Skip to content

5 Best Affiliate Marketing Companies जहाँ पर आपको अच्छी Products मिलेगी

5 Best Affiliate Marketing Companies जहाँ पर आपको अच्छी Products मिलेगी,5 Best Affiliate Marketing Companies To Find Great Products in Hindi

Most Popular Affiliate Programs in Hindi, 5 Best Affiliate Marketing Companies, Best Affiliate Marketing Companies To Find Great Products in Hindi

क्या आप Affiliate Marketing कर रहे है? या इसकी शुरुआत करने के बारे में सोच रहे है? अगर हां, तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही काम का साबित होने वाला है. यहाँ पर आपको Best Affiliate Marketing Companies के बारे में बताने वाला हु जिसकी मदद से आप बिना अपना समय गवाए एक अच्छी शुरुआत कर सकते है.

अगर आप Affiliate Marketing में नए है तो आपको पता ही नहीं चलेगा की, किस तरह से हम Best Affiliate Programs की तलास करे और कहाँ से हमको Best Affiliate Products मिलेगी जिसकी मदद से हम कुछ ही महीने में अपनी Online Income की शुरुआत कर सके.

शुरुआत में ही यदि आपको एक सही रास्ता मिल जाता है तो आपका काम बहुत ही आसान हो जाता है. इसी लिए में आपको आजके आर्टिकल में 5 Best Affiliate Marketing Companies के बारे में बताने जा रहा हु जहाँ पर आपको अच्छी Products मिलेगी और आप अपना काम आसानी से शुरू कर सकते है. तो चलिए देखते है उन सभी companies के बारे में.

5 Best Affiliate Marketing Companies To Find Great Products in Hindi

1. Amazon Associates

5 Best Affiliate Marketing Companies जहाँ पर आपको अच्छी Products मिलेगी,5 Best Affiliate Marketing Companies To Find Great Products in Hindi

Amazon दुनिया की सबसे बड़ी eCommerce Company है. इसके पास 45 करोड़ से भी ज्यादा products है और सभी लोग इसके बारे में जानते है. इसी लिए यह एक best affiliate marketing companies में से एक है.

हमको Amazon का इस्तेमाल क्यों करना चाहिए?

    1. यहाँ पर आपको सभी तरह की Niche के लिए Products मिल जाती है.
    2. आपको Amazon की products को बेचने के लिए ज्यादा Efforts डालने नहीं पड़ते है क्यूंकि दुनिया में सभी लोग Amazon को जानते है.
    3. आपको trend के हिसाब से हर वक्त latest products मिलती रहती है जिसकी मदद से आपका सेल ज्यादा होता है.
    4. इसी Service बहुत ही अच्छी है, इसी वजह से लोग Amazon पर shopping करना ज्यादा पसंद करते है.
    5. आपको बहुत सारी एसी products भी मिलती है जहाँ पर Amazon खुद उस products को ऊपर show करता है. एसी products को प्रोमोट करके आप ज्यादा पैसा कमा सकते है.
    6. इसका एक ही down side है की, यहाँ पर आपको 4 से 5 प्रतिसद commission ही मिलता है पर जैसे आपका sell increase होता है तब आपको 10 प्रतिसद commission मिलने लगता है.

2. ClickBank

5 Best Affiliate Marketing Companies जहाँ पर आपको अच्छी Products मिलेगी,5 Best Affiliate Marketing Companies To Find Great Products in Hindi

ClickBank के पास दुनिया में 5 लाख से भी ज्यादा members जुड़े हुए है. यहाँ पर आपको बहुत ही ज्यादा Digital Products मिलते है, जिसकी सेल करके आप अच्छा पैसा कमा सकते है.

 

हमको ClickBank का इस्तेमाल क्यों करना चाहिए?

    1. यहाँ पर आपको बहुत ही ज्यादा Digital Products मिलते है.
    2. आपको बहुत ही ज्यादा Commission मिलता है.
    3. यह भी best affiliate marketing companies में से एक है जिसका नाम दुनियाभर में पोपुलर है.

3. Rakuten

5 Best Affiliate Marketing Companies To Find Great Products in Hindi

Rakuten को LinkShare के नाम से भी जाना जाता है. यह बड़ी बड़ी companies के साथ काम करती है.

Rakuten का इस्तेमाल क्यों करना चाहिए?

    1. यहाँ पर आपको एक अच्छा Customer Support मिलता है, इसके कारन आपके कस्टमर को किसी भी तरह की दिक्कत आती है तो उनसे बात कर सकते है.
    2. यह आपको आपके Sale की Up to date Reports देता है.
    3. यह Enterprise और बड़े business को service देता है, जहाँ पर आपको बहुत ही ज्यादा commission मिलता है.

4. ShareAsale

5 Best Affiliate Marketing Companies जहाँ पर आपको अच्छी Products मिलेगी,5 Best Affiliate Marketing Companies To Find Great Products in Hindi

Shareasale भी best affiliate marketing companies में से एक है जिसकी शुरुआत सन 2000 में हुई थी. यह एक बहुत ही Popular Affiliate Company है जिसका Marketplace बहुत ही ब्रॉंड है जिस पर लगभग 5000+ affiliate merchant उपलब्ध है. जिसके कारन आप किसी भी Affiliate Products को प्रोमोट करके पैसा कमा सकते हो.

हमको ShareAsale का इस्तेमाल क्यों करना चाहिए?

    1. ShareAsale के पास एक Marketplace है जिसको ज्वाइन करना बहुत ही आसान है.
    2. इसका Marketplace बहुत ही बढ़िया है और इसमें 5000 से भी ज्यादा Merchants जुड़े हुए है जिसके कारन आप आपकी किसी भी Blog Niche को monetize कर सकते हो.
    3. इसका Interface बहुत ही आसान है.
    4. यहाँ पर आपको सभी products पर High Commission मिलता है.
    5. आप अपनी पसंद के हिसाब से किसी भी तरह के Affiliate Program की तलास कर सकते हो.
    6. ShareAsale पर आपको pay-per-call functionality के साथ-साथ two-tier programs भी मिलते है जो आपकी Income को बढाने में मददगार साबित होता है.
    7. यहाँ पर आपको product banner creator का tool मिलता है जिसमे आप अपने हिसाब से banner add बना सकते हो.
    8. इसकी एक बात बहुत ही अच्छी है की यहाँ पर आपको Monthly Payment दिया जाता है.
    9. इस Affiliate प्रोग्राम में आपको Quick Support मिलता है जिसके कारन आप अपने किस भी Questions का Solution प्राप्त कर सकते हो.
    10. ShareAsale में आपको Video Training भी दी जाती है जिसकी मदद से आप अच्छी तरह से इसको समझ सकते है.

इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए आप हमारा आर्टिकल Shareasale Affiliate से पैसे कैसे कमाए? को जरुर पढ़े. यहाँ पर मैंने ShareAsale पर details में review लिखा है. जिसकी मदद से आप अच्छी तरह से समझ सकते है की यह Affiliate Program किस तरह से काम करता है.

5. eBay

5 Best Affiliate Marketing Companies जहाँ पर आपको अच्छी Products मिलेगी,5 Best Affiliate Marketing Companies To Find Great Products in Hindi

eBay क्या है? इसके बारे में तो आपको जरुर पता होगा. इसकी शुरुआत सन 1995 में हुई थी जिसके पास 162 Million से भी ज्यादा Shoppers है.

हमको eBay का इस्तेमाल क्यों करना चाहिए?

    1. eBay के पास 5 millions से भी ज्यादा Sellers है.
    2. eBay के Support बहुत ही अच्छा है.
    3. अगर आपके पास UK से ज्यादा traffic आता है तो आपको बहुत ही ज्यादा फायदा होगा क्यूंकि पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा England के लोग eBay का इस्तेमाल करते है.
    4. यहाँ पर आपको Deep Linking और banner भी मिलते है.
    5. eBay का minimum payout सिर्फ $10 है.

निष्कर्ष

अब आपको Best Affiliate Marketing Companies के बारे में तो पता चल गया है इसकी मदद से आप अपने एफिलिएट मार्केटिंग करियर की शुरुआत कर सकते है. लेकिन एक और सवाल यह है की आप किस तरह से इन सभी एफिलिएट प्रोडक्ट्स को प्रमोट कर सकते है? इसके लिए आपको हमारा आर्टिकल How to Promote Affiliate Products काम आ सकता है, जहाँ पर मैंने एफिलिएट प्रोडक्ट को शेयर करने के 7 तरीकों के बारे में बताया है.

उपर बताये गए Affiliate programs आपको travel niche को छोड़कर सभी तरह की niche के लिए काम आ सकते है. अगर आप के पास travel niche है तो इसके लिए आप 7 Best Travel Affiliate Programs को पढ़ सकते है.

यह भी पढ़े:-

    1. 18 Affiliate Marketing Questions and Answers in Hindi
    2. Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए: 6 Steps to Success
    3. 6 Free Affiliate Marketing Course 2022 in Hindi
    4. 12 High paying Affiliate programs in India in Hindi
    5. Affiliate Blog कैसे बनाए ? Product को Promote करके पैसा कमाए

उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा. कृपया इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे.

 

5 Best Affiliate Marketing Companies जहाँ पर आपको अच्छी Products मिलेगी
Bhavesh Patel
 | Website

मेरा नाम है Bhavesh Patel. में इस ब्लॉग का संस्थापक हु. इस ब्लॉग पर आपको Internet और Blog से किस तरह से पैसा कमाया जा सकता है इसके बारे में Genuine जानकारी मिलेगी.

3 thoughts on “5 Best Affiliate Marketing Companies जहाँ पर आपको अच्छी Products मिलेगी”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *