Affiliate Marketing एक बहुत ही Popular तरीका है Online earning के लिए जहाँ आपको हरा तरह के program मिलते है. उनमें से ही एक है WordPress Themes Affiliate Programs जिसके बारे में हम आपको बताने वाले है. इन Affiliate Programs को ज्वाइन करके आप अच्छी खासी इनकम generate कर सकते है.
Affiliate Marketing क्या है इसके बारे में तो आप सभी को पता ही होगा इसके लिए हम यहाँ पर इसके बारे में बात करने वाले नहीं है. क्यूंकि इस ब्लॉग पर आपको कई सारे articles मिल जाएंगे जहाँ पर हमने Affiliate Marketing से किस तरह से पैसे कमा सकते है उसके बारे में बताया है.
इसी लिए आज हम इसी चीज को आगे बढ़ाते हुए एक और Affiliate Marketing Program के बारे में बात करने वाले है जो WordPress Themes पर आधारित है. What is the best WordPress theme for affiliate marketing? यह सवाल तो आपने जरुर पूछा होगा और इस आर्टिकल को पढने के बाद आपको शायद इसका जवाब भी मिल जाएगा क्यूंकि यह सारे ऐसे WordPress Themes Affiliate Programs है जिसके अंदर सभी तरह की best wordpress themes जुडी हुई है.
इसकी मदद से आपको यह भी पता चल जाएगा की Is wordpress good for affiliate marketing? क्यूंकि यहाँ पर हर तरह के Affiliate Programs available है जैसे की Best WordPress Plugins, Best WordPress Seo Tools आदि. तो चलिए देखते है की WordPress Themes Affiliate Programs में कौनसी एसी WordPress Themes है जिसका हम Affiliate Marketing कर सकते है.
10 WordPress Themes Affiliate Programs in Hindi
WordPress में बहुत ही ज्यादा Themes है जिसके पास Affiliate Programs है पर हम आपको सिर्फ Best Affiliate Programs के बारे में ही बताने वाले है, जिससे आप ज्यादा पैसा कमा सकते है.
1. StudioPress Affiliate Program
यह Genesis Framework का घर माना जाता है मतलब की इसी के अंतर्गत बहुत ही पोपुलर WordPress theme Genesis Framework आती है. इसको ज्वाइन करने के लिए आपको ShareASale Affiliate Program को join करना होगा.
चलिए देखते है यहाँ पर किस तरह का कमीशन रेट है.
Affiliate commissions: 35% हर एक सेल पर
Product prices: sales range from $59.95-$499.95
Payment threshold: $50
Cookie duration: 60 days
2. Elegant themes Affiliate Program
Elegant Theme एक बहुत ही popular WordPress company है जिसके पास 87 से भी ज्यादा WordPress Themes और 6+ WordPress Plugins है. इसकी गिनती best themes maker मी की जाती है और बहुत ही popular wordpress theme जिसका नाम है Divi theme वो भी इसी कंपनी की theme है.
Elegant Theme का नाम दुनियाभर में फैमस है इसी लिए आप इसके साथ जुड़ कर अच्छा पैसा कमा सकते हो. यहाँ पर आपको Renewal पर भी commission मिलता है.
Affiliate commissions: 50% on all sales, plus renewal commissions
Product prices: memberships start at $69/year
Payment threshold: $58
Cookie duration: 180 days
जैसे की आप देख सकते है की इसका Cookie duration 6 महीने का है जो बहुत ही ज्यादा होता है जिसके कारन आप ज्यादा से ज्यादा सेल कर सकते हो और अच्छी कमाई कर सकते है. इसी लिए आपको Elegant Theme को एक बार जरुर try करना चाहिए.
3. aThemes Affiliate Program
इसकी शुरुआत सन 2013 में एक Free WordPress Theme के रूप में हुई थी बाद में जाकर उन्होंने अपना Premium Version launch किया था. आज इसके साथ 3 लाख से भी ज्यादा लोग जुड़े हुए है. यहाँ पर आपको Net 30 Days के हिसाब से payment दिया जाता है. इसका Cookie Duration 1 साल का है जो बहुत-बहुत ज्यादा होता है. जबकि इसका Minimum Payout $100 है जो Paypal account में दिया जाता है.
Affiliate commissions: Up to 50% commission for each sale generated
Product prices: Prices range from $25 to $199
Payment threshold: $100
Cookie duration: 365 days
4. ThemeIsle Affiliate Program
यहाँ पर 30 से भी ज्यादा WordPress Themes और 10 WordPress Premium Plugins है. आप इनमें से किसी भी चीज को प्रोमोट कर सकते हो. चलिए देखते है यहाँ पर किस तरह से पैसा मिलता है.
Affiliate commissions: 55%
Product prices: sales range from $14.99-$299
Payment threshold: $100
Cookie duration: 365 days
5. MyThemeShop Affiliate Program
MyThemeShop एक बहुत ही पुरानी और पोपुलर WordPress Theme Affiliate Program है. यह बहुत ही ज्यादा commission देता है. यहाँ पर हर एक सेल पर आपको 70% तक का commission मिलता है. यहाँ पर आपको 85 से भी ज्यादा WordPress Themes मिलती है. इसके अलावा 13 WordPress Plugins मिलते है.
Affiliate commissions: 70% हर एक सेल पर
Product prices: club membership costs $167/year
Payment threshold: no minimum payout
Cookie duration: 60 days
6. CSS Igniter Affiliate Program
यहाँ पर हर एक तरह की website के लिए Themes मिलती है जिसको लोग अपने हिसाब से इस्तेमाल करते है. इसका Lifetime Package भी उपलब्ध है जिसकी कीमत है $249 जिसमे आपको $99.60 का Commission मिलता है.
चलिए देखते है यहाँ पर किस तरह से कमीशन मिलता है.
Affiliate commissions: 40% हर एक सेल पर
Product prices: sales range from $49-$249
Payment threshold: कोई भी minimum payout नहीं है
Cookie duration: N/A
7. Themify affiliate program
यहाँ पर 52 से ज्यादा WordPress Themes उपलब्ध है.
Affiliate commissions: 30%
Product prices: memberships start at $79/year
Payment threshold: $50
Cookie duration: 30 days
8. TeslaThemes Affiliate Program
यह एक बहुत ही अच्छा WordPress Themes Affiliate Programs है जिसमे आपको हर एक सेल पर तो Commission मिलता ही है पर उसको Renewal करने पर भी 15% commission मिलता है.
Affiliate commissions: 50%
Product prices: sales range from $48-$199
Payment threshold: no minimum payout
Cookie duration: 90 days
9. TemplateMonster Affiliate Program
यह web design की Field में 15 साल से भी ज्यादा साल से है. यह सभी तरह के popular CMS के लिए WordPress Theme देता है.
Affiliate commissions: up to 50% for each sale
Product prices: $75 on the average
Payment threshold: $100
Cookie duration: 365 days
इसका Cookie duration 1 साल का है जो आपको ज्यादा कमाई करने में काफी उपयोगी साबित हो सकता है.
10. Apollo13 Themes Affiliate Program
यहाँ पर आपको हर तरह के templates मिल जाते है जैसे की,pre-made designs, ready to import easily with one click और सबसे खास बात तो यह है की इसकी किसी भी WordPress Themes को आप बहुत ही आसानी से Customize कर सकते है.
Appolo13 Themes में आपको renewal commissions मिलता है वो भी इतना जितना आपको हर एक सेल पर दिया जाता है. तो यह बहुत ही बढ़िया WordPress Themes Affiliate Programs है.
Affiliate commissions: 35% + renewal commissions
Product prices: sales range from $9/monthly – 72$/yearly
Payment threshold: $50
Cookie duration: 30 days
तो यह थे 10 WordPress Themes Affiliate Programs जिसको हर कोई ज्वाइन कर सकता है और अपनी Online Earning की शुरुआत कर सकते है. अगर यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो इसको शेयर करना.