आज हम Affiliate Marketing के बारे में 8 गलत बातें – Affiliate Marketing Myths के बारे में बताने वाले है. पिछले आर्टिकल में हमने आपको 10 Affiliate Marketing Mistakes to avoid in 2022 के बारे में बताया था. तो इसको पहले जरुर पढ़े.
यह बात सभी को मालूम है की Affiliate Marketing से हम बहुत ही पैसे कम सकते है. लेकिन सभी के लिए यह method काम नहीं करता है. जिसके कारन लोगो के मन में Affiliate Marketing से जुड़े कुछ Myths उत्पन्न होते है.
अगर आपके दिमाग में भी Affiliate Marketing से जुड़े कोई भ्रम पैदा हो रहे है तो यह आर्टिकल पूरा जरुर पढना क्यूंकि इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे 8 Conman Affiliate Marketing Myths के बारे में बताने वाले है जो ज्यादातर नए bloggers के दिमाग में होते है. जिसके कारन वो लोग Affiliate Marketing से दूर रहना पसंद करते है.
हमने पहले भी बात की है की अगर आप Affiliate Marketing से पैसे कमाना चाहते हो तो आपको सबसे पहले सीखना होगा की what is affiliate market, affiliate marketing kya hai. इसके बिना आप कभी भी Affiliate Marketing से पैसे नहीं कमा सकते हो.
आज नए Blogger दूसरे Bloggers की Affiliate Earning को देखकर Affiliate Programs को ज्वाइन करके affiliate marketing blog बना देते है. बाद में कुछ आर्टिकल डालने के बाद जब कोई भी Sale नहीं होता है तो उनके दिमाग में तरह-तरह के सवाल होते है जिनमे से एक है is affiliate marketing profitable?
Of course, Affiliate Marketing एक Profitable Business है पर इसके लिए आपको सीखना पड़ेगा की how affiliate marketing works. चलिए जानते है Affiliate Marketing Myths के बारे में. जिसके बाद आपको समाज में आएगा की how to be a successful affiliate marketer.
Affiliate Marketing के बारे में 8 गलत बातें – Affiliate Marketing Myths
यहाँ पर में आपको most common affiliate marketing myths के बारे में बताने जा रहा हु जिससे अगर आपके मन में भी ऐसे affiliate marketing myths है तो आप इससे दूर रहे सकते हो.
1. It’s Difficult to Get Involved with Affiliate Marketing
ज्यादातर जो नए Bloggers या फिर एसे लोग जो अभी Affiliate Marketing की शुरुआत कर रहे है उन लोगो के दिमाग में यह बात जरुर होती है की Affiliate Marketing से पैसे कमाने में काफी दिक्कत होती है.
आपने अक्सर सुना होगा की हिंदी blogger के लिए Affiliate Marketing से पैसा कमाना बहुत ही मुश्किल है. ऐसा नहीं है. कई सारे ऐसे Hindi Bloggers है जो Affiliate Marketing से हर महीने लाखों की कमाई करते है. बस आपको सही रास्ता मालूम होना चाहिए. इसके लिए हमने पहले ही आर्टिकल लिखा हुआ है की Affiliate Marketing blog कैसे बनाए आप इसको जरुर पढ़े.
Affiliate Marketing हर कोई कर सकता है, और पैसे भी कम सकता है बस आपको थोडा बहुत सीखना होता है. इसके लिए आपके पास कुछ सीखने का और करने का Passion चाहिए.
2. It’s a Get Rich Quick Scheme
ज्यादातर लोगो के दिमाग में यह Affiliate Marketing Myths होता है की वो आज ही best affiliate programme को join करेंगे और कल से उनका पैसा आना शुरू हो जाएगा.
अगर आपके दिमाग में भी यह बातें आ रही है तो यह ग़लतफहमी को निकाल दो. क्यूंकि Top Affiliate Marketers से आप कुछ ही दिनों में अमीर नहीं बनते हो. इसके लिए आपको समय देना पड़ेगा. तब जाकर अप पैसे कमा सकते हो.
अगर आप Top Affiliate Marketers को देखेंगे तो आपको पता चलेगा की उनके पास Best Content Writing Skills, Website Optimization Skills, Team Development Skills होता है. और इससे से बड़ी बात उन लोगो ने भी zero से ही शुरुआत की थी लेकिन अपने आप को learning के माध्यम से उस काबिल बनाया की उनकी गिनती Top Affiliate Marketers में की जाती है. इसके लिए आप Neil Patel को भी देख सकते हो.
Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए आपको अपने Visitors का trust जितना होगा. जब आप एसा करने में कामयाब होते है तो आपके पास पैसों की बारिश होगी. इसके लिए आपको कम से कम 6 महीने का इंतज़ार करना होगा, मेरा मतलब है की आपको बिना Demotivate हुए काम करना होगा.
3. You Should Always Choose the Niche that is the Most Profitable
कई सारे लोगो के दिमाग में यह Affiliate Marketing Myths रहता है की उनको Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए profitable niche होना अनिवार्य है. इसके बिना वो इससे पैसे नहीं कमा सकते है.
यह बात बिलकुल सही है की अगर आप एक अच्छी Niche का चयन करके उस पर काम करते हो तो आपको Success जरुर मिलती है. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है की बिना Profitable Niche के आप Affiliate Marketing से पैसे नहीं कम सकते है.
अगर हम बात करे ShoutMeLoud के Harsh Agarwal की तो यह अपने blog में Seo से जुड़े आर्टिकल की मदद से Affiliate Marketing करते है और अच्छे पैसे कमाते है. इसका मतलब यह नहीं की हम भी एसी ही Niche बनाकर Affiliate Programs को ज्वाइन करके अच्छे पैसे कमाने लगेंगे. Harsh के पास Seo और Blogging का Deep Knowledge है और वो इस Industry में 11+ years से जुड़े हुए है. इसी वजह से उनके पास इस चीज का बहुत ही अच्छा knowledge है जिसकी मदद से वो पैसे कमा रहे है.
अगर आपको भी Affiliate Marketing से पैसे कमाने है तो एसी Niche को select करो जिसको आप बहुत ही अच्छे से deep meaning के साथ explain कर सको. तब जाकर आप भी पैसे कमाने लगोगे.
4. You Need a Blog or Website
अगर आपके पास कोई भी ब्लॉग या website नहीं है तो यह बहाना मत बनाना की मेरे पास ब्लॉग नहीं है जिसके कारण में Affiliate Marketing से पैसे नहीं कमा सकता है. इसके लिए आप हमारा आर्टिकल How to earn from Affiliate Marketing without website (बिना Blog और Website के Affiliate Marketing कैसे करे?) पढ़ सकते हो. इसमें आपको सारी जानकारी मिल जाएगी.
में एसा नहीं कहता ही की आपको Affiliate Marketing करने के लिए Blog की जरूरत नहीं है. of course You Need a Blog or Website पर इसके बिना भी आप Affiliate Marketing कर सकते हो, और पैसे भी कमा सकते हो. इसी लिए इस Affiliate Marketing Myths को अपने दिमाग से निकाल कर फेंके.
5. You Can Make a lot of Money Through Affiliate Marketing Without Learning
यह बात बिलकुल सही है की आप बिना Learning के कभी भी Affiliate Marketing से पैसा नहीं कमा सकते हो. अगर आप कोई भी Business करते हो चाहे वो offline हो या online आपको इसको पहले सीखना पड़ता है, समझना पड़ता है. तब जाकर आप पैसे कमा सकते हो.
जब आप सिखने की शुरुआत करेंगे तब आपको पता चलेगा की आपके लिए कौन सा affiliate programs best है. Affiliate marketing programs किस तरह से काम करता है. आप जो भी niche में काम करना चाहते हो उसमे कितनी affiliate marketing companies मौझुद है. यह सारी बातों का आपको ध्यान रखना होगा. इससे भी जरुरी बात की सभी Affiliate Marketing Companies अलग-अलग Cookie Duration देती है तो इसके बारे में भी आपको ध्यान रखना होगा.
इसके लिए आपको पहले यह जानना होगा की,
- Affiliate Cookie Duration क्या है और कैसे काम करता है?
- what is affiliate market?
- How Does Affiliate Marketing Works
- How to build up relationships with the customers?
- How to find new products to promote?
- अगर Hindi ब्लॉग पर काम कर रहे हो तो यह जानना होगा की highest paying affiliate program in india कौन से है.
- एसी बहुत सारी बातों का ध्यान आपको रखना होगा.
इसके लिए आप बड़े-बड़े एफिलिएट मार्केटर के ब्लॉग को पढ़ सकते हो. उसके बाद आप अपने ब्लॉग पर उस चीजो को apply कर सकते हो.
6. You Only Need One Good Affiliate Program to be Successful
यह सबसे बड़ा Affiliate Marketing Myths है. कई लोगो को लगता है की अगर आपके पास सिर्फ एक Affiliate Program है तो आप आसानी से Success प्राप्त कर सकते हो. लेकिन एसा बिल्ल्कुल भी नहीं है.
आजकल सभी field में Competition बहुत ही ज्यादा बढ़ गई है इसी वजह से आपके पास आपकी niche से जुड़े 2 या उससे अधिक Affiliate Programs होना अनिवार्य है. इसके बिना आप ज्यादा पैसे नहीं कम सकते हो.
7. Affiliate Marketing is more about Luck than Skill
कुछ लोगो के दिमाग में यह रहेता होता है की Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए Skills से भी ज्यादा Luck की जरूरत होती है. हकीकत में आपका Luck हर बार काम नहीं करने वाला है. लेकिन अगर आपके पास Affiliate marketing का skills होगा तो आप हर समय पैसे earn करते रहंगे फिर चाहे आपका Luck काम करे या नहीं.
तो अगर आप भी Affiliate Marketing से पैसे कमाना चाहते हो तो आपके मन में से यह गलतफहमी निकालदेना क्यूंकि यह Dangerous Affiliate Marketing Myths है. जो आपके Blogging career को खलास करदेगा.
8. More traffic = More profit
अगर आपको एसा लगता है की आपके पास ज्यादा visitors है तो आप ज्यादा पैसे कमा सकते हो, या फिर वो ही लोग Affiliate Marketing से ज्यादा पैसे कमा सकते है जिनके पास लाखो की संख्या में हर महीने traffic आता है.
यह सबसे बड़ा Affiliate Marketing Myths है. अगर आपके पास हर महीने 1000 Quality Visitors आते है तब भी आप Affiliate Marketing से लाखो की संख्या में कमाई कर सकते हो. बस आपको सही तरीका मालूम होना चाहिए.
कई बार एसा होता है की आपकी website में हर महीने millions में traffic आता है पर आपके पास अच्छा Conversation skills नहीं है, जिसके कारन आपके visitors आपकी Affiliate link से कुछ भी buy नहीं करते है. ऐसे में इतने traffic का कोई भी फायदा नहीं होने वाला है.
online business में सबसे जरुरी पार्ट है Conversation. जितना आपका Conversation बढेगा उतनी ही ज्यादा आपकी कमाई होगी. उसके लिए आपको एक Strategy बनानी होगी जो आपके visitors को convince करने में मददरूप हो सके.
इसी लिए affiliate marketing business को join करने से पहले आपको यह बात ध्यान में रखनी होगी की Affiliate Programs से पैसे कमाने के लिए आपके पास traffic नहीं बल्कि Conversation ज्यादा होना चाहिए. इसके लिए आपको affiliate marketing programs को अच्छे से समझना होगा.
निष्कर्ष
Affiliate Marketing सिर्फ Trust और relation से चलता है. अगर आपके Visitors को आपके उपर भरोषा होगा तो आपक आसानी से बहुत कमाई कर सकते हो.
- How to Convert Your Normal Blog in to Affiliate Blog : Know the 5 Tips
- Google Adsense Vs Affiliate Marketing Kya Best Hai ?
एक बार आप Affiliate marketing Game को अच्छे से समज गए तब आपके हर सपने पुरे होगे. मेरा मतलब है की आप अच्छी कमाई कर सकेंगे. इसके लिए आपको what is affiliate market, affiliate marketing kya hai, best affiliate programme जैसे बातों को समज न होगा.
उम्मीद है आपको Affiliate Marketing Myths | Affiliate Marketing के बारे में 8 गलत बातें आर्टिकल पसंद आया होगा. अगर आपके दिमाग में और भी कोई Affiliate Marketing Myths है तो comment में जरुर बताना.