Skip to content

4 Best Laptop Under 50000 (in Hindi ) 2022 | Laptops Under 50000 in India

4 Best Laptop Under 50000 (in Hindi ) 2021

4 Best Laptop Under 50000 (in Hindi ) 2023, Rs 50000 अंदर आने वाले बेस्ट लैपटॉप, Laptops Under 50000 in India, Best Laptop Under 50000 in Hindi in 2023

दोस्तों, आज के समय में ज्यादातर काम computer या laptop की मदद से होने लगा है, इसके बिना हम अधूरे है चाहे फिर वो College Students हो या Multinational Company का Owner, सभी लोग अपना काम करने के लिए Laptop या computer का इस्तेमाल कर रहे है.

आज बहुत ज्यादा लोग ऑनलाइन earning के लिए Blogging और YouTube पर काम कर रहे है, इसके लिए भी हमको Laptop की जरूरत होती है.

इसी लिए आज में आपको 4 best laptop under 50000 के बारे में बताने वाला हु. उम्मीद है आपको यह जानकारी जरुर पसंद आएगी.

यहाँ पर हम Laptop के बारे में बता रहे है पर हम एक बात आपको बताना चाहते है की आप जभ भी Laptop को Buy करते है तो आपको कुछ चीजो के बारे में पता होना चाहिए. इसके बाद ही आप किसी भी कंपनी का Laptop purchase कर सकते है. इस आर्टिकल में आपको इसके बारे में में भी जानकारी मिलने वाली है.

4 Best Laptop Under 50000 in India (2023)

जैसा की हमने पहले बताया की आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा, इसके बाद ही आप laptop को Buy करना, जिससे की बाद में आपको पास्ता ना ना पड़े. तो चलिए पहले इसके बारे में बात करते है.

Laptop को Buy करते समय कौन सी बातों का ध्यान रखना चाहिए?

1.Budget 

जब भी आप Laptop या computer purchase करने के बारे में सोचते है तो सबसे पहले आपको अपने आप से सवाल करना होगा की हमारी जरूरियात क्या है? इसके हिसाब से आपका बजट तय करना होगा. बजट तय होने के बाद ही आप उस रेंज के हिसाब से अलग-अलग Companies के Laptop को देख कर आपकी चोइस के बारे में पता लगा सकते है.

2. Ram और Processor

लैपटॉप में प्रोसेसर इसकी क्षमता को और रैम स्मूथ मल्टी-टास्किंग को सुनिश्चित करती है. मार्केट में मौजूद अधिकांश लैपटॉप में आपको Intel या फिर AMD CPU मिलेंगे, आप अपनी जरूरत के हिसाब से AMD Chip और Intel Processor में से चुन सकते है. आमतौर पर ग्राहकों को Intel Core I3 चिपसेट एंट्री-लेवल लैपटॉप में मिलते हैं. आप अपनी जरूरत के हिसाब से कोर Core I3,  I5, I आदि प्रोसेसर में से चुन सकते हैं.

3. Screen Size

स्क्रीन साइज़ भी बहुत ही ज्यादा जरुरी है. आपको 14 इंच से लेकर 17 इंच तक के Laptop मिलते है, पर मेरे ख्याल से 14 इंच का Laptop सबसे बढ़िया होता है, आपको इससे ज्यादा में जाने की जरूरत नहीं है. जितना छोटा Laptop होगा उतना ही आसन होगा इसको बहार लेकर जाने में.

4. Storage

आज के समय में लोगो का इस्तेमाल ज्यादा हो गया है इसी लिए आपको कम से कम 500 GB की डिस्क ड्राइव (HDD) वाले कई लैपटॉप मॉडल्स मिल जाएंगे. हालांकि, छोटे और वजन में हल्के लैपटॉप के एडवांसमेंट के साथ, अब सोलिड-स्टेट ड्राइव (एसडीडी) भी ग्राहकों के बीच लोकप्रिय है. एसडीडी तेज तो है लेकिन अक्सर कम स्टोरेज के साथ आती है. ऐसे में जब भी लैपटॉप खरीदने का विचार करें तो अपनी जरूरत के हिसाब से स्टोरेज पर भी नज़र जरूर डालें.

5. Warranty और Support

चाहे आप Lenovo का Laptop Buy करे या Dell का या फिर किसी भी कंपनी का, यह बात एबह्द ही जरुरी है की आपको कितने समय की Warranty मिलती है और इसका सपोर्ट कैसा है? क्या आप जो भी Laptop buy कर रहे हो उसका Service Station आपके घर के आसपास है या आपकी सिटी से बहार है.

यह सारी बातों का ध्यान आपको जरुर रखना चाहिए, तभी आप एक अच्छा Laptop buy कर सकते है.

चलिए अब देखते है best laptop under 50000 in india के बारे में. यहाँ पर आपको gaming laptop under 50000 के बारे में भी जानकारी मिलेगी.

Best Laptop Under 50000 in Hindi

मैंने यहाँ पर जितने भी Laptops के बारे में बताया है. यह सभी Under 50000 Laptops list में सबसे बेहतर है और इनका Performance, user review दूसरो के मुकाबले ज्यादा बेहतर है.

1. HP 15- AMD Ryzen 3-3250 15.6 inch(39.6 cm) FHD,Thin & Light Laptop 

4 Best Laptop Under 50000 (in Hindi ) 2022 | Laptops Under 50000 in India4 Best Laptop Under 50000 (in Hindi ) 2022 | Laptops Under 50000 in India

यह एक बहुत ही बढ़िया Laptop है जो आप Flipkart पर से खरीद सकते है. यह एक All in one laptop है. मेरा मतलब है की यदि आप कोई बड़ी गेम खेलना चाहते है तो बहुत ही आसानी से इस पर खेल सकते है. यदि आप किसी भी तरह का एडिटिंग करना चाहते है तो वो भी आप आसानी से कर सकते है.

इसमें आपको 8 GB DDR Ram के साथ 1 TB की HDD हार्ड डिस्क मिलती है. इसके अलावा  256GB SSD/Windows 10/MS Office) मिलता है.

Specifications:-

2. Lenovo IdeaPad Slim 3 11th Gen Intel Core i5 15.6 inches FHD Thin & Light Laptop

4 Best Laptop Under 50000 (in Hindi ) 2022 | Laptops Under 50000 in India4 Best Laptop Under 50000 (in Hindi ) 2022 | Laptops Under 50000 in India

अगर आप Rs. 55,000 के आसपास एक बढ़िया Laptop buy करना चाहते है तो यह best laptop under 55000 in india है. यह हमारे बजट से थोड़ा महंगा है पर इसके अंदर आपको बहोत सारे बढ़िया फीचर्स देखने को मिलते है. इसी लिए मेरे हिसाब से यह Best Laptop Under 50000 in India है.

Specification:-

3. Lenovo Ideapad 3 AMD Ryzen 5 5500U 15.6″ FHD Thin & Light Laptop

4 Best Laptop Under 50000 (in Hindi ) 2022 | Laptops Under 50000 in India4 Best Laptop Under 50000 (in Hindi ) 2022 | Laptops Under 50000 in India

यह Laptop को आप Amazon से buy कर सकते है, इसके Review भी बहुत अच्छे है, फिल हाल यह Laptop आप ऑनलाइन मंगवा सकते है. इसमें आपको 8 GB RAM के साथ साथ 512 GB की SSD भी मिलती है जो आपके काम को बहोत ही ज्यादा फ़ास्ट करने में उपयोगी होगा.

Specifications:-

4. ASUS VivoBook 14 (2021), Intel Core i5-1135G7 11th Gen

4 Best Laptop Under 50000 (in Hindi ) 2022 | Laptops Under 50000 in India4 Best Laptop Under 50000 (in Hindi ) 2022 | Laptops Under 50000 in India

यह भी एक बहुत ही बढ़िया laptop है. इसकी बैटरी लाइफ बहुत ही बढ़िया आती है. यह laptop आपको Rs. 50000 के करीब मिलेगा, जिसमे Intel Core i5 का 11th generation आता है जिसको latest verson माना जाता है. इसके अलावा आपको 8GB RAM/1TB HDD + 256GB SSD/Office 2019/Windows भी मिल जाएगा जो किसी अन्य laptop में आपको नहीं मिलेगा। इसी लिए यह best laptops under 50000 in Hindi है.

Specifications:-

यहाँ पर बताई गई सारी बाते फुल रिसर्च और experience से बताई गई है. यह सभी Laptops बहुत ही बढ़िया है, फिर भी आप अपने हिसाब से इसको परख कर buy करे.

उम्मीद है आपको best laptop under 50000 india आर्टिकल पसंद आया होगा. उपर बताये गए सभी laptop under 50000 है.

4 Best Laptop Under 50000 (in Hindi ) 2022 | Laptops Under 50000 in India
Bhavesh Patel
Website | + posts

मेरा नाम है Bhavesh Patel. में इस ब्लॉग का संस्थापक हु. इस ब्लॉग पर आपको Internet और Blog से किस तरह से पैसा कमाया जा सकता है इसके बारे में Genuine जानकारी मिलेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *