Skip to content

Top 12 Google Adsense Mistakes To Avoid in Hindi

Top 12 Google Adsense Mistakes To Avoid in Hindi

Google Adsense का Approval लेना बहुत ही मुश्किल काम है और उससे भी ज्यादा मुश्किल है पहले $100 जमा करना. इसी वजह से ज्यादातर लोग ऐसे पेंतरे अपनाते है जिससे उनकी Adsense Earning बढ़े. लेकिन आप सभी को पता है की 2022 में Google Adsense की policy बहुत Strict हो चुकी है. इसी लिए आपको इस तरह की Google Adsense Mistakes को नहीं करना है, जिसके बारे में में आपको बताने वाला हु.

अगर आप आज आप इस तरह की गलती करते है तो आपके हमेशा के लिए Adsense से banned कर दिया जायेगा. अगर आपको अभी तक Adsense का approval नहीं मिला है तब भी यह आर्टिकल जरुर पढना क्यूंकि आपको मेरे आर्टिकल 2021 में Google Adsense Approval कैसे ले? की मदद से Adsense का approval 100% मिल जाएगा. इसके बाद आपको इस जानकारी की भी जरूरत पड़ेगी. इसी लिए यह आर्टिकल पूरा जरुर पढ़े.

12 Google Adsense Mistakes To Avoid in 2022 (Hindi)

आजकल बहुत ज्यादा स्मार्ट लोग Blogging की Field में आ रहे है जिनको लगता है की हम आसानी से Google को बेवकूफ़ बनाकर Adsense से अच्छा पैसा कमाएंगे पर कुछ समय बाद उनको पता चलता है की हम Google को बेवकूफ़ नहीं बना रहे थे बल्कि खुद का समय ही बर्बाद कर रहे थे.

अगर आप भी एसा कर रहे है तो आज से बंध कर दो वरना आपकी सारी मेहनत बेकार हो जाएगी. इसी वजह से में आपको 12 Google Adsense Mistakes के बारे में बता रहा हु जिसको आपको avoid करना है.

1. Avoid copyright infringement

Top 12 Google Adsense Mistakes To Avoid in Hindi

हमने पिछले आर्टिकल में भी बात की थी की कभी भी किसी Blogger या Websites के Content को Copy करके अपने ब्लॉग पर मत publish करे वरना आपको कभी भी Adsense का approval नहीं मिलेगा, यदि मिल भी गया तो इसको banned होने में ज्यादा टाइम नहीं लगेगा.

मैंने देखा है की आजकल YouTube पर बड़े-बड़े YouTuber भी लोगो को सिखाते है की किस तरह से दूसरे YouTuber के Video को Text में convert करके उसको अपने Blog में paste किया जाता है. एसा करने से आपको Traffic तो जरुर मिलेगा पर उसका कोई फायदा नहीं होगा.

क्यूंकि जब भी Google को इसके बारे में पता चलेगा तब आपकी Website पूरी तरह से down हो जाएगी जो कभी भी ऊपर नही आएगी. इसके अलावा आपको इस तरह से कभी भी Adsense का approval नहीं मिलेगा, यदि आप भी एसा कर रहे है तो याद रखे की यह सबसे बड़ी Google Adsense Mistakes है जिसको आपको Avoid करना है.

Note:- (जो भी YouTuber आपको इस तरह का Knowledge देता है वो आपके Career के साथ खेल रहा है, उनको भी पता होता है की यह गलत है पर ज्यादा Views की लालच में एसा करते है, हो सकता है यह आपके Favorite YouTubers भी होंगे, लेकिन Digital Marketing में Long Term तक बने रहना है तो यह सब बंध करे.)

2. कभी भी खुद की Ads पर Click ना करे

जब भी हमको पहली बार हमारे ब्लॉग के लिए Adsense का अप्रूवल मिलता है तब हम रोज रोज अपने ही ब्लॉग को ओपन करके देखते है की Ads आ रही है या नहीं, कभी कभी तो click भी कर लेते है और दूसरे friends को बोल के उनको भी क्लिक करने को कहते है.

हमको लगता है की एसा करने से हम जल्द से जल्द $100 तक पहुँच जाएंगे लेकिन उल्टा Adsense की Ads Limit लग जाती है. अगर आपको नहीं पता है की Ads Limit क्या है और इसको कैसे दूर करे, तो इस पर मैंने पहले ही एक आर्टिकल लिखा हुआ है. आप उसको जरुर पढ़े.

3. pop-ups वाली Window पर ads Show ना करे

12 Google Adsense Mistakes To Avoid in 2021 (Hindi)

अगर आप चाहते है की आपका Adsense सुरक्षित रहे मेरा मतलब है की कभी भी banned ना हो तो कभी भी pop-up और software पर Ads code ना डाले, यह बहुत ही बड़ी Google Adsense Mistakes है जिसको Adsense मना करता है. आप उपर की इमेज में पढ़ सकते है, जो Adsense की policy का ही part है.

4. प्रतिबंधित topic पर article ना लिखे

एक बार Adsense का approval मिल जाता है इसके बाद हम कभी भी Adsense की policy को नहीं पढ़ते है और किसी भी टॉपिक पर आर्टिकल लिखते है साथ ही एसे आर्टिकल पर ads भी Show करते है.

आपको निम्नलिखित topic पर आर्टिकल नहीं डालना है, यदि आर्टिकल लिखा है तो इसको remove करे या फिर उस पर से adsense के कोड को हटा दे.

  1. Adult content
  2. Dangerous or derogatory content
  3. Drugs and drug-related content
  4. Alcohol related content
  5. Tobacco related content
  6. Gambling content
  7. Hacking and cracking content
  8. Pages that offer compensation programs
  9. Weapon-related content
  10. Illegal content

आपको Adsense की Policy के पेज में इस तरह की लिस्ट मिल जाएगी जिस पर आपको Ads नहीं डालने है. Click Here for more details.

5. एक से ज्यादा Adsense Account ना बनाए

Google कभी भी एक से ज्यादा Adsense अकाउंट बनाने की permission नहीं देता है. हर इन्सान के पास सिर्फ एक ही Adsense होना चाहिए, एसा ना करने पर आपका Adsense banned हो सकता है.

6. Email में Ads का प्रयोग ना करे

Top 12 Google Adsense Mistakes To Avoid in Hindi

जब आपको Adsense का approval मिल जाता है तब आप ज्यादा Earning की लालच में Email में भी Ads का प्रयोग करते है, यदि आप भी एसा करते है तो बांध करे. यह भी बहुत बड़ी Google Adsense Mistakes है. एसा करने से आपको सिर्फ नुकसान ही होगा.

7. एक page पर ज्यादा ads ना लगाए

हमको लगता है की जितनी ज्यादा ads होगी उतना ज्यादा click होगा और उतनी ही ज्यादा कमाई होगी. लेकिन एसा बिलकुल भी नहीं होगा. एसा करने से आपके User तो परेशान होते ही है साथ ही आपका CPC भी कम होगा और बहुत ही जल्दी आपके ब्लॉग पर ads आना बंध हो जाएगा.

आपके एक पेज में sidebar, header, Footer और article का समावेश होता है. इसी लिए यह बात ध्यान रखे की एक पेज पर ज्यादा से ज्यादा 5 ads का ही इस्तेमाल करे उनमें से आर्टिकल में सिर्फ 2 या 3 ही ads लगाए.

8. Paid Traffic का इस्तेमाल ना करे

अगर आपको लगता है की Google Ads, facebook Ads और YouTube Ads की मदद से हम ज्यादा traffic लेकर आएँगे जिससे हमारी earning बढ़ेगी तो आप गलत सोच रहे है.

गूगल सिर्फ Organic Traffic को ही पसंद करता है. इसी लिए कभी भी traffic को buy ना करे. अगर आप अपने Blog पर Affiliate Marketing कर रहे है तो इसके लिए अपने traffic को बढाने के लिए आप इसका इस्तेमाल कर सकते है पर याद रहे उस वक्त आपके Blog पर adsense के code run नहीं होने चाहिए.

9. किसी को ads पर click करने के लिए मजबूर ना करे

आपने अक्सर Downloading वाली website में देखा होगा की वो लोग बोलते है की इस फाइल को download करने के लिए यहाँ click करे, Affiliate Marketing में इसको Call To Action कहा जाता है, जिसकी मदद से Visitors उस जगह पर क्लिक करने के लिए प्रेरित होता है.

अगर आप भी अपने sidebar या किसी भी जगह के ads के उपर इस तरह के Call To Action का इस्तेमाल कर रहे है तो यह आपकी बहुत ही बड़ी Google Adsense Mistakes है, जिसको तुरंत ही बंध करे, अन्य था आपका Adsense हमेशा के लिए banned हो जाएगा.

10. Code के साथ छेड़छाड़ ना करे

बहुत सारे एसे लोग होते है जिनको Coding का अच्छा knowledge होता है, उनको लगता है की में Adsnese के code को modify करके अपने Blog की design के अनुरूप बना देता हु ताकि लोग उस पर ज्यादा क्लिक करे. एसा करने से आपकी income नहीं बढ़ेगी पर आपका अकाउंट suspend हो जाएगा.

11. दूसरे ब्लॉग पर code place ना करे

अगर आपके पास 2 ब्लॉग है और उनमें से एक पर आपको Adsense का approval मिल चूका है, अब आप सोचते हो की में मेरे दोनों ही ब्लॉग पर ads code install करुंगा जिससे मुझे ज्यादा पैसा मिलगे. अगर आप भी एसा सोच रहे है या कर रहे है तो Please बंध करे, क्यूंकि Google का Algorithm बहुत ही smart है, वो आज नहीं तो कल आपको banned कर देगा. इसी लिए इस तरह की Google Adsense Mistakes से दूर रहने में ही आपकी भलाई है.

12. Placing Ads On Pages Like 404, Contact, And Privacy Policy

Adsnese का इस्तेमाल करने से पहले उसकी Policy को जरुर समझे. बहुत सारे bloggers को पता नहीं होता है और वे एसी जगह पर ads show करते है जो Google की policy को violet करता है.

आपको निम्नलिखित जगह पर ads show नहीं कराने है,

  1. Privacy policy
  2. Disclaimer
  3. Terms and condition
  4. Contact page
  5. Sitemap
  6. 404 error

अगर आप चाहते है की Adsense से आप Long term तक अच्छी Earning करे तो हमेशा Adsense की Policy का पालन करे. कभी भी अपने आप को Google से स्मार्ट समझ ने की भूल ना करे और इस तरह की Google Adsense Mistakes से दूर रहे.

उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, कृपया इसको शेयर जरुर करे.

Top 12 Google Adsense Mistakes To Avoid in Hindi
Bhavesh Patel
 | Website

मेरा नाम है Bhavesh Patel. में इस ब्लॉग का संस्थापक हु. इस ब्लॉग पर आपको Internet और Blog से किस तरह से पैसा कमाया जा सकता है इसके बारे में Genuine जानकारी मिलेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *