best affiliate marketing wordpress theme, affiliate marketing wordpress theme free, best free affiliate marketing wordpress themes, amazon affiliate wordpress theme free, best free wordpress theme for amazon affiliate site
क्या आप Affiliate marketing कर रहे है? और इसके लिए Affiliate Marketing WordPress Theme की तलास कर रहे है? आपको Internet पर बहुत ही ज्यादा WordPress Themes मिल जाती है पर जब इसका चुनाव करना होता है तब हमारे दिमाग में बहुत से सवाल आते है जैसे की,
- What is the best WordPress theme for affiliate marketing?
- What are the best free themes for WordPress?
- What is the most popular WordPress theme?
- Are there free WordPress themes?
- free wordpress themes for digital marketing
- Which is the best WordPress theme for affiliate marketing?
- Is WordPress good for affiliate marketing?
- How do I create an affiliate marketing site with WordPress?
- Is Astra theme good for affiliate marketing?
इसी लिए आज इस आर्टिकल में आपके उन सवालों के जवाब मिलने वाले है. यहाँ पर में आपको Free Affiliate Marketing WordPress Theme के बारे में बताने वाला हु जिसकी मदद से आप बिना कोई पैसा खर्च करे अपने Affiliate Marketing career की शुरुआत कर सकते है.
वैसे तो आपको बहुत सारी Free WordPress Themes मिल जाएगी लेकिन यहाँ पर मैंने आपके लिए Best Free Affiliate Marketing WordPress Theme का लिस्ट बताया है, उनमें से किसी का भी इस्तेमाल कर सकते है.
Best 15 Free Affiliate Marketing WordPress Theme
एसा नहीं है की यहाँ पर जो Affiliate Marketing WordPress Theme के बारे में बताया गया है उसका इस्तेमाल आप सिर्फ Affiliate marketing में ही कर सकते है. उनमें से बहुत सारी एसी WordPress Themes भी है जिसका इस्तेमाल आप अपनी किसी भी Blog Niche के लिए कर सकते है.
1. Astra
Astra एक बहुत ही fast loading light Weight theme है जिसका इस्तेमाल सभी तरह की websites के लिए किया जाता है. यहाँ पर आपको बहुत सारे custom background मिलते है.
यह Elementor को Support करता है जिसके मदद से आप इस theme का look पूरी तरह से change कर सकते है. यह Free और paid दोनों में उपल्बध है. पर इसके Free Version में आपको बहुत सारे Drag and Drop Layout मिलते है जिस पर आप Elementor चला कर एक ज़बरदस्त professional look दे सकते है वो भी बिलकुल free में.
2. Advance Ecommerce Store
अगर आप अपनी Website पर Affiliate Marketing और Coupon Code का इस्तेमाल करना चाहते है तो यह आपके लिए एक अच्छी Affiliate Marketing WordPress Theme है.
यह एक तरह की Traditional eCommerce theme है, जिसकी मदद से आप अपने एफिलिएट ब्लॉग को Categories के हिसाब से design कर सकते है. यहाँ पर आप अलग-अलग पेज पर Coupon Code और Affiliate Products को share कर सकते है.
इसके sidebar में आप Hot deals की image add कर सकते है जिसकी मदद से आपको ज्यादा sale मिलता है. Advance Ecommerce Store Theme एक fast loading Responsive theme है.
3. aReview
अगर आपने किसी Review Niche पर अपना blog बनाया है तो इसके लिए aReview theme बहुत ही अच्छा विकल्प है. Affiliate Products Reviews, games Reviews और Movies Reviews के लिए यह Best WordPress Theme है.
यह पूरी तरह से responsive theme है जिसमे आपको Custom Widget भी मिलता है. आप अपने हिसाब से color और font भी set कर सकते है. इसी लिए आपको इस Affiliate Marketing WordPress Theme का इस्तेमाल जरुर करना चाहिए. यह बिलकुल फ्री है जिसको आप अच्छे से customize कर सकते है.
4. Fastest
जैसा की इसके नाम से ही पता चलता है की यह एक Fast loading Multi Purpose theme है. इसके अंदर आपको Schema markup का Option भी मिलता है जो आपके Search Ranking को ऊपर लाने में काफी मददगार होता है. इसके अलावा Fastest में और भी बहुत सारे Seo Features भी आते है.
कुल मिलाकर बात करे तो यह Affiliate Marketing WordPress Theme सभी तरह से आपके Blog को Google में rank कराने के लिए काफी उपयोगी है. इस theme में आप sidebar में custom image लगा सकते है, जो आपके Affiliate products को promote करने में काफी अच्छी जगह साबित हो सकती है.
Fastest भी पूरी तरह से Responsive और Free Theme है.
5. Juliet
यह Lyra Theme द्वारा संचालित है जिसमे आपको बहुत ही अच्छी design मिलती है जो आपके Visitors को products पर click करने के लिए मजबूर करता है. Juliet एक Fast Loading, Mobile Friendly theme है जो WooCommerce के लिए सबसे बेस्ट है.
Juliet Free और Paid Version में आती है. इसके Free Version में आप Banner, Logo, Color उन सभी को customize करके एक अच्छी design बना सकते है.
6. Lifestyle Magazine
Lifestyle Magazine Bootstrap की theme है. यह आपकी Affiliate Marketing Niche के लिए Fold के उपर Image Grid show करती है जिसकी मदद से आप अपनी Products को अच्छे से show कर सकते है.
यह Affiliate Marketing WordPress Theme भी Seo-Friendly fast loading theme है जो आपके page को जल्दी ओपन करने में उपयोगी है. जिसके कारन आपका Bounce rate कम होता है और आपका CTR बढ़ता है. आप इस WordPress Theme को Multi Purpose के लिए भी इस्तेमाल कर सकते है.
7. ReviewZine
अगर आपके पास बिलकुल भी technical knowledge नहीं है Themeisle द्वारा बनाई गई ReviewZine theme आपके लिए ही है. अगर आपको नहीं पता है की Adsense के कोड को किस तरह से ऐड करे तो इस theme की मदद से आप Google Adsense के code को अच्छे से add कर सकते है क्यूंकि यह Ads Ready theme है.
यहाँ पर आपको Options Panel मिलता है जिसको आप अपने हिसाब से Customize कर सकते है वो भी बहुत ही आसानी से. इसके banner को इस तरह से बनाया गया है जिसकी मदद से आप अपनी Affiliate products का conversation rate बढ़ा सकते है. यहाँ पर आपको Products ले लिए Rating Chart का option भी मिलता है.
यह पूरी तरह से Affiliate Marketing WordPress Theme है.
8. CouponHut
CouponHut एक Full Responsive Theme है. इस Theme को खास करके Coupon, Discounts और Deals Websites के लिए बनाया गया है. इस theme में Drag and Drop page builder, Custom Widget और rating system आता है.
यह theme Affiliate Marketing के लिए एक बढ़िया आप्शन है.
9. InReview
aReview theme की तरह यह भी एक Review theme है जिसमे बहुत सारे Advanced features आते है इसी लिए यह बेस्ट Affiliate Marketing WordPress Theme है. इस WordPress Theme को Elegant Themes द्वारा बनाया गया है.
InReview थीम का इस्तेमाल आप अपनी Affiliate Products के reviews के लिए कर सकते है. यहाँ पर आपको Custom Widget का Option भी मिलता है जिसमे आप Rating System भी ऐड कर सकते है. यह 5 Color में available है. अगर आप free wordpress themes ecommerce के लिए तलास कर रहे थे तो यह सबसे बढ़िया थीम है.
10. Divi
यह भी Elegant Themes की एक Multi Purpose और fast loading theme है. Divi theme का इस्तेमाल आप किसी भी तरह के WordPress Blog के लिए कर सकते है. यह सभी तरह के ब्लॉग के लिए एक स्मार्ट choice है.
यहाँ पर खुद का Divi Builder आता है जो आपकी Site को एक Professional Look देता है. इसके अलावा यहाँ पर 20+ Custom Pre-made layouts आते है जिसका इस्तेमाल आप कर सकते है. अगर आपके पास coding का बिलकुल भी knowledge नहीं है तो आपके लिए यह Affiliate Marketing WordPress Theme सबसे बेस्ट है.
11. REHub
REHub एक Multipurpose WordPress Theme है. इस Theme का इस्तेमाल आप Woo-commerce, Digital marketing और अन्य Niche के लिए भी इस्तेमाल कर सकते है. यह एक Responsive WordPress Theme है. जिसके अंदर आपको बहुत सारे Features मिल जाते है, जिसकी मदद से आप अपने Blog को customize कर सकते है.
12. OceanWP
जब भी WooCommerce, Affiliate marketing और Digital Marketing Websites के लिए Best theme की बात आती है तो OceanWP का नाम जरुर आता है. यह बेस्ट Affiliate Marketing WordPress Theme है जो Free और Paid दोनों में उपलब्ध है.
यहाँ पर हम Free WordPress Theme के बारे में बता रहे है इसी लिए में आपको इसके Free Version के बारे में ही बताऊँगा. यहाँ पर आपको One Click Demo भी मिलते है जिसकी मदद से आप अपने हिसाब से किसी भी अच्छी design का चयन कर सकते है. यह एक fast loading theme है.
अगर आप एक एफिलिएट स्टोर बनाना चाहते है तो इसके लिए यह बेस्ट थीम है. इसमें भी आप Elementor का इस्तेमाल करके एक अच्छा Professional Look दे सकते है. इसी लिए यह एक free wordpress themes for eCommerce है.
13. Hestia
Hestia भी एक Free WordPress theme है जो काफी Fast और responsive है. इस थीम का इस्तेमाल आप Multi Purpose के लिए कर सकते है. इसके अलावा आप इस थीम को पूरी तरह से बहुत ही आसानी से Customize कर सकते है. यह एक Seo Friendly theme है.
14. Clipper
Clipper एक बहुत ही Popular WordPress Theme है जो खास करके Coupon वाली website के लिए बनाई गई है. इसमें आपको बहुत सारे Features मिलते है जिसकी मदद से आप अपनी Coupon Site को customize कर सकते है.
15. Agency Ecommerce
Agency Ecommerce एक Free Multi Purpose Theme है. यहाँ पर आप Slider में Image ऐड कर सकते है, इसको Customize कर सकते है. यहाँ पर आपको बहुत ही अच्छे Eye Catching Color मिलते है जो आपके visitors को आपकी website में ज्यादा देर तक रोकने में मददगार साबित होता है.
यह थी कुछ Affiliate Marketing WordPress Themes, जो बिलकुल फ्री है, जिसका इस्तेमाल करके आप अपने Affiliate Blog को एक अलग ही दिशा दे सकते है. अगर आप ने किसी अन्य Niche पर भी ब्लॉग बनाया है तो इसके लिए भी आप इन free wordpress themes का इस्तेमाल कर सकते है.
अगर आपको Best 15 Free Affiliate Marketing WordPress Theme का लिस्ट पसंद आया है तो इस आर्टिकल को शेयर जरुर करना. Affiliate Marketing के उपर और भी article हमने लिखे है, आप उन सभी को जरुर पढ़े. यहाँ पर मैंने आपको कुछ best article की List बताई है जो आपको Affiliate marketing में बहुत ही काम आ सकती है. इसी लिए इन आर्टिकल को भी जरुर पढ़े.
-
- 6 Best Free and Paid Affiliate Marketing Forums (Affiliate Sale को बढ़ाने के लिए)
- 5 Best Affiliate Marketing Companies जहाँ पर आपको अच्छी Products मिलेगी
- How to Find The Best Affiliate Programs in 2022
- Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए: 6 Steps to Success
- 7 Free Affiliate Plugins for WordPress (आपके सेल को बढाने के लिए)
ऊपर बताये गए सभी आर्टिकल की मदद से आप अपने Affiliate Blog से अच्छा पैसा कमा सकते है. एक बार जरुर उन सभी आर्टिकल को पढना.
Nice