Skip to content

Top 10 Fashion Affiliate Programs in India [2022]

10 Fashion Affiliate Programs in India

Digital Marketing में आपको हर तरह के Affiliate Programs मिलते है उन्हीं में से आज हम आपको Best Fashion Affiliate Programs के बारे में बताने वाले है जिसकी मदद से Fashion Niche वाले blog को आप Monetize करके पैसा कमा सकते है. यह सभी Indian eCommerce Company है इसके लिए आप अपने Hindi Blogs से भी इन सारे Fashion Affiliate Programs को ज्वाइन कर सकते है.

तो चलिए देखते है भारत में मौजूद Fashion Affiliate Programs कौनसे है और किस तरह से आप इन Affiliate Programs को ज्वाइन कर सकते है. ताकि आप इसकी मदद से अपने ब्लॉग को मोनेटाइज कर सकते हो.

10 Best Fashion Affiliate Programs in India

यहाँ पर मैंने आपको ऐसे ही Fashion Affiliate Programs के बारे में बताया है जो Hindi Blogger को ज्वाइन करने की अनुमति देता है. तो चलिए देखते है इन सभी Fashion eCommerce Company के बारे में.

1.  Tata CLiQ Affiliate Program

Tata CLiQ एक भारतीय eCommerce company है जो Mumbai में स्थित है. यह Tata Group के Tata Unistore Limited द्वारा संचालित है. इसमें Fashion Electronic, Footwear जैसी अलग-अलग categories है. अगर आपके पास इनमें से किसी में categories पर ब्लॉग है तो आप इसको जरुर ज्वाइन कर सकते है.

चलिए देखते है यह किस तरह से काम करता है.

    1. इस एफिलिएट प्रोग्राम्स को कोई भी ज्वाइन कर सकता है.
    2. यहाँ पर आपको 10% तक का कमीशन दिया जाता है.
    3. आपको सभी तरह की ऑफर के ईमेल मिलते रहते है.
    4. इसको ज्वाइन करना बिलकुल फ्री है.
    5. आपको आपके बैंक अकाउंट में डायरेक्ट पैसा मिलता है.

2. Myntra Affiliate Program

Myntra का नाम तो आप ने जरुर सुना होगा यह एक बहुत ही Popular eCommerce company है. यह भारत में काफी फैमस है. चलिए देखते है आप किस तरह से इसको ज्वाइन कर  है.

    1. इसको हर कोई Free में ज्वाइन कर सकता है.
    2. यहाँ पर आपको Deep linking का option मिलता है जिसकी मदद से आप अपने हिसाब से Link Generate कर सकते है.
    3. इसका Cookie Duration 7 days का है.
    4. यहाँ पर नए User को 9% तक का कमीशन और Existing user को हर एक सेल पर 4.5% का कमीशन मिलता है

3. HomeShop18 Affiliate Program

यह भारत की बहुत ही बड़ी कंपनी है जहाँ पर Fashion & Apparels,Home & Kitchen  जुडी चीज बिकती है. यहाँ पर आपको बहुत ही अच्छा कमीशन मिलता है.

    1. कोई भी हिंदी ब्लॉगर इस fashion affiliate programs को ज्वाइन कर सकता है.
    2. इसका Cookie Duration 45 दिनों का है.
    3. आपको 7 दिन में ही payment मिल जाता है.
    4. हर एक सेल पर Rs. 192 तक का कमीशन मिलता है. यह आपके performance के आधार पर बढ़ता है.
    5. payment को आपके बैंक अकाउंट में transfer कर दिया जाता है.

4. Club Factory Affiliate Program

    1. Club Factory Affiliate Program को Free में ज्वाइन कर सकते है.
    2. यहाँ पर 6% तक का कमीशन मिलता है.
    3. इसका Cookie Duration 45 days का है.
    4. यह दूसरे fashion affiliate programs की तुलना मे थोडा कम कमीशन देता है पर यहाँ पर आपको तरह – तरह के ब्रांड मिलते है जिसमे कमीशन ज्यादा होता है.
    5. आपको 7 days में आपके bank में पैसा मिला जाता है.

5. ABOF Affiliate Program

ABOF Fashion Affiliate Program को Aditya Birla Group द्वारा चलाया जा रहा है इसी वजह से यह काफी पोपुलर है और इसमें आपको अच्छा कमीशन भी मिलता है. चलिए देखते है यश Affiliate Marketing Company किस तरह से काम करती है और कितना पैसा आप कमा सकते है.

    1. यह भारत में One of the best retail store है.
    2. इस Fashion Affiliate Program को आप Free में ज्वाइन कर सकते है.
    3. यहाँ पर आपको हर एक सेल पर Rs. 285 कमाने का मौका मिलता है.
    4. इसका Payment आपको Bank Account में direct मिलता है.

6. AJIO Affiliate Program

इस Affiliate Store में आपको बहुत सारे Fashion से जुड़े Products मिल जाते है जिसको प्रोमोट करके आप अच्छा पैसा कमा सकते है. चलिए देखते है Ajio Fashion Affiliate Program किस तरह से काम करता है.

    1. इसको आप Free में ज्वाइन कर सकते है.
    2. यहाँ पर हर एक सेल पर 6% तक का commission मिलता है.
    3. कोई भी Minimum payout नहीं है.
    4. इसका Cookie Duration 24 hours का है.

7. Shein Affiliate Program

    1. यहाँ पर आपको हर एक सेल पर 10 से लेकर 20% तक का कमीशन मिलता है.
    2. इसको कोई भी हिंदी ब्लॉगर ज्वाइन कर सकता है.
    3. यह पूरी दुनिया में 220 से ज्यादा Regions में फैला हुआ है.
    4. यहाँ पर आपको हर महीने आपके Performance के हिसाब से extra bonus भी दिया जाता है.
    5. इसका Cookie Duration 30 days का है.
    6. दूसरे Fashion Affiliate Programs की तरह यहाँ पर भी आपको सीधे आपके बैंक में पैसा मिलता है.

8. Koovs Affiliate Program

यहाँ पर आपको Men और Women के लिए apparels, footwear, fashion accessories, jewellery और beauty products मिल जाते है. चलिए देखते है इसके बारे में.

    1. यहाँ पर आपको हर एक सेल पर करीब 11% commission मिलता है.
    2. इसका Cookie Duration 30 days का है.
    3. यहाँ पर आपको Text, banner और Deep Linking का option मिलता है.
    4. इस एफिलिएट programs से पैसा कमाने के लिए आपके पास Seo या फिर email marketing से traffic होना जरुरी है. क्यूंकि यह paid traffic को मान्य नहीं गिनता है.

9. Global Desi Affiliate Program

    1. इसको कोई भी Free में ज्वाइन कर सकता है.
    2. यहाँ पर आपको Designer Fashion Brands मिल जाती है जिसको आप easily प्रोमोट कर सकते हो.
    3. आपको हर एक सेल पर 5% commission मिलता है.
    4. अप इसको अपने बैंक अकाउंट में डायरेक्ट ट्रान्सफर करवा सकते है.

10.FirstCry Affiliate Program

यह भारत की एक बहुत ही बढ़ी eCommerce Company है. यहाँ पर आपको toys, books, clothes, nursing necessities and diapers से जुडी चीज़े मिलती है. चलिए देखते है इसके बारे में.

    1. इसको ज्वाइन करने के लिए कोई भी charge नहीं देना पड़ता है.
    2. किसी भी तरह के ब्लॉग को approval दिया जाता है.
    3. Cookie Duration 30 Days का है.

अगर आप भी एक हिंदी ब्लॉगर है और Multiple Category पर या फिर Fashion Niche पर ब्लॉग बनाया है तो इनमें से किसी भी Affiliate Programs को आप ज्वाइन कर सकते है. ख़ास बात यह है की यह सभी भारतीय कंपनी है इसकी मदद से आप Indian Traffic का अच्छा फायदा उठा सकते है.

अगर आपको 10 Fashion Affiliate Programs in India आर्टिकल अच्छा लगा है तो इसे शेयर जरुर करे. आप अपने विचार को कमेंट में जरुर बता सकते है.

 

Top 10 Fashion Affiliate Programs in India [2022]
Bhavesh Patel
 | Website

मेरा नाम है Bhavesh Patel. में इस ब्लॉग का संस्थापक हु. इस ब्लॉग पर आपको Internet और Blog से किस तरह से पैसा कमाया जा सकता है इसके बारे में Genuine जानकारी मिलेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *