How To Run Internet without Wifi : आजकल हमारे laptop में Android Phone की मदद से internet connect करना बहुत ही आसान हो गया है इसके पीछे का मुख्य कारन है WIFI. इसकी मदद से हम बहुत ही आसानी से अपने Laptop में internet का इस्तेमाल कर सकते है. पर इसके लिए आपके laptop में WIFI Driver Install मौजूद होने चाहिए.
कभी-कभी पुराने laptop में Wifi नहीं चलता है क्यूंकि इसमें Wifi Driver इनस्टॉल नहीं हो पाते है. एसे में internet चलाने में काफी दिक्कत आती है इसी लिए आज में आपको बताने वाला हु की आप बिना WIFI के Laptop में इन्टरनेट कैसे चला सकते है? How to Run Internet without Wifi in Laptop?
- 2021 में Successful Blogger Kaise bane – जाने 8 तरीके
- Blog में एक पोस्ट में कितने Internal Links का इस्तेमाल कर सकते है?
उम्मीद है आपको यह जानकारी काफी पसंद आने वाली है.
How To Run Internet without Wifi in Laptop in Hindi
यदि आपके Laptop में भी बिना WIFI के आप internet start करना चाहते है तो इसके लिए में आपको 2 tips बताने वाला हु.
Step 1. Share internet Via Bluetooth
आजकल सभी Smartphone में Bluetooth की सुविधा है जिसकी मदद से आप अपने Laptop में internet run कर सकते है पर ज्यादातर लोग इसका इस्तेमाल नहीं करते है क्यूंकि सभी लोग WIFI का ही इस्तेमाल करना पसंद करते है.
ज्यादातर लोग Bluetooth की मदद से internet नहीं चलाते है इसके पिछ्के का कारन यह है की WIFI से आपके Laptop पर करीब 250Mbps की स्पीड से data ट्रान्सफर होता है वंही Bluetooth में सिर्फ 25mbps से ट्रान्सफर होता है. मतलब की WIFI की स्पीड ज्यादा होती है. पर जब आपका WIFI नहीं चल रहा होता है तब आप इसका इस्तेमाल करके आपका काम पूरा कर सकते है.
चलिए देखते है की हम किस तरह से Bluetooth की मदद से अपने laptop में internet का इस्तेमाल कर सकते है.
- इसके लिए सबसे पहले आपके Smartphone और laptop के बिच में Bluetooth की pair बननी जरुरी है.
- pair बनाने के लिए आपको अपना और laptop का Bluetooth on करना होगा.
- इसके बाद आपको अपने smartphone में near scan करना है और उसमे अपने laptop का नाम सिलेक्ट करना है.
- जब आपके laptop का नाम smartphone में show होगा तब आपको उस पर क्लिक करना है जिससे आपके laptop में notification आएगी जिसको accept करते ही आपकी pair complete हो जाएगी.
- इसके बाद आपको Setting में जाना है
- Setting में आपको Mobile Hotspot and Tethering का option दिखेगा जिस पर आपको क्लिक करना है.
- उसमे आपको Bluetooth Tethering को on करना है. (यह सेटिंग Samsung Smartphone की है, सभी फ़ोन में अलग-अलग सेटिंग हो सकती है पर नाम same ही होगा)
- अब आपको अपने Laptop में Bluetooth के symbol पर Right Click करनी है जिसमे आपको Personal Area Option को चुनना है.
- इसके बाद आपके मोबाइल का नाम/आइकॉन show होगा जिस पर आपको Right Click करनी है, एसा करने से आपके सामने कुछ option आयेगे जिसमे आपको Access Point को सिलेक्ट करना है.
- बस अब आपके smartphone का internet laptop में आना शुरू हो जाएगा.
Step 2 Share internet Via Data Cabel
यह तरीका बहुत ही आसान है जो शायद आपको पता ही होगा.
- इसके लिए आपके पास एक data केबल होना जरुरी है.
- आपको अपने smartphone और Laptop में केबल को connect करना है.
- इसके बाद अपने मोबाइल के सेटिंग में जाना है और USB Tethering के option का चयन करना है.
- आपके laptop में USB Drivers Automatically Install हो जाते है, इसके बाद आप internet का इस्तेमाल कर सकते है.
इस तरह से आप बहुत ही आसानी से अपने smartphone का internet अपने laptop में इस्तेमाल कर सकते है.
- Google Penalty Kya Hai? इससे हमारे Blog को कैसे बचाए? {जाने 12 तरीके}
उम्मीद है अब आपको पता चल गया होगा की आप किस तरह से अपने laptop में बिना WIFI के internet का इस्तेमाल कर सकते है. यदि अब भी आपके दिमाग में How To Run Internet without Wifi in Laptop in Hindi आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल है तो कमेंट में जरुर बताना.