloaking क्या हैं और इससे क्या फायदा होता है?

Affiliate Marketing एक बहुत ही Complicate Market है इसी लिए इसको समझना बहुत ही जरुरी है, इसके बिना हम अच्छी तरह से पैसा नहीं कमा सकते है. Affiliate Link Cloaking भी इसका एक प्रकार है जो सभी Affiliate Marketers को करना चाहिए.

आपके दिमाग में बहुत से सवाल आते होगें की जैसे की,

    1. क्या मुझे अपने affiliate links को क्लोक करना चाहिए?
    2. मुझे अपने affiliate links को Cloak क्यों करना चाहिए?
    3. What is affiliate link cloaking?
    4. क्या आप Amazon affiliate links को क्लोक कर सकते हैं?
    5. How do I hide the original URL?
    6. Are affiliate links bad for SEO?
    7. How do I cloak affiliate links in WordPress?
    8. Is Cloaking illegal?

इन सभी सवालों के जवाब आपको इस आर्टिकल में मिलने वाला है. चलिए पहले देखते है की Link Cloaking क्या है? जिससे आप उसके बारे में थोडा जान सके.

Affiliate Link Cloaking क्या हैं

Link Cloaking एक एसा तरीका है जिसकी मदद से हम हमारे किसी भी URL को short कर सकते है और Google से इसको Hide कर सकते है. अगर आप Affiliate Marketing कर रहे है तो आपको यह बात जरुर पता होगी की Google Affiliate Link को बिलकुल भी पसंद नहीं करता है. इसी लिए हम इसको Index नहीं कर सकते है वरना google हमको penalty देता है. पर यदि Index नहीं करेंगे तो ट्रैफिक और सेल दोनों ही नहीं मिलेगा फिर Affiliate Marketing करने का फायदा क्या है?

बात बिलकुल सही है, हमको हमारी एफिलिएट लिंक को गूगल से छुपाना भी है और उसको शेयर भी करना है, वो भी बिना penalty के. इसी लिए हमको Affiliate Link Cloaking का इस्तेमाल करना पड़ता है. अब आपको पता चल गया होगा की मुझे अपने affiliate links को Cloak क्यों करना चाहिए?

Is Cloaking illegal? बहुत सारे लोगो को लगता है की Link Cloaking करना Illegal है पर यह बात बिलकुल गलत है. हम सभी को इसका इस्तेमाल करना चाहिए यह हमको spammer से भी बचाता है तो यह गैरक़ानूनी कैसे हुआ?

क्या आप Amazon affiliate links को क्लोक कर सकते हैं? चाहे हम किसी भी तरह के Affiliate Programs के साथ जुड़े हुए है हमको Affiliate Link Cloaking का इस्तेमाल करना चाहिए. Amazon affiliate की लिंक को भी हम cloak कर सकते है.

एक और सवाल था Are affiliate links bad for SEO? इसका जवाब है हां और नहीं भी. अगर आप अपने Affiliate Link को Nofollow नहीं करते है तो SEO की नजर से यह बहुत ही गलत साबित होता है और गूगल आपकी position को गिरा देता है.इसी लिए अगर आप link clocking plugin की मदद से affiliate link को nofollow करते है तो इससे आपके seo पर कोई भी बुरा प्रभाव नहीं पड़ेगा.

How do I cloak affiliate links in WordPress? अगर आप एक WordPress User है तो इसके लिए आप बहुत ही आसानी से अपने एफिलिएट लिंक को क्लॉक कर सकते है. इसके लिए आपको बहुत सारे Free and paid plugins मिल जाते है जो आपके WordPress Blog में Affiliate Link Cloaking करने में मदद करता है.

एफिलिएट मार्केटिंग से जुड़े अन्य आर्टिकल:-

    1. How to Convert Your Normal Blog in to Affiliate Blog
    2. Google Adsense Vs Affiliate Marketing Kya Best Hai ?
    3. Affiliate Blog कैसे बनाए ? Product को Promote करके पैसा कमाए

उम्मीद है अब आपको पता चल गया होगा की Affiliate Link Cloaking क्या हैं और साथ ही उपर दिए गए सवालों के जवाब भी आपको मिल गए होगें. चलिए  देखते है की हमको मेरा मतलब है की Affiliate Marketer को Link Cloaking क्यों करना चाहिए? इससे कौन से benefits मिलते है.

Affiliate Link Cloaking से क्या फायदा होता है? (Benefits of Link Cloaking in Hindi)

link cloaking के बहुत सारे फायदे है जिसके बारे में हम विस्तार से step बी step जानते है.

Link Trust बढ़ता है

आजकल बहुत ज्यादा लोग Affiliate Marketing कर रहे है, इसी लिए लोग बहुत ही ज्यादा स्मार्ट हो गए है. आपके दिमाग में यह सवाल जरुर आना चाहिए की लोग Direct उस site पर जाने की बजाए आपकी Affiliate Link पर click क्यों करे?

हम जब भी किसी भी Affiliate Link को डालते है तो उसका URL बहुत ही लम्बा होता है जिसमे बहुत सारे numbers और characters भी होते है, क्या आपको एसी URL पसंद आती है? बिलकुल नहीं आती है, इसी लिए अगर आप Affiliate Link Cloaking का इस्तेमाल करते है तो आप आपकी Affiliate Link को user friendly बना सकते है जिससे आपका CTR बहुत ही ज्यादा बढेगा.

Example:-

यहाँ पर में Travel bag को प्रमोट कर रहा हु, जिसकी लिंक है https://amzn.to/3eAI1hM. लेकिन इस लिंक को देखकर कुछ भी समज नहीं आता है की यह किसके बारे में. वही अगर में Link Cloaking का इस्तेमाल करके same लिंक को डालता हु तो यह कुछ इस तरह से show होगी example.com/go/american-tourister-bag. इस URL से पता चलता है की यह किसी Tourist bag के बारे में.

इस तरह से link को इस्तेमाल करने से आपकी लिंक पर ज्यादा click होते है जिससे आपकी Affiliate products का सेल ज्यादा होता है.

Commission के Loss से बच सकते है

जैसे की हमने पहले भी बात की थी की आजकल Spammer बहुत ही ज्यादा बढ़ चुके है जो आपको नुकसान पहुँचाता है. यह malware के जरिए आपकी Affiliate Link को replace करके आपकी मेहनत का फल खा जाते है.

इसके अलावा जब भी हम किसी भी products को शेयर करते है तो उसमे हमारी Affiliate Id show होती है जिससे लोगो को पता चलता है की यह एक Affiliate Link है, एसे में कुछ लोग हमारी लिंक से buy नहीं करते है तो कुछ लोग हमारी id को remove कर देता है. इन सभी चीजों से बचने का एक ही रास्ता है Affiliate Link Cloaking.

Management करने में मदद करता है

अगर आपने एक Affiliate Marketing Blog बनाया है तो जाहिर से बात है के आपके पास बहुत ही ज्यादा Affiliate Links होगें और उन सभी को एक साथ Manage करना बहुत ही मुश्किल काम है. इसके अलावा यह काफी समय भी ले लेता है फिर भी आपको पता भी नहीं चलता है की आपकी सभी Affiliate Link ठीक तरह से work कर रही है या नहीं. इसी लिए आपको Affiliate Link Cloaking Plugin का इस्तेमाल करना चाहिए जो आपके यह काम अपने हिसाब से ही कर लेता है.

Tracking करने में मदद मिलती है

अगर आप अपने ब्लॉग पर ज्यादातर पोस्ट में Affiliate Link का इस्तेमाल करते है और एक से ज्यादा products का promotion करते है तो आपको पता ही नहीं चलेगा की की कौनसी आपकी Products है जिसमे ज्यादा कमाई होती है, ज्यादा click होता है.

इसी लिए अगर आप WordPress Plugins की मदद से Affiliate Link Cloaking करते है तो आप अपने Dashboard में ही देख सकते है की आपकी कौन सी Products पर ज्यादा click आता है और कौनसी products का EPC ज्यादा है. EPC क्या है इसके बारे में हमने How to Find The Best Affiliate Programs in 2021 आर्टिकल में बताया है. आप चाहे तो इसको जरुर पढ़े.

CTR बढ़ता है

जैसा की हमने पहले ही बताया है की Link Cloaking करने से आप एक Custom URL बना सकते है जो user friendly हो, जिसको देख कर पता चले की यह किस चीज के बारे में. एसा करने से Visitors आपकी लिंक पर ज्यादा क्लिक करते है जिससे आपका CTR बढ़ता है.

Ad Blockers से बच सकते है

आजकल ज्यादातर लोगो के Smartphone में या Desktop Browser में Ad Blockers रहता है जो सभी तरह के ads को block करने का काम करता है, एसे में आपका Affiliate Link भी block हो जाएगा जिसका प्रभाव आपकी earning पर होगा. ऐसा ना हो इसके लिए आपको Affiliate Link Cloaking का इस्तेमाल करना चाहिए जो आपके लिंक को Ad Blockers की नजर से बचाता है.

सभी Affiliate Link को Nofollow कर सकते है

हमने पहले ही बात की थी की Google को Affiliate Link को Index करना बिलकुल भी पसंद नहीं है इसके लिए आपको सभी एफिलिएट लिंक को nofollow करना पड़ता है पर यह काम आप सिर्फ Text लिंक के साथ ही कर सकते है. अगर आप किसी Image या direct लिंक को डालते है तो उसमे आपको nofollow करने का option नहीं मिलता है. ऐसे में ना चाहते हुए भी वो सारी लिंक google में index होती है. जिसके कारन आपकी ranking down हो जाती है.

इसी लिए आप Link Cloaking करके एक साथ सभी Affiliate Link को nofollow कर सकते है.

SEO पर बुरा प्रभाव नहीं होता है

इसके बारे में हम पहले ही बता चुके है की अगर आप Link Cloaking करते है तो आपकी एफिलिएट लिंक गूगल की नजर में नहीं आती है जिसके कारन आपको पेनल्टी नहीं मिलती है. Affiliate Link Cloaking से आप SEO Optimize भी कर सकते है.

अब आपको समज आ गया होगा की Affiliate Link Cloaking से क्या फायदा होता है. चलिए अब देखते है की आप किस तरह से Link Cloaking कर सकते है.

Affiliate Link Cloaking कैसे करे?

अपनी एफिलिएट लिंक को cloak करने के लिए 2 तरीके है.

    1. Affiliate links without any Plugins
    2. affiliate links with Plugins

आप बिना Plugins के भी अपनी .htaccess में कुछ code ऐड करके link cloaking कर सकते है पर इसमें आप सिर्फ अपनी लिंक को nofollow कर सकते है. इस तरह से आपको और benefits नहीं मिलेंगे जो आपको Plugins से मिलते है. इसी लिए जहाँ तक हो सके Plugins का इस्तेमाल करे. इसके लिए हम 2 Free Affiliate Link Cloaking Plugins के बारे में बात करने वाले है.

हमने पहले ही WordPress के लिए 7 Free Affiliate Plugins के बार में विस्तार से बताया है जिसमे आपको एफिलिएट मार्केटिंग के फ्री plugins के बारे में जानकारी मिलेगी और साथ ही यह भी पता चलेगा की आपको Affiliate plugins का इस्तेमाल क्यों करना चाहिए.

 Thirsty Affiliates

Affiliate Link Cloaking क्या हैं,Affiliate Link Cloaking से क्या फायदा होता है? (Benefits of Link Cloaking in Hindi)

Thirsty Affiliates एक बहुत ही Popular WordPress Affiliate Plugin है जो आपकी Affiliate Link को manage करने में काफी useful होता है. चलिए देखते है इसके कुछ Features के बारे में

    1. इसके Link Cloaking की मदद से Affiliate Link को short कर सकते है.
    2. Keyword linking: यह आपके Content को Review करके आपके keywords में Automatic Affiliate Link को ऐड करता है. (Paid Version में आता है)
    3. Geolocation links: यह Visitors के Location को track करके Country के हिसाब से उनको Redirect करने में काम आता है.
    4. Automatic 404 Checker: यह चेक करता है की आपकी सभी Affiliate Link ठीक तरह से Work कर रही है या नहीं अगर कोई Broken Link मिलती है तो यह Automatically इसको fix करता है. (Paid Version में आता है)
    5. Event monitoring: यह Google Analytics के Through आपके Traffic को track करता है.यह बिलकुल भी Free है जिसका इस्तेमाल आप कर सकते है.

अगर आप इसके Advance Features का इस्तेमाल करना चाहते है तो इसके लिए आपको $49 per year देना पड़ेगा पर इसकी कोई जरूरत नहीं है क्यूंकि Free में आपका सारा काम हो जाता है. यह Affiliate Plugins उन लोगो के लिए Best है जो Affiliate Marketing में नए है और coding का बिलकुल भी knowledge नहीं है.

Pretty Links

Affiliate Link Cloaking क्या हैं,Affiliate Link Cloaking से क्या फायदा होता है? (Benefits of Link Cloaking in Hindi)

Pretty Links एक Link management tool है जो Affiliate Marketers और Bloggers के लिए काफी उपयोगी है. चलिए देखते है इसके Features के बारे में.

    1. User-friendly interface: इसका Interface बहुत ही आसान है जहाँ पर आप एक click में सेट अप install कर सकते हो.
    2. All-in-one link management: यहाँ पर आपको आपके ब्लॉग, ईमेल और सोशल प्लेटफोर्म पर मौजूद सभी Affiliate Link को एक ही जगह पर मैनेज कर सकते है.
    3. Real-time reporting: इस की मदद से आप details में link views, click और purchase का statistics देख सकते है.
    4. Multiple link redirection techniques: इसकी मदद से आप एक साथ सभी link को redirect कर सकते है.

यह plugins भी एक दम free है और यदि आप इसका Advanced features चाहते हो तो हर साल $49 रूपये देना पड़ेगा.

Conclusion

अगर आपने यह आर्टिकल पूरा पढ़ा है तो आपको समझ में आ गया होगा की Affiliate Link Cloaking क्या हैं और इससे क्या फायदा होता है? अगर आप Affiliate Marketing कर रहे है तो Link cloaking का इस्तेमाल जरुर करना.

    1. Affiliate Marketing के बारे में 8 गलत बातें
    2. क्या Hindi Blog के लिए Affiliate Marketing सही है?
    3. 10 Affiliate Marketing Mistakes to avoid in 2021

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसको Social Media पर शेयर जरूर करना. अगर इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल है तो कमेंट में जरुर बताना.

 

Bhavesh Patel
Website | + posts

मेरा नाम है Bhavesh Patel. में इस ब्लॉग का संस्थापक हु. इस ब्लॉग पर आपको Internet और Blog से किस तरह से पैसा कमाया जा सकता है इसके बारे में Genuine जानकारी मिलेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *