Skip to content

VCommission Affiliate से पैसा कैसे कमाए? | VCommission Review 2022

VCommission Affiliate से पैसा कैसे कमाए?, VCommission Review 2022, What are the products of vCommission?

VCommission Affiliate से पैसा कैसे कमाए?, VCommission Review 2022, What are the products of vCommission?

आज हम आपको VCommission Affiliate से पैसा कैसे कमाए? के बारे में जानकारी देने वाले है. मुझे उम्मीद है VCommission Review आर्टिकल पढने के बाद आप भी Affiliate Marketing से पैसा कैसे कमा सकते है इसके बारे समज सकेंगे.

अगर आप Affiliate Marketing में सफल होना चाहते है तो आपको सभी तरह के Affiliate Program के बारे में जानकारी रखनी चाहिए. अगर आप एक Hindi Blogger है तो आपको Highest paying affiliate program in india आर्टिकल को जरुर पढना चाहिए जिसमे आपको भारत के सभी बेहरतीन Affiliate Program के बारे में जानकारी दी गई है ओर सभी बहुत ही ज्यादा commission देता है.

अगर आप Commission Junction जैसे Indian Affiliate Program को ज्वाइन करते हो तो इसमें आप सिर्फ Indian Traffic के साथ इसकी products को बेच नहीं सकते है लेकिन vCommission Affiliate Program में आप आसानी से पैसा कमा सकते है.

चलिए अब देखते हो How to Earn Money from VCommission Affiliate Program

How to Earn Money from VCommission Affiliate Program in Hindi

इस VCommission Review में आपको इस Affiliate program के बारे में सब कुछ बताया गया है जिसकी मदद से आप भी कुछ ही समय में पैसा कमाना शुरू कर देंगे.

लेकिन पहले जानते है vcommission क्या है और इसकी स्थापना कब हुई थी?

VCommission affiliate program की स्थापना सन 2008 में हुई थी. यह Indian Affiliate Marketers के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण प्रोग्राम है जो की एक भारतीय कंपनी है. VCommission भारत में सबसे तेजी से बढ़ते नेटवर्क में से एक है जो पिछले कुछ सालों से बहुत ही तेजी से बढ़ रहा है.

VCommission Sign Up Process

vcommission affiliate program के साथ जुड़ना इतना आसान भी नहीं है. यह कम से कम 3 दिनों का समय लेते है और आपके साथ फ़ोन पर एक छोटा सा Interview भी लेते है उसके बाद ही आपको वो अप्रूवल देते है वो भी तब जब उनको लगता है की आप सच में कुछ सेल generate करने में सक्षम है.

आपको इसके साथ जुड़ने के लिए एक ब्लॉग और वेबसाइट होनी चाहिए जिसमे अच्छा traffic होना चाहिए. बिना ब्लॉग और वेबसाइट के आप vcommission affiliate program को ज्वाइन नहीं कर सकते हो. इसके अलावा आपके पास एक official email address, Pan card का होना जरुरी है.

» 7 Ways to do Affiliate Marketing Without Website (Hindi)

vcommission affiliate के साथ जुड़ना बहुत ही मुश्किल काम है जितना google adsense के साथ जुड़ना मुश्किल है. लेकिन यहाँ पर सिर्फ Genuine Affiliate Marketers को ही अप्रूवल दिया जाता है जिसके कारण आपको बहुत कम competition का सामना करना पड़ता है.

How Does VCommission Works

जैसे की सभी तरह के Affiliate Program अलग तरह से काम करते है कोई Affiliate Pay per click पर काम करता है तो कोई per sale के हिसाब से काम करता है. ठीक इसी तरह यहाँ पर भी आपको कुछ methods मिलते है. चलिए देखते है की vcommission affiliate program किस तरह से काम करता है.

  1. CPA:- Cost Per Action (any action take like a click or a sale)
  2. CPS:- Cost Per Sale
  3. EPM:– Earnings Per 1000 impressions
  4. EPC:- Earning Per Click (Commission is equally divided by the number of clicks you get)
  5. CTR:- Click Through Rate (How much clicks do you get for 100 impressions)
  6. OSC:- On Site Conversions (Number of sales made for 100 impression or action)

तो कुछ इस तरह से vcommission affiliate काम करता है जिसको आपके लिए समझना बेहद ही जरुरी था जिसके बाद आप इससे पैसा कमा सकते है.

How to Choose a Product in VCommission

चलिए अब देखते है की यहाँ पर आप किस तरह से प्रोडक्ट का चयन कर सकते है. जैसे की हमने पहले ही बात की थी की VCommission एक Indian Affiliate Program है पर यहाँ पर इसके साथ दुनिया की कई सारी International Companies भी जुडी हुई है इसके कारन आपको अपनी Blog Niche के हिसाब से प्रोडक्ट का चयन करना है. जिसके कारन आप आसानी से प्रोडक्ट को सेल कर सके.

यहाँ पर आपको कुछ Affiliate Program ऐसे भी मिलते है जिस पर आपको Sign Up के लिए भी पैसे मिलते है तो कुछ में आपको Product को Install करने के पैसे मिलते है. यहाँ पर तरह-तरह के Advertiser है जिसके कारन आप अपने हिसाब से किसी भी प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हो.

List of Advertisers in VCommission

वैसे तो VCommission में बहुत सारी Advertising companies है पर यहाँ पर हम आपको कुछ बेहतरीन companies के नाम बताते है.

  1. AliExpress
  2. Alibaba.com
  3. DHgate.com
  4. Shopee
  5. Walmart
  6. MYPROTEIN
  7. Amazon.in
  8. Flipkart
  9. AJIO
  10. Agoda
  11. Make my trip
  12. GoDaddy
  13. Fiverr
  14. HostGator
  15. A2 Hosting
  16. SiteGround
  17. Kotal Life
  18. Dailyhunt
  19. Travelocity.co.in
  20. Expedia.co.in
  21. Go ibibo affiliate
  22. TravelGuru
  23. Yatra.com
  24. Bharti Airtel Ltd
  25. Axis Bank – Home Loan
  26. Tata AIG Insurance
  27. ICICI Lombard Products
  28. Shoppers Stop Ltd
  29. Food panda
  30. OLX

इसके अलावा बहुत सारी famous ब्रांड आपको यहाँ पर मिलती है जिसके कारन आपके पास multiple option रहता है. अगर आपके पास सिर्फ 10000 महिना ट्रैफिक आता है तो भी आप आसानी से 25 से 30 हजार महिना कमा सकते है.

Payment Methods of VCommission

यहाँ पर आपको Net 30 Days के हिसाब से पेमेंट दिया जाता है. इसके लिए अलग-अलग तरह के Payment Methods उपल्बध है जिसे की Direct Bank Transfer और Paypal.

जो भी लोग India में उनके लिए तो Direct Bank Transfer बहुत ही बढ़िया और easy step रहता है. vcommission affiliate program का minimum payouts $100 है, जब तक आप इस figure तक नहीं पहुंचते है आपको payments नहीं मिलता है.

यहाँ पर हर महीने की 5th तारीख को payment release किया जाता है.

चलिए अब एक नजर डालते है VCommission के Pros and Cons पर जिसके बिना तो VCommission Review पूरा नहीं माना जाएगा.

Pros of VCommission

  1. यह एक Indian Company है जिसके कारन आप बहुत ही आसानी से अपने Hindi Blog से पैसा कमा सकते हो.
  2. यहाँ पर बहुत सारे tools है जिसकी मदद से आप अपने हिसाब से प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते है.
  3. Real-time tracking का option मिलता है.
  4. सिर्फ Genuine लोगो को ही प्रोग्राम को ज्वाइन करने की अनुमति है जिसके कारन आपके सामने कम competition रहती है.
  5. यहाँ पर बहुत ही बड़ी popular affiliate program चलाने वाली कंपनी के साथ काम करने को मिलता है जिसको आप बहुत ही आसानी से प्रोमोट कर सकते हो.
  6. vcommission affiliate program में आपको 30 days में payment मिलता है और वो भी अपने Bank account में.

Cons of VCommission

  1. इसको ज्वाइन करना बहुत ही मुश्किल काम है, Phone में interview करने के बाद ही आपको Approval मिलता है वो भी 3 से लेकर 7 days तक.
  2. Minimum payout $100 है जो काफी ज्यादा है.
  3. कई सारी products में बहुत ही कम commission मिलता है.

Conclusion on VCommission Affiliate से पैसा कैसे कमाए?: VCommission Review 2022

चलिए एक बार फिर से revision कर लेते है की हम ने किस पर बात की. तो हमने निम्नलिखित चीजों के बारे में विस्तार से जाना

  1. vcommission क्या है और इसकी स्थापना कब हुई थी?
  2. VCommission Sign Up Process
  3. How VCommission works?
  4. How to Earn Money from VCommission Affiliate Program
  5. Advertisers in VCommission
  6. Payment Methods of VCommission
  7. Pros & Cons of VCommission

इन सभी बातों की जानकारी के बाद अगर हम VCommission Review की फाइनल बात करे तो यह प्रोग्राम को सिर्फ उन्ही लोगो को ज्वाइन करना चाहिए जिसके पास India से अच्छा traffic आता है क्यूंकि इसका Commission Rate कम है और Payouts बहुत ही ज्यादा है जिसके कारन कम traffic वाले blogger को अपने पहले payment को प्राप्त करने के लिए 1 साल या उससे भी ज्यादा समय लग सकता है.

इसी लिए यदि आपको VCommission के साथ काम करना है तो पहले अपने Blog के Traffic को बढ़ाना होगा और इसके लिए आपके पास SEO को Knowledge होना जरुरी है. अगर आपके पास SEO का Knowledge नहीं है तो हमारा आर्टिकल SEO करे बिना Blog पर traffic कैसे लाए? पढ़ सकते हो. इसकी मदद से आप भी अपने ब्लॉग में ट्रैफिक ला सकते हो.

अगर आपको VCommission Affiliate से पैसा कैसे कमाए? आर्टिकल पसंद आया है तो इसको Like और Share जरुर करना. अब भी आपके दिमाग में VCommission Review 2022 से जुडा कोई सवाल है तो कमेंट  जरुर बताये.

VCommission Affiliate से पैसा कैसे कमाए? | VCommission Review 2022
Bhavesh Patel
 | Website

मेरा नाम है Bhavesh Patel. में इस ब्लॉग का संस्थापक हु. इस ब्लॉग पर आपको Internet और Blog से किस तरह से पैसा कमाया जा सकता है इसके बारे में Genuine जानकारी मिलेगी.

3 thoughts on “VCommission Affiliate से पैसा कैसे कमाए? | VCommission Review 2022”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *