Skip to content

Where Can i Learn Seo For Free (Hindi) | ब्लॉग के लिए फ्री में SEO कैसे सीखे ? जाने 5 तरीके

Where Can i Learn Seo For Free (Hindi) | ब्लॉग के लिए फ्री में SEO कैसे सीखे ? जाने 5 तरीके

आजकल सभी लोग Blogger बनना चाहते है पर सभी लोग एक सफल blogger नहीं बन सकते है क्यूंकि एक Successful blogger बनने के लिए आपके पास SEO यानि की Search Engine Optimization का अच्छा Knowledge होना चाहिए लेकिन सवाल यह है की हम Free में Seo कैसे सीखे? How can i learn seo for free?

क्यूंकि शुरुआत में कोई भी इस तरह की चीजों पर पैसा खर्च करना नहीं चाहते है. इसी लिए ज्यादातर लोग यही सर्च करते है की Where Can i Learn Seo For Free? यह सही भी है, क्यूंकि शुरुआत में हमको ज्यादा से ज्यादा free की चीजों से ही सीखना चाहिए. बाद में हम चाहे तो पैसा खर्च कर सकते है. इसी वजह से आज के आर्टिकल में आपको seo के बारे में सारी जानकरी मिलने वाली है. मतलब की आपको यह बताने वाला हु की आप free में seo कैसे सिख सकते है. चलिए जानते है learn seo for free step by step in hindi के बारे में.

How can i learn seo for free in Hindi – Know 5 online seo courses

अगर आप ब्लॉग्गिंग कर रहे है तो आपको पता होगा की SEO सीखना कोई मजाक नहीं है, क्यूंकि यह बहुत ही बड़ा process है जिसको सिखने के लिए बहुत समय लगता है. पर हम इतना Seo तो जरुर सिख सकते है जिससे हमारे ब्लॉग को Google के First Page पर लेकर जा सके. इस पर हमने पहले ही आर्टिकल लिखा है की बिना seo अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाए? एक बार इस आर्टिकल को जरुर पढ़े क्यूंकि यह आर्टिकल मैंने मेरे खुद के experience से लिखा है.

  1. 8 Free Google Seo Tools आपकी Search Ranking बढाने के लिए
  2. 16 Best SEO Chrome Extensions in Hindi

आपको बहुत सारे Free online seo courses मिल जाएंगे लेकिन में आपको best free online seo courses के बारे में बताने वाला हु जो बहुत ही बेहतरीन है और में भी इसी courses/blog की मदद से Seo सिखा हु.

1. Moz Seo Course

Moz के बारे में तो आपको जरुर पता होगा. यह एक बहुत ही बड़ी SEO Website है जहाँ पर आप अपनी Website को पूरी तरह से analysis कर सकते है. Moz ने एक Free Seo Course launch किया है जिसकी मदद से आप Free में seo सिख सकते है.

Moz द्वारा बनाए गए course में आपको निम्नलिखित चीजे सिखने को मिलेगी.

  1. Ranking & Visibility:- यहाँ पर आपको किस तरह से अपने ब्लॉग या वेबसाइट को higher rank पर लेकर जा सकते है इसके बारे में जानकारी मिलेगी.
  2. Local Seo:- इसकी मदद से आपको आपके आसपास में मौजूद मार्केट को किस तरह से अपने business में convert कर सकते है इसके बारे में जानकारी मिलेगी.
  3. On-Site Seo:- यह seo का सबसे महत्वपूर्ण भाग है, इसकी मदद से आप अपने ट्रैफिक को बढ़ा सकते है और अपनी पोजीशन को बना रखने में कामयाब होते है. बहुत बार एसा होता है की आपका ब्लॉग rank तो कर जाता है पर बाद में कुछ हप्ते या महीने में वो rank पूरी तरह से गिर जाता है. इससे बचने के लिए आपको यहाँ पर अच्छी जानकारी मिलती है. इसी लिए यह बहुत ही अच्छा online seo course है.
  4. Links & Link Building:- इसकी मदद से आपको यह सिखने को मिलता है की Links कितने तरह की होती है और यह हमारे ब्लॉग के लिए क्यों जरुरी है. साथ ही आपको Link Building के बारे में भी सिखने को मिलता है.
  5. Keywords & Keywords Research:- यहाँ पर आपको किस तरह से keyword research किया जाता है इसके बारे में जानकारी मिलने वाली है. यही keyword आपके ब्लॉग को आगे लेकर जाता है.
  6. Crawling & Site Audit:- Indexing और Crawling एक बहुत ही जरुरी factors है हमारे ब्लॉग के लिए. जिसके बारे में आपको यहाँ पर जानकरी मिलती है वो भी बिलकुल free में.

मेरे हिसाब से यदि आप how can i learn seo for free के बारे में सर्च कर रहे है तो आपको इस course को एक बार जरुर पढना चाहिए. यह एक best free online seo course  है.

2. Neil Patel Seo Course

शायद ही कोई एसा blogger होगा जिसने Neil Patel का नाम सुना नहीं होगा. उनकी गिनती दुनिया के top 10 seo specialist में की जाती है. यदि आप उनके ब्लॉग और YouTube को फॉलो करते है तो आपको किसी भी जगह seo सिखने के लिए जाने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी.

जब मैंने ब्लॉग्गिंग की शुरुआत की थी तब मुझे seo के बारे में कुछ भी नहीं पता था लेकिन आज मेरे पास seo को अच्छा खासा knowledge है जिसकी मदद से में किसी भी नए ब्लॉग को rank करा सकता हु. यह सब कुछ में Neil Patel के आर्टिकल से ही सिखा हु.

में तो यही कहुगा की आप जो Paid course में नही सिख पाओगे उससे भी ज्यादा यहाँ से free में सिख सकते है. एसा मत समझना की उनको प्रमोट करने से मुझे पैसे मिलते है, पर यह बात मेरे experience से बता रहा हु. यदि आप regular उनके ब्लॉग को पढ़ते है तो आप बहुत ही अच्छा seo का knowledge प्राप्त कर सकते है. इसको में best free online seo course तो नहीं कहुगा क्यूंकि यह कोई course नहीं है पर यहाँ पर आपको बहुत सारे tutorials मिल जाते है जिससे आप free में step by step seo सिख सकते है.

3. Maroonoak Seo Course

इसमें आपको निम्नलिखित जानकारी मिलेगी.

  1. SEO Basics & Best Practices
  2. Understanding Keywords- what are keywords in SEO
  3. How To Do Keyword Research
  4. How To Rank On Google Even As A New Blogger
  5. How To Do An SEO Audit Of Your Site For Free
  6. Make Google Love Your Blog
  7. on page seo किस तरह से कर सकते है और
  8. किस तरह से seo friendly article लिख सकते है इसके बारे में जानकारी मिलेगी.

4. Free Seo Training by Udamy

Udamy का नाम अप सभी ने जरुर सुना होगा. यहाँ पर आपको तरह-तरह के free courses मिल जाते है, इसी लिए यदि आप यह सोच रहे है की where can i learn seo for free तो आप बिलकुल सही जगह पर है. इसकी मदद से आप अच्छी तरह से seo सिख सकते है. यहाँ पर आपको निम्न बातें सिखने को मिलेगी.

  1. Integrate SEO into offline and online marketing initiatives
  2. The vocabulary of search engine optimization
  3. Keyword discovery, selection, and validation
  4. Writing for search engines
  5. Most effective SEO strategies
  6. White hat vs. black hat SEO
  7. Citation indexing, inbound links, and top-level domains
  8. Anchor text linking strategies
  9. On-page and off-page optimization
  10. Competitive analysis
  11. Local and mobile SEO
  12. AARP and Southwest Airlines SEO case studies
  13. B2B SEO strategies and tactics
  14. How to use Google Analytics
  15. Keyword themes for SEO
  16. Press release SEO
  17. Bing’s strategy for competing with Google
  18. और बहोत कुछ

उपर बताये गए सभी टॉपिक seo के लिए बहुत ही ज्यादा मायने रखते है. इसी लिए यह best free online seo course है जिसको आप सभी को एक बार जरुर पढना चाहिए. इसकी मदद से आप बहुत ही अच्छी तरह से seo सिख सकते है और अपने ब्लॉग को एक अच्छी position पर रनक करा सकते है.

5. SemRush Free Seo Course

SemRush एक बहुत ही बड़ा seo tool है जिसमे आप अपने blog या website के सभी डाटा को analysis कर सकते है साथ ही आप best seo keywords की तलास भी कर सकते है. SemRush में आपको on-page seo और technical seo के बारे में सिखने को मिलेगा.

इस तरह से आप इन best free online seo course की मदद से seo को सिख सकते है और अपने ब्लॉग को rank करा सकते हो. उम्मीद है अब आपको पता चल गया होगा की Where Can i Learn Seo For Free (Hindi). यदि आपको ब्लॉग के लिए फ्री में SEO कैसे सीखे ? जाने 5 तरीके आर्टिकल पसंद आया है तो इसको अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरुर करे ताकि वे लोग भी best free online seo course का फायदा उठा सके.

Where Can i Learn Seo For Free (Hindi) | ब्लॉग के लिए फ्री में SEO कैसे सीखे ? जाने 5 तरीके
Bhavesh Patel
 | Website

मेरा नाम है Bhavesh Patel. में इस ब्लॉग का संस्थापक हु. इस ब्लॉग पर आपको Internet और Blog से किस तरह से पैसा कमाया जा सकता है इसके बारे में Genuine जानकारी मिलेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *