Skip to content

HostGator Affiliate Program Se Paise Kaise Kamaye

Hostgator Affiliate program se paise kaise kamae, How to earn from hostgator affiliate program

Affiliate marketing Programs बहुत ही बढ़िया स्रोत है Online Earning के लिए. HostGator Affiliate Program भी उनमें से एक है. वैसे तो Blog से पैसा कमाने के बहुत तरीके है. और हमारे ब्लॉग पर उसके आर्टिकल भी मिल जायेंगे. लेकिन ब्लॉग से पैसा कमाने के लिए affiliate programs best है.

अगर आपको पता नहीं है की what is affiliate market और Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए? तो आप हमारे आर्टिकल को पढ़ के समझ सकते हो. hostgator web hosting plans के बारे में हमने पिछले आर्टिकल hostgator web hosting review में बताया था. फिर भी यहाँ पर हम आपको Hostgator India के बारे में थोडा बता देते है.

HostGator दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे Popular web hosting company में से एक है. यह shared hosting, VPS hosting, dedicated servers, और managed WordPress hosting प्रदान करता हैं. इसकी गिनती top 10 Indian web hosting company में होती है.

HostGator कंपनी की शुरुआत Brent Oxley ने सन 2002 में कि थी. लेकिन आज के समय में यह दुनिया की सबसे बड़ी web hosting company में से एक बन चुकी है. सन 2013 में Wikipedia ने अपने एक आर्टिकल में बताया था कि Hostgator 9 मिलियन से भी अधिक Domain Host कर चूका है और इसके पास 400,000 से भी अधिक Customer है.

चलिए अब विस्तार से जानते है HostGator Affiliate Program Se Paise Kaise Kamaye, How to Make Money from HostGator Affiliate Program के बारे में.

HostGator Affiliate Program Se Paise Kaise Kamaye

HostGator Affiliate Programs से पैसा कमाने के लिए आपको सबसे पहले HostGator India Affiliate पर Sign Up करना होगा. HostGator Affiliate Program को Sign Up करना बहुत ही आसान है, इसी लिए में यहाँ पर आपको इसके बारे में नहीं बता रहा हु. अगर फिर भी किसी को HostGator Affiliate Programs Sign Up करने में कोई दिक्कत आती है तो कमेंट करके जरुर बताना.

वैसे तो बहुत सारे best affiliate program है जिसको ज्वाइन करके आप अपनी कमाई कर सकते हो. पर यहाँ पर में सभी Affiliate Programs के बारे में नहीं बता सकता हु. मैंने Affiliate Marketing Program के उपर पहले भी आर्टिकल लिखे हुए है, आप चाहे तो best travel affiliate program और highest paying affiliate program in India पढ़ सकते हो.

आने वाले समय में आपको सभी best affiliate marketing program for beginners और best high paying affiliate programs के बारे में विस्तार से बताया जायेगा. फ़िलहाल देखते है की HostGator Affiliate Program किस तरह से काम करता है.

HostGator Affiliate Program किस तरह से काम करता है (How Does HostGator Affiliate Program Works)

HostGator Affiliate Programs भी दूसरे Affiliate Programs की तरह ही काम करता है. यह भी आपको Per Sale के हिसाब से पैसा देता है. यहाँ पर आपको 2 तरह के Ads मिलते है जैसे की, Banner और Text.

इसके Banner ads को आप अपने Blog के Header में लगा सकते हो. जब भी कोई इस पर क्लिक करता है तो वो HostGator Web Hosting Plans पर पहुँचता है. यदि वो visitors कोई भी Web Hosting buy करता है तो इसका Commission आपको मिलेगा. लेकिन यह Purchase Hostgator के Cookie Duration में ही हो जाना चाहिए, इसके बाद आपको इसका commission नहीं मिलेगा. Affiliate Marketing Cookie Duration को समज ना बेहद ही जरुरी है. इसके बिना आप अच्छे से पैसा earn नहीं कर पाओगे.

जिसको पता नहीं है उसको बता दू की HostGator Affiliate Programs का Cookie Duration 60 Days का होता है. इसके बाद आपकी Affiliate Link Normal Link में Convert हो जाती है. आपको फिर से नई लिंक Generate करनी होगी. लेकिन फिर भी 60 days बहुत ही ज्यादा होता है. Amazon Affiliate Program में आपको सिर्फ 24 hours का ही Cookie time मिलता है. तो कुछ इस तरह से काम करता है यह Affiliate Program.

India में HostGator Affiliate Program से पैसे कैसे कमाए? -How to Earn From HostGator Affiliate Program (India)

इस Affiliate Program में आपको 2 तरह के Affiliate Programs मिलते है.यदि आप HostGator.Com Affiliate को ज्वाइन करते हो तो आपकी कमाई डॉलर में होगी और HostGator India को ज्वाइन करते हो तो कमाई रुपयों में होगी. लेकिन दोनों में ही Commission rate same ही फर्क इतना है की दोनों की Audience अलग-अलग देशों से होती है.

चलिए देखते है की India में HostGator Affiliate Program किस तरह से पैसा देता है.

  1. HostGator Affiliate Programs आपको पहले 1 से लेकर 5 Joining पर 1250 INR देता है.
  2. 6 से लेकर 10 Sign Up यानि की Sale पर आपको 1650 INR का Commission मिलता है.
  3. 11 से 15 Sign Up पर 2250 INR दिया जाता है.
  4. 16 से 20 Sign Up पर हर एक sale पर 2500 INR मिलता है.
  5. 21 से ज्यादा sale होने के बाद हर एक सेल पर आपको 3000 INR दिए जाते है.

यह भी पढ़े:-

  1. Flyout से पैसे कैसे कमाए?
  2. Telegram से पैसे कैसे कमाए?
  3. Blogspot से पैसे कैसे कमाए?

मतलब की आप जिस महीने में ज्यादा Sale करेंगे उस महीने में आपको per sale का commission भी ज्यादा मिलेगा. इसी लिए मुझे HostGator Affiliate Program बहुत ही पसंद है. HostGator Affiliate Program को refer करना बहुत ही आसान है, एसा में इस लिए कह रहा हु क्यूंकि यह दुनिया के best web hosting company में से एक है.

HostGator Affiliate Program भारत में पैसा कैसे देता है?

अगर आप HostGator Affiliate Program को join करते हो और sale करते हो तो इसके commission के पैसे आप बहुत ही आसानी से अपने Bank Account में transfer ले सकते हो. इसके अलावा यहाँ पर Paypal का भी option आपको मिलता है. India में HostGator Affiliate Program का Minimum Payout 3000 INR है.

निष्कर्ष

आपने जाना की दूसरे Affiliate program की तरह HostGator Affiliate Program से भी पैसा कमा सकते है. अगर आपके पास Blog या website नहीं है तो आप How to earn from Affiliate Marketing without website आर्टिकल पढ़े. इसमें आपको विस्तार से बताया गया है की आप किस तरह से Affiliate Marketing से पैसा कमा सकते हो वो भी बिना ब्लॉग के.

मुझे उम्मीद है आपको HostGator Affiliate Program Se Paise Kaise Kamaye आर्टिकल पसंद आया होगा. यदि अभी भी आपके मन में How to Make Money from HostGator Affiliate Program से जुड़ा कोई सवाल है तो कमेंट करके जरुर बता सकते हो. साथ ही इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करना.

Bhavesh Patel
Website | + posts

मेरा नाम है Bhavesh Patel. में इस ब्लॉग का संस्थापक हु. इस ब्लॉग पर आपको Internet और Blog से किस तरह से पैसा कमाया जा सकता है इसके बारे में Genuine जानकारी मिलेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *