Network Marketing एक एसा तरीका है जिसकी मदद से कई सारी कंपनी आसमान की ऊंचाई तक पहुंची है. यह एक तरह की चैन है जिसकी मदद से कंपनी के मालिक के लिए एक दिन में कई हजार घंटे का काम होता है जबकि एक अकेले इन्सान के पास सिर्फ 24 hours ही होता है.
लेकिन आपके दिमाग में सवाल जरुर होगा की क्या 2022 में Network Marketing सही है? What is the future of network marketing? इसके बारे में हम आज के आर्टिकल में बात करने वाले है.
2022 में Network Marketing का Future क्या है? What is the future of network marketing in Hindi
Network Marketing एक बहुत ही पुराना traditional business प्लान है जिसकी मदद से ज्यादा से ज्यादा products की selling की जाती है. आज दुनिया के 100 से भी ज्यादा देश में Network Marketing का इस्तेमाल किया जाता है. इसमें कोई संदेह नहीं है की यह पहले भी फायदेमंद थी और आने वाले भविष्य में भी फायदेमंद रहेगी.
चलिए देखते है Network Marketing का भविष्य क्या है?
1. Passive Income Opportunities
Network Marketing की मदद से लोगो को Passive Income भी होती है, कभी-कभी यह इतनी ज्यादा बढ़ जाती है की आप एक full time income से भी 10 गुना ज्यादा कमाने लगते है.
आज के समय में सभी लोग Passive income की तलास करते है, एसे में Network Marketing एक बहुत ही बढ़िया रास्ता है. इससे Customer और Company दोनो को ही फायदा होता है क्यूंकि यहाँ पर customer खुद भी एक seller बन सकता है.
2. महिलाए भी पैसा कमा सकती है
आज के समय में लड़का और लड़की दोनों ही कमाते है लेकिन जो महिलाए ज्यादा पढ़ी लिखी नहीं है वे लोग दुसरे काम करने की बजाय Network Marketing से अच्छा पैसा कमा सकते है. वैसे भी महिलाए बोलने में काफी ज्यादा स्मार्ट होती है. इसी वजह से दुनियाभर में 35 लाख से भी ज्यादा महिला Network Marketing कर रही है.
3. छोटे और मध्यम business वाले को मौका मिलता है
जब भी बहार की या भारतीय कंपनी किसी भी नई products को launch करती है तो वो डायरेक्ट customer तक नहीं पहोंचती है इसके लिए उनको Network Marketing का सहारा लेना पड़ता है. यहाँ पर छोटे और मध्यम वर्ग के business में इसका फायदा उठाकर अपना नेटवर्क बनाकर अच्छा पैसा कमा सकते है.
कंपनी के पास products है और SME के पास customer है. इसी वजह से दोनों साथ मिलकर एक दुसरे का फायदा उठा सकते है और business को आगे बढ़ा सकते है.
4. ट्रेडिंग करने वाले लोगो को होगा फायदा
जैसे की हमने पहले ही बात की थी की Network Marketing की मदद से सभी तरह के लोग एक अच्छी passive income generate क्र सकते है. ठीक इसी तरह से ट्रेडिंग वाले लोग distributor बनकर उन सभी customer तक products को पहुचाने का काम कर सकते है. इससे customer को products मिलेगी और ट्रेडिंग वाले लोगो को मुनाफा होगा.
सबसे आखिरी में customer आते है लेकिन उनके पास कंपनी डायरेक्ट प्रोडक्ट लेकर नहीं जाती है, इसी वजह से यह काम distributors के द्वारा होता है और वहां से उनके customer और बाद में end people तक यह products जाती है. इस तरह से यह चैन घुमती रहती है.
5. गवर्नमेंट को होता है फायदा
यह बात तो आप सभी को पता है की भारत में किसी भी products पर एक फिक्स GST amount तय की गई है, यह टैक्स की amount सभी देशो में होती है. Network Marketing के दौरान जो भी products बिकती है उन सभी पर टैक्स लगा हुआ होता है.
इस तरह की चैन से बहुत ही ज्यादा products बिकती है जिसके कारन गवर्नमेंट को बहोत ही ज्यादा मात्रा में नॉन nonrefundable टैक्स मिलता है. जिसके कारन उनको भी बहुत ही ज्यादा फायदा होता है.
2013 से लेकर अब तक सिर्फ भारत में ही 10 बिलियन से भी ज्यादा टैक्स Indian Government को मिला है. इससे आप अंदाजा लगा सकते है की इससे सरकार और देश को कितना फायदा होता है.
निष्कर्ष
उपर बताई गई बातो से यह बात साबित होती है की Network Marketing का भविष्य आने वाले समय में भी और मजबूत होगा. इसकी पहले भी डिमांड थी और आने वाले समय में भी रहेगी. इस तरह के business से गवर्नमेंट और लोगो को भी फायदा होता है इसी वजह से यह बहुत ही फायदेमंद है.
उम्मीद है अब आपको समझ आ गया होगा की आने वाले समय में Network Marketing का भविष्य कैसा रहेगा. अगर आपको 2021 में Network Marketing का भविष्य क्या है? आर्टिकल पसंद आया है तो इसको शेयर जरुर करना. एसे ही और आर्टिकल को पढने के लिए इस blog को subscribe जरुर करे.
Note : यदि आपके दिमाग में कोई सवाल है जिसका जवाब आपको नहीं मिल रहा है तो कमेंट में अपना सवाल पूछे, यदि आपका सवाल अच्छा होगा तो उस पर आर्टिकल लिखा जायेगा और साथ ही आपका नाम भी लिखा जाएगा.
Network marketing बहुत ही अच्छा प्लेटफॉर्म है लेकिन product काफी महंगे होते है।
जिसके वजह से बहुत से लोग करके छोड़ देते है।
Network marketing में पहले तो पैसे invest krna पड़ता है फिर टीम बनाओ फिर earning करो।
yes, you are right.