Skip to content

Sponsored Posts Se Paise kaise kamaye ? : 8 Steps to Find Your First Sponsor

How to get sponsored Posts and make money

Sponsored Posts के बारे में आपने जरुर सुना होगा. अगर आप Blogging कर रहे हो या दूसरे के ब्लॉग पढ़ रहे हो तो उसमे आपको कहीं न कही Sponsored Posts जरुर दिखा होगा. 2021 में Sponsored Posts का बहुत ही ज्यादा चलन बढ़ चूका है. इसकी मदद से आप बहुत ही अच्छा पैसा कमा सकते हो.

आजकल मैंने देखा है की जो भी नए blogger होते है वो सिर्फ यह समझते है की ब्लॉग से पैसा कमाने के लिए सिर्फ Adsense ही एक मात्रा तरीका है. लेकिन अगर आप Blogging को अच्छे से समझेंगे तो आपको पता चलेगा की आप बिना Adsense के भी बहुत तरीके से पैसा कमा सकते हो. इसके लिए आपको हमारी निम्नलिखित post जरुर पढ़नी चाहिए.

  1. 10 Best Ad Network to earn Money in 2021
  2. Google Adsense के बिना Blog से पैसा कैसे कमाए ? जाने 6 तरीके
  3. Affiliate Blog कैसे बनाए ? Product को Promote करके पैसा कमाए {2021}
  4. BlogSpot से पैसा कमाने के तरीके

उपर बताए गए सभी आर्टिकल में आपको बिना Adsense के अपने ब्लॉग से किस तरह से पैसा कमा सकते हो इसके बारे में बताया गया है.

एसा नहीं है की आप Sponsored Posts की मदद से सिर्फ Blog से ही पैसा कमा सकते हो. आप sponsored posts facebook के लिए भी प्राप्त कर सकते हो. लेकिन ज्यादातर लोग ब्लॉग से Sponsorship प्राप्त करते है और एक अच्छा sponsored review लिखते है. जिसके कारन उनको एक अच्छी रासी मिलती है, जितना आप Google Adsense से कई महीने में भी नहीं कमा सकते हो.

What is a Sponsored Review/Posts

चलिए पहले देखते है की Sponsored Post और Sponsored Review क्या होता है. यह एक तरह का Advertisement ही है बल्कि यह CPC base networks नहीं है. इसमें आपको कोई भी कम्पनी अपनी products का review लिखने का आपको पैसा देता है.

जैसा की आप Affiliate marketing में Review करते हो पर उसमे आपको products बिकने पर पैसा मिलता है जबकि यहाँ पर आपको सिर्फ Review लिखने के लिए पैसा मिलता है. Blog High Quality का है तो आपको एक Review लिखने के लिए $100 से भी ज्यादा मिलता है. मतलब की सिर्फ एक ही Review में आप इतना पैसा कमा लेते हो जितना आपको Adsense से कमाने के लिए महिना लग जाता है.

How to get sponsored Posts and make money : 8 Steps to Find Your First Sponsor

यहाँ पर आपको 7 ऐसे रास्ते बताये गए है जिनकी मदद से आप अपने ब्लॉग के लिए Sponsored Review प्राप्त कर सकते हो और पैसा कमा सकते हो.

1. अपने ब्लॉग पर Sponsor Page Create करे

अगर आप चाहते हो की आपको कंपनी की तरफ से कोई Sponsorship मिले तो आपको इसके लिए आपके ब्लॉग पर एक Advertise का page बनाना होगा. इस page की मदद से Company को पता चलेगा की आपके ब्लॉग में क्या हो रहा है और कौन सी service आप दे रहे हो.

इसमें आप निम्न चीजें add कर सकते हो.

  1. Name
  2. Contact information
  3. Website name and URL
  4. Social stats
  5. Monthly page views on your website
  6. A little about your audience
  7. Some information about what you have to offer

इसी लिए आपके ब्लॉग पर एक Media Kit या Advertise page बनाए जिसमे अच्छे से Information डाले जो आने वाले sponsor को attract कर सके.

2. Create a Good Design of Your Blog

Sponsored Posts पाने के लिए आपको अपने ब्लॉग का डिजाईन एसा बनना होगा जो Company को अपनी और खींचे. आपको अपने ब्लॉग को एक professional look देना होगा जिससे आपको Sponsored Posts तो मिलेगी ही बल्कि आपको एक Post के लिए अच्छा पैसा भी offer किया जाएगा.

3. Create High Quality Posts

आप जब भी अपने ब्लॉग में आर्टिकल लिखने की शुरुआत करते हो तो उससे पहले अच्छे से research करे और बाद में उस पर आर्टिकल डाले. कभी भी किस की भी कॉपी मत करे. आप अपने हिसाब से एक अच्छा आर्टिकल डाले.

अगर आपको Sponsored Post चाहिए तो आपको एसी Companies की टारगेट करके लिखना होगा जहाँ से आप Sponsor Review प्राप्त कर सकते हो.

एक Quality ब्लॉग आपके writing skills को दर्शाता है जिसके कारन visitors और company आपकी तरफ attract होते है.

4. Flyout

अगर आपका ब्लॉग WordPress पर है और आपके ब्लॉग पर महीने के 10000 visitors आते है तो आप Flyout की मदद से बहुत सारे Sponsored Post प्राप्त कर सकते हो. यह एक बहुत ही बढ़िया कंपनी है जो हमारे लिए Sponsored लाने का काम करता है. यहाँ पर हमको एक post का $15 से लेकर $100 मिलता है.

Flyout के बारे में विस्तार से जानने के लिए हमारा आर्टिकल flyout क्या है? इससे पैसा कैसे कमाए पढ़ सकते हो.

5. Find Brand you want to work

आपके ब्लॉग पर आप Single niche पर काम कर रहे हो तो आप अपनी niche के हिसाब से अपने लिए कंपनी का contact कर सकते हो. अगर आप अपने ब्लॉग पर Cars के बारे में बता रहे हो तो ऐसे में आप उन car की कंपनी के contact page पर या social media page पर जाकर उनको आपका आर्टिकल शेयर कर सकते हो. इस तरह से आप अपने लिए Sponsored post प्राप्त कर सकते हो.

लेकिन जैसे की हमने पहले ही बात की, अगर आपको Sponsored post चाहिए तो आपको अपना writing skills improve करना पड़ेगा जिससे एक ही बार में कोई भी sponsor आपको review post देने के लिए तैयार हो जाए.

6. Look at Your Competitors

इसके अलावा आप blogging कर रहे हो तो आपको पता ही होगा की आपका Competitors किस तरह से अपने ब्लॉग से पैसा कमा रहा है, क्या वो Affiliate marketing से पैसा कम रहा है?, क्या वो किसी Advertise का इस्तेमाल कर रहा है और क्या वो Sponsored post की मदद से कमा रहा है. उसको किस तरह की Sponsored post मिल रह है.

यह सभी चीजों के बारे मे पता लगाकर आप भी एसा कर सकते हो. क्यूंकि वो आपका Competitors है इस लिए जाहिर सी बात है आप के लिए भी वो सारी methods काम करेगी जो इसके लिए कर रही है.

7. Google Adsense की ads को देखे

Google Adsense की ads को तो आपने जरुर देखा होगा. Google Adsense के पास दुनियाभर की कंपनियां मौजूद है. यह बात तो आपको जरुर पता होगा की Adsense हमारे ब्लॉग पर publish किए गए आर्टिकल से जुडी ही ads show करता है.

इसी लिए यदि आप अपने ब्लॉग पर adsense चला रहे हो तो आपके ads में देख कर sponsor के बारे में जरुर पता लगा सकते हो. जब भी आप उस ad पर click करते हो तो उसकी details आपको मिलती है. आप खुद की ads पर click नहीं कर सकते है, पर आपके जैसे दूसरे ब्लॉग पर जाकर जरुर चेक कर सकते हो. इस तरह से भी आपको बहुत सारे targeted sponsored मिल जायेंगे.

8. Maintain relationships with sponsors

इसके अलावा अगर आपको पहले कोई भी Sponsored Post की offer मिली है तो आप उन companies के साथ अपना Relation Build करके रखे ताकि आपको Regular वहां से Sponsored Review मिलता रहे. यह सबसे बढ़िया तरीका है.

अगर आपने पहले उन कंपनी के साथ अच्छे से काम किया है और वो आपसे Impress है तो आपको वो बार-बार अपने लिए post लिखने के लिए कहेंगे.

तो कुछ इस तरह से आपको अपने ब्लॉग के लिए Sponsored Post मिल सकती है. आपको एक बात का ध्यान जरुर रखना है की आपको शुरुआत से ही अपने ब्लॉग पर अच्छे आर्टिकल डालने है तभी आपको Sponsored Review मिलेंगे.

अगर आपको हमारा Sponsored Posts Se Paise kaise kamaye ? : 8 Steps to Find Your First Sponsor आर्टिकल पसंद आया है तो इसको शेयर जरुर करे.

 

Bhavesh Patel
Website | + posts

मेरा नाम है Bhavesh Patel. में इस ब्लॉग का संस्थापक हु. इस ब्लॉग पर आपको Internet और Blog से किस तरह से पैसा कमाया जा सकता है इसके बारे में Genuine जानकारी मिलेगी.

4 thoughts on “Sponsored Posts Se Paise kaise kamaye ? : 8 Steps to Find Your First Sponsor”

    1. ji bilkul nischit hota hai. 1 mahine se lekar 1 saal tak ka samay hota hai. jyadatar case me aapko mahine ke hisab se payement milta hai. matlb ki ek post ka jo bhi charge apko diya jata hai vo mahine ke liye hota hai.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *