Skip to content

12 Best WordPress Security Plugins (in 2022) : Bad Guys को दूर रखने के लिए

12 Best WordPress Security Plugins (in 2022) : Bad Guys को दूर रखने के लिए

हमारे WordPress Blog को Secure करना बेहद ही जरुरी है, इसके लिए हमको Best WordPress Security Plugins की जरूरत होती है जिसकी मदद से हम हमारे blog को hack होने से बचा सकते है. क्या आप भी ऐसे wordpress security plugins की तलास में है? तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है.

आज में आपको Best WordPress Security Plugins के बारे में बताने वाला हु जिसकी मदद से आप 2022 में अपने blog या website को secure रख सकते हो. एसा करने के लिए आपको कोई भी पैसा देने की जरूरत नहीं है. क्यूंकि जो security plugins के बार में में बताने वाला हु इसको आप free में इस्तेमाल कर सकते हो.

यह सारे plugins आप WordPress पर ही इस्तेमाल कर सकते हो. हर रोज सभी के ब्लॉग पर on an average 44 time attack होता है इसी लिए ज्यादातर लोग WordPress पर ही अपने ब्लॉग को चलाते है. 2022 में करीब 40% Blogs and Websites सिर्फ WordPress पर hosted है.

क्यूंकि सभी लोग जानते है की WordPress CMS दुनिया का सबसे पोपुलर Content management system है. इसकी मदद से आप अपने ब्लॉग को सुरक्षित तो रख ही सकते हो साथ अपने काम को आसान भी बना सकते हो. WordPress Content management system में आपको हर तरह के Plugins मिल जाते है जो आपकी Site को बेहतर बनाता है. ऐसे ही कुछ best security plugins for wordpress के बारे में हम बात करने वाले है.

  1. 8 Best WordPress Push Notification Plugins 2021
  2. 8 Email Marketing Plugins for WordPress {in Hindi}

Best WordPress Security Plugins के बारे में बात करने से पहले हम यह देखते है की आखिर हमको wordpress security plugins की जरूरत क्यों होती है? चलिए देखते है इसके कुछ Reasons के बारे में.

WordPress Security Plugins का उपयोग क्यों करना चाहिए

  1. Online Business के दौरान हमारे Data को चोरी होने से बचाता है.
  2. हमारे ब्लॉग में Malware को आने से दूर रखता है.
  3. हमारे blog और Website को hacker की नजर से बचाता है.
  4. आपके Seo Rank को ख़राब होने से बचाता है.
  5. हमारे Blog में Publish किए गए Content को delete होने से बचाता है.
  6. हमारे login पेज को सुरक्षित करता है जिससे कोई भी हमारे ब्लॉग को इस्तेमाल ना कर सके.
  7. अगर कोई भी हमारे blog को login करने की कोशिश करता है तो WordPress security plugins उनको block कर देता है.

ऐसे बहुत सारे फायदे है, जिसका इस्तेमाल करने के लिए wordpress security plugins best है. अब आप समज गए होगें की हमको wordpress security plugins का इस्तेमाल क्यों करना चाहिए. चलिए अब देखते है Best WordPress Security Plugins के बारे में.

12 Best WordPress Security Plugins

1. Sucuri

12 Best WordPress Security Plugins (in 2021)

Sucuri मार्केट में उपलब्ध एक बहुत ही Popular WordPress security plugin है. यह आपकी साइट को Malicious code, iframes, links, and suspicious activity के लिए स्कैन करता है.

यह Security Plugins फ्री है लेकिन इसमें आपको कुछ limited features मिलते है. पर यह आपके ब्लॉग को secure करने के लिए काफी है.

Features of Sucuri:-

  1. यह आपकी WordPress Site में से Malware को साफ करता है.
  2. इसका Setup बहुत ही Easy है.
  3. इसका Firewall protection आपकी WordPress site को malicious attacks को रोकने में help करता है.
  4. Effective Security प्रदान करता है.
  5. आपकी Site पर जो भी चीजें हो रही है उस पर नजर रखता है जैसे की, Fail Login attempts, File Changes आदि.
  6. Server Load time को Reduce करके आपकी Site का Performance बेहतर बनाता है.
  7. उनका खुद का CDN Server भी है जो आपको मिलता है.
  8. आपकी साईट को SQL Injections, XSS, and all known attacks से protect करता है.

Sucuriy के अंदर आपको बहुत सारे Features मिलते है पर इसके सभी Features का इस्तेमाल करने के लिए आपको इसका paid plan लेना पड़ेगा. जिसकी कीमत $299/year है. पर अगर आपका छोटा सा Business है तो आपको इसके paid plan की कोई जरूरत नहीं है. यह free में ही आपको अच्छी service देता है. इसी वजह से Sucuri को हमने best wordpress security plugins की list में पहले रखा है.

2. iThemes Security 

12 Best WordPress Security Plugins (in 2021)

iThemes Security भी WordPress site के लिए एक बहुत ही पोपुलर और Best WordPress security plugins है. इसमें आपको बहुत सारे Feature मिलते है.

Features of iThemes Security:-

  1. यह आपकी site को change होने पर आपको सुचना देता है.
  2. यह आपकी वर्डप्रेस साइट को स्कैन करता है और तुरंत रिपोर्ट करता है.
  3. आपकी साईट में extra layer of protection प्रदान करता है इसके लिए यह Google reCAPTCHA का इस्तेमाल करता है.
  4. यह प्लगइन आपकी WordPress core files को current version of WordPress के साथ Compare करता है और कुछ गलत होता है तो वो खुद ही change करता है.
  5. Strong Security देता है.
  6. अपने ब्लॉग को Scan करता है जिसके लिए यह Sucuri की सहायता लेता है.
  7. 404 detection and plugin scans करता है.
  8.  login attempts की लिमिट तय करता है.
  9. अगर को आपकी Recent file update होती है जिसमे malicious होने की संभावना होती है तो यह तुरंत ही आपको email भेजता है.
  10. यह Free में आपको सभी चीजें नहीं देता है. आपको इसके सारे Features का फायदा उठाने के लिए इसको पैसा देना पड़ेगा जिसकी कीमत $80/year है.

3. Jetpack

12 Best WordPress Security Plugins (in 2021)

Jetpack एक Popular WordPress Plugins है जो By Default ही WordPress में Install हुआ होता है. यह सिर्फ एक best security plugins ही नहीं है बल्कि आपको बहुत तरीके से मदद करता है. दुनियाभर में बहुत सरे लोग इस प्लगइन का इस्तेमाल करते है.

Features of Jetpack:-

    1. Jetpack Plugin की मदद से आप एक Contact form create कर सकते है.
    2. इसकी मदद से आप Page views & search queries को ट्रैक कर सकते है.
    3. Downtime को Monitor कर सकते है और अपने ईमेल में notification पा सकते है कि आपकी साइट डाउन है.
    4. अपने ब्लॉग के login page को hackers से बचा सकते है.
    5. अपने ब्लॉग पोस्ट को Share करने के लिए Readers को social sharing buttons show कर सकते है.
    6. अपने पोस्ट को publish करने के बाद Twitter, Facebook जैसे अन्य Social Platform पर Auto-share कर सकते है.
    7. इसकी मदद से अपनी साइट में Related posts दिखा सकते है.
    8. यह आपको एक Subscription options प्रदान करता है जिसके लिए आपको अलग से Subscriber Plugin Install नहीं करना पड़ता है.
    9. Jatpack आपको sitemap बनाने का option भी प्रदान करता है.
    10. इसकी मदद से आपको ज्यादा Widget भी प्राप्त कर सकते है.
    11. इसके अलावा यह आपको Lazy Load, Image Optimization जैसे सुविधा भी प्रदान करता है.
    12. यह आपकी Site को malware से protect करता है पर इसके लिए आपको इसका Paid Version लेना पड़ेगा.

Jetpack एक best wordpress security plugins है जो आपको free में बहुत सारे features देता है. इसका paid प्लान $19.95/महिना है. लेकिन आपको इसकी कोई जरूरत नहीं है.

4. Wordfence

12 Best WordPress Security Plugins (in 2021)

Wordfence एक Free plugin है जिसमे आपको कई सारे security के features मिलते है. चलिए देखते है इसके बारे में.

Features of Wordfence:-

  1. इस प्लगइन का इस्तेमाल आप unlimited साईट में free में कर सकते हो.
  2. यह आपकी साईट पर आने वाले Visitors को Monitor करता है जिसमे origin, their IP address, the time of day, and time spent on your site यह सारी बातों पर नजर रखता है.
  3. Tracks and alerts you about breached password usage so you can create a new strong password immediately
  4. यह खुद का ही Server use करता है जो की आपकी site को slow बना सकता है.
  5. login attempts को limited करता है जिसके कारन कोई भी आपकी साईट को hack ना कर सके.

5. BulletProof Security

12 Best WordPress Security Plugins (in 2021)

BulletProof Security plugin Free और Premium दोनों Version में उपलब्ध है.

Features of BulletProof Security:-

  1. इसमें आपको Malware Scanner मिलता है जो आपकी Site को scan करता रहता है.
  2. यह आपकी Login Security को बेहतर बनाता है.
  3. इसमें आपको DB(Database)-Backup की भी सुविधा मिलती है.
  4. Email notifications मिलता है.
  5. Idle session logouts जैसे कई सारे Feature आपको इस WordPress Plugin में मिलते है.
  6. इसकी खास बात यह है की उपर दिए गए सभी Features का इस्तेमाल आप बिलकुल Free में कर सकते हो. इसी लिए यह wordpress security plugins best है आपके लिए.

6. All In One WP Security & Firewall

12 Best WordPress Security Plugins (in 2021) Hindi

All In One WP Security & Firewall बिलकुल Free है जो आपकी WordPress Site को Secure करता है.

Features of All In One WP Security & Firewall :-

  1. यह बिलकुल फ्री है.
  2. यह आपकी साइट पर Great Security और Firewall प्रदान करता है.
  3. यह आपकी साईट की malicious patterns के लिए Scanning करता है.
  4. Login lockdowns after failed login attempts.
  5. आपको Strong Password Generate करने की अनुमति देता है.
  6. account को monitor करता है.
  7. Bad Guys के IP Address को ब्लाक कर देता है.
  8. htaccess/wp-config backups की सुविधा देता है.

अगर आप Free में अपने ब्लॉग के लिए एक best wordpress security plugins की तलास कर रहे थे तो यह बिलकुल ही आपके लिए है.

7. Google Authenticator

12 Best WordPress Security Plugins (in 2021) Hindi

Google Authenticator एक बहुत ही बढ़िया Security plugin है. यह भी एक फ्री security plugins in wordpress है.

Features of Google Authenticator:-

  1. Adds an extra layer of security to your login.
  2. इसका simple interface हर कोई समझ सकता है.
  3. two-factor authentication प्रदान करता है.
  4. यह आपकी site को malware से नहीं बचा सकता है पर hacker से जरुर बचाता है. तो अगर आप चाहो तो इसका भी इस्तेमाल कर सकते हो.

8. SecuPress

12 Best WordPress Security Plugins (in 2021) Hindi

SecuPress एक नया wordpress security plugins है जो 2016 में launch किया गया था पर इसकी Popularity बहुत ही ज्यादा है. यह Free और Paid दोनों में उपल्बध है. चलिए देखता है इसके कुछ Features के बारे में.

Features of SecuPress:-

  1. इसका Interface बहुत ही आसान है.
  2. इसमें आपको anti-brute force login की सुविधा बिलकुल Free में मिलती है.
  3. इसके अलावा यह IP को भी Block करता है.
  4. आपको Firewall Security मिलती है.
  5. bad bots को भी दूर रखता है, यह भी बिलकुल फ्री में.
  6. यह सारी चीजें आपको बिलकुल free में मिलती है जिसके लिए आपको पैसा देकर प्लगइन लेना पड़ता है.

इसके Premium Version में 35 से भी ज्यादा Security Features आते है जो किसी भी दूसरे plugins में मौजूद नहीं है. इसी वजह से यह कम समय में काफी popular हो गया है. अगर आप पैसे खर्च कर सकते हो तो यह सबसे best wordpress security plugins है.

9. WPScan – WordPress Security Scanner

12 Best WordPress Security Plugins (in 2021) Hindi

यह WordPress Plugin Free और Paid दोनों Version में उपलब्ध है.

Features of WPScan:-

  1. यह आपकी साईट को फ्री में स्कैन करता है.
  2. आपको email के through notification भेजता है.
  3. आप अपनी मर्जी के हिसाब से अपनी Website को scan कर सके इसके लिए Schedule Scan की सुविधा भी आपको मिलती है.
  4. आपके backup को सुरक्षित करता है.
  5. आपको इसके Free plan में ही सारी सुविधा मिलती है. यदि आप ज्यादा Features का इस्तेमाल करना चाहते हो तो इसके पेड़ प्लान को जरुर buy कर सकते हो.

10. Security Ninja

12 Best WordPress Security Plugins (in 2021) Hindi

Security Ninja आपकी साइट पर 50+ security tests चलाता है और उन issues को Find करता है जिन्हें आप जानते भी नहीं है.

Features of Security Ninja:-

  1. यह प्लगइन उपयोग करने में बहुत आसान है.
  2. इसमें आपको हर एक टेस्ट में Details में explanation मिलता है ताकि आप उसको change कर सके.
  3. अगर आपके पास Technical knowledge नहीं है तब भी यह Automatic आपके issues को fix करता है.
  4. आपकी Themes और Plugins को malware से दूर रखने के लिए स्कैन करता है.
  5. आप अपनी मर्जी के हिसाब से स्कैन को Schedule कर सकते हो.

11. WebARX

12 Best WordPress Security Plugins (in 2021) Hindi

अगर आप Hostinger Web Hosting का इस्तेमाल करते हो तो यह आपको Free में मिलता है. जिसकी मदद से आप अपनी Site को Scan कर सकते हो.

Features of WebARX:-

  1. Advanced Website Firewall.
  2. automatically receives rules to patch plugin and theme.
  3. block brute-force attacks
  4. Uptime monitoring
  5. 2-factor authentication
  6. Centralized security for unlimited websites

यह सारी चीजें आपको इसके Paid प्लान में मिलती है.

12. WP Hide & Security Enhancer

12 Best WordPress Security Plugins (in 2021) Hindi

WP Hide & Security Enhancer एक बहुत अच्छा प्लगइन है जो WordPress core files, login page, theme और plugins paths को छुपाता है.

Features of WP Hide & Security Enhancer:-

  1. Change to a custom Admin Url.
  2. Removes the WordPress version number.
  3. Block XML-RPC API.
  4. Minify Html, CSS, JavaScript.
  5. Disable the emoji.
  6. Remove rsd_link Meta.
  7. Remove wlwmanifest Meta.

तो यह थे कुछ Best WordPress security plugins जो आपकी WordPress site को Secure करने में मदद करता है. लेकिन एक बात जरुर याद रखना की Security plugin तब ही अच्छे से वर्क करता है जब आपके पास Best Web Hosting होगी. क्यूंकि cheap Web Hosting को अगर आप use करते हो तो आपकी site में बार-बार malware का खतरा आता रहेगा.

अगर आपको 12 Best WordPress Security Plugins (in 2022) आर्टिकल अच्छा लगा है तो इसको शेयर जरुर करना. अगर आपके दिमाग में कोई सवाल है तो कमेंट करके जरुर बताना है.

 

 

12 Best WordPress Security Plugins (in 2022) : Bad Guys को दूर रखने के लिए
Bhavesh Patel
 | Website

मेरा नाम है Bhavesh Patel. में इस ब्लॉग का संस्थापक हु. इस ब्लॉग पर आपको Internet और Blog से किस तरह से पैसा कमाया जा सकता है इसके बारे में Genuine जानकारी मिलेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *