Skip to content

10 Affiliate Marketing Mistakes to avoid in 2022

Affiliate Marketing Mistakes to avoid

Affiliate Marketing Mistakes एक एसी भूल है जो ज्यादातर नए Blogger करते है. हम सभी को पता है की Affiliate Marketing से हम बहुत ही ज्यादा पैसा कमा सकते है, इसी वजह से सभी लोग Affiliate Marketing Programs को join करके Affiliate Marketing की शुरुआत करते है.

बेशक Affiliate Marketing एक बहु ही बढ़िया Platform है अपने ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए. लेकिन आप Affiliate Marketing Programs को join करके अपने ब्लॉग में Affiliate Marketing की शुरुआत करो इससे पहले आपके लिए यह जानना बेहद ही जरुरी है की Affiliate Programs किस तरह से काम करता है.

हमने पहले ही affiliate marketing kya hai इस पर आर्टिकल लिखा हुआ है, आप इसकी मदद से समज सकते हो की what is affiliate market, Affiliate Marketing किस तरह से काम करता है. एक बार आपको यह समज आया तब आप अपने ब्लॉग से Adsense के बिना भी अच्छे पैसे कमा सकते हो.

किसी भी चीज को शुरू करने से पहले हमको इसके बारे मे जानना बेहद ही जरुरी है, इसी उद्देश्य से में आपको Affiliate Marketing Mistakes to avoid in 2022 के बारे में इस आर्टिकल में बताने वाला हु. क्यूंकि आजकल बहुत ही ज्यादा लोग Affiliate Marketing कर रहे है और आप भी बिना समझे Affiliate Marketing की शुरुआत करेंगे तो कभी भी पैसे नहीं कमा पाएँगे.

इसी लिए जब भी आप अपने ब्लॉग में Affiliate Marketing की शुरुआत करो तब आप को भी ध्यान में रहे की की कौन सी Affiliate Marketing Mistakes को avoid करना है.

10 Affiliate Marketing Mistakes to avoid in 2022

चलिए देखते है की एसी कौनसी Affiliate Marketing Mistakes के बारे में हम बात कर रहे है जिससे आपकी Affiliate Income पर असर हो सकता है.

1. Not Having a Blog or a Website

सबसे बड़ी Affiliate Marketing Mistakes जो beginner करते है वो है बिना ब्लॉग और websites के Affiliate Marketing करना. हमारे इस ब्लॉग पर आपको बिना ब्लॉग और websites के Affiliate Marketing कैसे करे इसकी जानकारी मिल जाएगी.

लेकिन फिर भी में यही कहुगा की affiliate marketing programs को ज्वाइन करके आप पैसा कमाना चाहते हो तो आपके पास Blog या Website होना बेहद ही जरुरी है.

क्यूंकि बिना Blog के आप Affiliate Products को हर बार प्रोमोट नहीं कर सकते हो. इसके लिए आपको विस्तार से उस Product के review करना होगा जो बिना Blog के possible नहीं है.

2. Choosing the Wrong Niche

दूसरी Affiliate Marketing Mistakes जो beginner करते है वो है अपने Blog के लिए कोई Particular Niche को select नहीं करना. ऐसा इस लिए होता है की पहले हम अपने blog को सिर्फ Adsense के  ही मोनेटाइज करने की सोचते है.

ज्यादातर नए Bloggers का यही सपना होता है की उनको अपने ब्लॉग के लिए जल्द से जल्द Adsense का approval मिल जाए. इसी लिए वो कोई भी particular niche पर काम करने की बजाए सभी category पर work करते है. बाद में उनको जब Adsense का Approval नहीं मिलता है तब वो कहते है की चलो अब Affiliate Marketing try करे.

एसा नहीं है की आप आप Multiple Niche वाले ब्लॉग से Affiliate Marketing नहीं कर सकते हो. बिलकुल कर सकते हो, मैंने इस पर भी आर्टिकल लिखा है की अपने Normal Blog को Affiliate Marketing में कैसे convert करेआप इस आर्टिकल को पढ़ कर सिख सकते हो की किस तरह से आप अपने Multiple Niche वाले ब्लॉग से Affiliate Marketing Programs को ज्वाइन करके पैसा कमा सकते हो.

Affiliate Marketing से अगर आप long term तक पैसा कमाना चाहते हो तो आपको एक ही Niche को select करके काम करना होगा. एसा करने से आपके साथ एक Particular Category के user जुड़ेंगे जो बाद में आपके buyer बनेंगे. अगर आपको पता नहीं है की Affiliate Marketing के लिए कौनसी सी niche पर काम करे तो मेरा आर्टिकल Top 10 Profitable Affiliate Niche in 2021 आपकी मदद करेगा.

3. Promoting a product that doesn’t make sense for your audience

यह सबसे बड़ी Affiliate Marketing Mistakes है जिसको ज्यादातर लोग करते है. इसमें आप अपने Audience को समझे बिना ही उनको अलग-अलग Affiliate Products को refer करते हो. इससे सिर्फ आपका टाइम ही बर्बाद होता है.

एसी गलती ज्यादातर Multi Niche वाले Blog में ही होती है. क्यूंकि आपको पता ही नहीं चलता है की आपकी Audience को क्या पसंद है.

Example:-

अगर आप अपने ब्लॉग पर Seo Plugins, WordPress, Blogging, Seo, की जानकारी शेयर करते हो तो आपके Visitors उस तरह की प्रोडक्ट को purchase करना पसंद करेंगे. ऐसे में यदि आप उनको Smartphone का review करके Affiliate Product को promote करेंगे तो कोई भी इसमें interest नहीं लेगा.

यह तो सिर्फ example ही था. आपको Affiliate Marketing में success पाने के लिए आपकी Audience को समझना पड़ेगा. तब जाकर आप उनको प्रोडक्ट Refer कर सकते हो.

4. Not being honest about a product or promotion

कई बार एसा होता है की आप एसी product का भी promotion करते हो जिसके बारे में आपको खुद ही नहीं पता होता है मेरा मतलब है की आपने कभी भी इसका इस्तेमाल नहीं किया होता है.

दूसरी गलती यह भी है की आप एसी प्रोडक्ट का promotion करते हो जिसके बारे में आपको पता है की यह अच्छी product नहीं है. पर ज्यादा मुनाफ़े की लालच में आप एसी product को प्रमोट भी करते हो और इसके बारे में सिर्फ अच्छी बातें ही बताते हो. एसा करने पर आपके Visitors का आप पर से हमेशा के लिए trust चला जाएगा.

इसी लिए कभी भी यह गलती मत करना क्यूंकि यह सबसे बड़ी Affiliate Marketing Mistakes है. जो आपकी Affiliate Income को हमेशा के लिए बंध कर सकता है.

5. Not having a deep understanding of what you’re selling

जैसा की हमने पहले भी बताया की आपको सिर्फ एसी ही products को प्रमोट करना है जो सच में अच्छी हो और अपने खुद इसका इस्तेमाल किया हो. कभी-कभी हम ऐसे affiliate marketing programs को ज्वाइन करते है जिस में आपको बहोत ही तगड़ा commission मिलता है पर आपको खुद ही पता नहीं है की में इस Affiliate Program को ज्वाइन करके क्या बेचूंगा और कैसे बेचूंगा.

अगर जो भी आप sell कर रहे हो उस प्रोडक्ट के बारे में आपको पता ही नहीं होगा तो आप इसका Review ठीक तरह से नहीं कर सकते हो. ऐसे में आपको कोई भी फायदा नहीं होगा सिर्फ आपका समय ही बर्बाद होगा.

6. Ignoring Seo

हमारे ब्लॉग के लिए Seo कितना जरुरी है यह बात तो हमको पता ही होगा. बिना Seo के ब्लॉग पर traffic कैसे लाए इस पर हमने पहले ही आर्टिकल लिखा हुआ है. पर फिर भी अगर आपको Long Term तक अपने ब्लॉग को Google में rank करना है तो आपको Seo करना ही होगा.

ज्यादातर लोग Affiliate Marketing करते वक्त यह बात बिलकुल भी ध्यान नहीं रखते जिनके कारन उनका traffic कम होने लगता है, जो आगे चल कर उनकी Income पर असर डालता है.

इसी लिए आप जब भी blogging की शुरुआत करते हो तो आपको best free keyword research tool की मदद से आपके आर्टिकल के लिए अच्छे Keywords को find करना होगा. इसके लिए आप हमारा आर्टिकल best free seo tools for bloggers को पढ़ सकते हो. क्यूंकि Seo को ignore करना बहुत ही बड़ी Affiliate Marketing Mistakes है.

7. Ignoring Site Performance

यह भी Seo की तरह हमारे ब्लॉग के लिए बेहद ही जरुरी है. हमको पता होना चाहिए की हमारे blog या वेबसाइट की स्पीड कितनी है. इसके लिए आप online website loading speed test की मदद से अपनी website की speed चेक कर सकते हो. इसके अलावा आप pagespeed insights की मदद से भी अपनी Speed चेक कर सकते हो. यह एक best seo chrome extensions है.

8. Not Creating An Email List

अपने ब्लॉग में आने वाले visitors की email list नहीं बनाना भी एक बहुत ही बड़ी Affiliate Marketing Mistakes है. अगर आपके पास 10000 हजार से भी ज्यादा Email List है तो आप इसके इस्तेमाल करके ज्यादा से ज्यादा Affiliate Product को sell करते हो.

अगर आप WordPress पर है तो MailChimp का इस्तेमाल करके अपने लिए अच्छी खासी email list बना सकते हो.

9. Unrealistic Income Expectations

अगर आप किसी एक Niche पर काम करते हो और एक ही company की product को प्रमोट करते हो तो यह बहुत ही अच्छा है. लेकिन कभी-कभी ज्यादा Income की लालच में हम same प्रोडक्ट के लिए दो अलग-अलग कंपनी को प्रोमोट करते है.

जैसे की आप Web Hosting Review कर रहे हो लेकिन उसके लिए Hostinger Web Hosting और HostGator Web Hosting दोनों को ही एक ही जगह पर प्रमोट करते हो तो आपके visitors confuse हो जाते है और वो कई भी प्रोडक्ट को buy नहीं करेगा.

कभी कभी शुरुआत में ही हम Affiliate Marketing से जल्द से जल्द पैसा कमाने के चक्कर में ठीक तरह से एक ही प्रोडक्ट पर काम नहीं करते है. जिसके कारन आप असफल हो जाते है. इसी लिए कभी भी एसी Affiliate Marketing Mistakes मत करना.

10. Losing Focus

जब भी आप किसी भी एक Niche पर काम करके अपने Affiliate Programs से पैसा कमा रहे होते है, तब आपके मन में और ज्यादा पैसे कमाने की चाह उत्पन्न होती है. यह बिलकुल भी गलत बात नहीं है पर आपको ध्यान रखना होगा की आप ज्यादा पैसे कमाने के चक्कर में कोइ गलत Affiliate Programs के साथ मत जुड़ना.

अगर आपके Blog पर आप शुरुआत से ही सिर्फ Affiliate Marketing ही कर रहे है तो आपको कभी भी ज्यादा पैसे कमाने की लालच में वहां पर Ads show नहीं करने चाहिए, क्यूंकि आपके Visitors को आदत नहीं है आपके ब्लॉग पर ads देखने की, एसे में वो उनको distract कर सकता है. जिसका सीधा असर आपके Sell पर होगा. आपको यह Affiliate Marketing Mistakes को भी avoid करना है.

आज अपने क्या सिखा

आज हमने इस आर्टिकल में बात की ऐसी Affiliate Marketing Mistakes के बारे में जिसको ज्यादातर bloggers करते है, इसकी वजह से उनका समय बर्बाद होता है और income ना के बराबर होती है. इस आर्टिकल की मदद से आप भी एसी गलती से दूर रहे सकते हो और अपनी Affiliate Sale को बाधा सकते हो.

अगर आपके मन में इस आर्टिकल से जुडा कोई सवाल है तो कमेंट में हमको आपके सवाल का इन्तेजार रहेगा. अगर 10 Affiliate Marketing Mistakes to avoid in 2022 आर्टिकल पसंद आया है तो इसको शेयर जरुर करना.

 

10 Affiliate Marketing Mistakes to avoid in 2022
Bhavesh Patel
 | Website

मेरा नाम है Bhavesh Patel. में इस ब्लॉग का संस्थापक हु. इस ब्लॉग पर आपको Internet और Blog से किस तरह से पैसा कमाया जा सकता है इसके बारे में Genuine जानकारी मिलेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *