Skip to content

Boat Airdopes 441 True Wireless Earphones Review in Hindi

आजकल बहुत ही ज्यादा लोग Boat Airdopes को purchase करते है. यह Wireless Earphones में मौजूद बेहतरीन प्रोडक्ट है. में इस प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर रहा हु, यह बहुत ही बढ़िया प्रोडक्ट है. boat earbuds एक बहुत ही बढ़िया प्रोडक्ट है और Amazon.com पर सबसे ज्यादा बिकने वाली products में से एक है. इसी लिए आज के e आर्टिकल में हम आपको Boat Airdopes 441 True Wireless Earphones Review in Hindi बताने वाले है.

Boat Airdopes 441 True Wireless Earphones Review in HindiBoat Airdopes 441 True Wireless Earphones Review in Hindi

Boat Airdopes 441 True Wireless Earphones Review in Hindi

Boat Airdopes भारत की बहुत ही बढ़िया कंपनी Boat का प्रोडक्ट है. यह एक एसी कंपनी है जिसने बहुत ही जल्द Digital market में अपना नाम बना लिया है. क्यूंकि इसी सभी प्रोडक्ट अच्छी होती है. चलिए देखते है Boat Airdopes 441 में कौनसे Features आते है.

Features of Boat Airdopes 441

  1. इसके अंदर USB टाइप c का charger आता है.
  2. Boat Airdopes 441 5 अलग-अलग कलर में उपलभ्द है.
  3. इसका Driver Diameter 6 mm का है.
  4. Frequency Response 20 Hz – 20000 Hz
  5. Bluetooth Version 5.0 + EDR
  6. इसमें All Bluetooth Devices support करता है.
  7. Boat Airdopes 441 की Bluetooth Range 10 Meters है.
  8. Battery Type “Lithium Li Polymer” है जो काफी बढ़िया आती है.
  9. अगर बात करे Battery की तो इसकी Battery Life 3.5 Hours की रहती है.
  10. इसके साथ आपको Chariging cable और 2 ear caps मिलते है.

Overview of Boat Airdopes 441

अगर बात करे इसकी price की तो इसकी कीमत करीब 2499 है. यह Airdopes अपने budget के हिशाब से बहुत ही ज्यादा अच्छा है. इसकी खास बात यह है की यह waterproof है. इसके लिए IPX6 का इस्तेमाल किया गया है. जो पानी से इस ear buds को सुरक्षित रखता है. हालाकि इसको लगातार लगाए रखने के बाद आपको कुछ 45 मिनट से 1 घंटे बाद कान में दर्द होता है. जो की यह ज्यादातर ear buds के साथ होता है.

आप इसमें call को भी बहार से ही accept कर सकते हो. इसकी एक थोड़ी कमी मुझे यह लगी की आप इसमें Volume को बढ़ा और कम नहीं कर सकते हो. इसके लिए आपको फ़ोन का सहारा ही लेना पड़ता है.

अगर आप इसको एक बार चार्ज कर लेते हो तो आप इसको लगातार 3 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते हो. इस हिसाब से आपको इस boat Airdopes को दिन में कम से कम 3 से अधिक बार चार्ज करना पड़ता है, अगर आपका usage ज्यादा है तो.

boat Airdopes का baas भी बहुत ही बढ़िया है. लेकीन आप इसकी comparison ज्यादा price वाले ear buds के साथ नहीं कर सकते है. लेकिन मैंने एक बात notice की है, की आप अगर call के वक्त इसका इस्तेमाल करते हो तो यह आपको अच्छी quality प्रदान करता है. इसमें आपको किसी भी तरह का disturbance नहीं आता है.

अगर आप इसमें full sound में म्यूजिक सुनते हो तो आपको एसा लगेगा की आप किसी Dj party के अंदर आ गए है. क्यूंकि इसका bass बहुत ही ज्यादा powerfull है.

चलीए देखते है Boat Airdopes 441 के Pros and Cos के बारे में.

Pros of Boat Airdopes 441

  1. IPX6 water resistance आता है जो पानी से इसको बचाता है.
  2. इसका Bass बहुत ही high है.
  3. इसका touch control बहोत ही बढ़िया है.
  4. यह सभी Bluetooth code को support करता है.
  5. इसमें आपको USB Type-C port for charging मिल जाता है जो की बहुत ही अच्छी बात है.
  6. इसके फीचर के हिसाब से इसकी price बहुत ही कम है.

Cons of Boat Airdopes 441

  1. इसका सबसे बड़ा cons इसका बहुत ही ज्यादा bass है, कुछ लोगो के लिए यह अच्छा है पर कुछ लोग इससे परेसान होते है.
  2. अगर बात करे इसके looks की तो यह दिखने में बहुत ही simple लगता है.
  3. इसकी battery लाइफ Average है. मतलब की बहुत ज्यादा भी नहीं है और कम भी नहीं है.
  4. और एक दिक्कत का सामना करना पड़ता है की यह कान में ठीक तरह से फिर नहीं होते है, जिसके कारन 1 घंटे बाद कान में दर्द होने लगता है.

Final Review

अगर आप मेरी राय जानना चाहोगे तो Boat Airdopes 441 उन लोगो के लिए काफी अच्छा है जो लोग कम budget में अच्छा ear buds purchase करना चाहते है. में कई दिने से इसका इस्तेमाल कर रहा हु और में काफी खुस हु. मेरे हिशाब से आपको इतने कम budget में इतने सारे features वाला airdopes और कहीं नहीं मिलेगा.

अगर आप इसको purchase करना चाहते हो तो यहाँ से खरीद सकते हो.

अगर आपको Boat Airdopes 441 True Wireless Earphones Review in Hindi अच्छा लगा है तो इसको शेयर जरुर करना ताकि दुसरे लोगो को भी मदद मिल सके.

Boat Airdopes 441 True Wireless Earphones Review in Hindi
Bhavesh Patel
 | Website

मेरा नाम है Bhavesh Patel. में इस ब्लॉग का संस्थापक हु. इस ब्लॉग पर आपको Internet और Blog से किस तरह से पैसा कमाया जा सकता है इसके बारे में Genuine जानकारी मिलेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *