Skip to content

6 Best Free and Paid Affiliate Marketing Forums (Affiliate Sale को बढ़ाने के लिए)

6 Best Free and Paid Affiliate Marketing Forums (Affiliate Sale को बढ़ाने के लिए)

Affiliate Marketing एक बहुत ही लम्बा रास्ता है जिसमें Success प्राप्त करने के लिए आपको बहुत सारी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, इसमें आपको अच्छी तरह से आगे बढने के लिए Affiliate Marketing Forums की जरूरत पड़ती है जो आपका रास्ता आसान बनाने में मदद करता है. इसमें दो तरह के Affiliate Marketing Forums होते है एक है Paid और दूसरा है Free.

इसी लिए हम आज आपको Best Free and Paid Affiliate Marketing Forums के बारे में बताने वाले है. आप अपने हिसाब से इसको ज्वाइन कर सकते है. लेकिन सबसे पहले जानते है की आखिर Affiliate Marketing Forums को ज्वाइन करना क्यों जरुरी है? क्या इसके बिना हम Affiliate Marketing से पैसा नहीं कमा सकते है? तो इसका जवाब जानने के लिए आप यह आर्टिकल पूरा पढ़े.

Why join Affiliate Marketing Forums? 

हमने यह बात बहुत बार की है की अगर आपको Affiliate Marketing में आगे बढ़ना है तो आपको इसका What is Affiliate Market इसका पूरा knowledge होना जरुरी है. इसको जानने के लिए Affiliate Marketing Forums हमारी मदद करता है. इसकी मदद से आपको नई नई Strategies के बारे में पता चलता है जिसका इस्तेमाल आप अपने Affiliate Products को sell करने में कर सकते है.

इसके अलावा आपको यह भी पता चलता है की Market में कौन सी products सबसे ज्यादा बिक रही है. कौनसा Affiliate Programs Best है. यह सभी बातें आपको यहाँ से पता चलती है, जिसके कारन आपको एक सही products का चुनाव करने के लिए ज्यादा efforts लगाने नहीं पड़ते है.

Affiliate Forums का एक दूसरा फायदा भी है. हम सभी के दिमाग में Affiliate Marketing से जुड़े Questions होते ही है जिसका जवाब हमको यहाँ से Expert के through मिलता है. जिससे हम हमारा कमा बेहतर तरीके से कर सकते है.

अब आपको पता चल गया होगा की आपको Affiliate Marketing Forums को ज्वाइन क्यों करना चाहिए. चलिए अब देखते है Best Affiliate Marketing Forums (Paid and Free) के बारे में.

Best Paid affiliate marketing forums

पहले हम Paid affiliate marketing forums के बारे में जानते है.

1. iAmAffiliate

6 Best Free and Paid Affiliate Marketing Forums (Affiliate Sale को बढ़ाने के लिए)

इस Forum की Price $50/Month है. इस forums के पास 1000 से भी ज्यादा members है जो आपको 1 to 1 Coaching देता है जिसकी मदद से आप अपना पहला Affiliate Sell कर सकते है. यहाँ पर आपको Google से और Facebook से किस तरह से सेल लाया जाता है इसके बारे में सीखने को मिलता है.

आपको यहाँ पर यह भी सिखाया जाता है की आप किस तरह से अपने Affiliate Products को सेल करने के लिए एक High Quality Campaign रन कर सकते है.

iAmAffiliate के Members आपको दूसरे Successful Affiliate Marketer की strategies के बारे में बताते है की वे लोग किस तारा से हर महीने बहुत ज्यादा sell करते है. इसके practical session से Beginner को समझ में आता है की उनको किस तरह से काम करना है.

अगर आप हर महीने $50 को efforts कर सकते है तो कम से कम 2 से 3 महीने तक इस Affiliate Marketing Forums को जरुर ज्वाइन करना चाहिए. इसके बाद आप खुद ही देखेंगे की किस तरह से आपकी इनकम बढ़ रही है.

2. affLIFT

6 Best Free and Paid Affiliate Marketing Forums (Affiliate Sale को बढ़ाने के लिए)

यहाँ पर आपको Push और POP Campaign के बारे में information मिलती है. इसकी हर महीने की price $20 है और हर महीने 140k से भी ज्यादा visitors यहाँ पर आते है affLIFT की शुरुआत सन 2018 में हुई थी और अभी तक इसके साथ 46000 से भी ज्यादा Members जुड़ चुके है.

इस Affiliate Marketing Forums का Founder है Luke King जो एक affiliate marketing experts है. यह खुद यहाँ पर उनकी Success की tips देता है ताकि सभी लोग उनकी तरह एफिलिएट मार्केटिंग सफलता प्राप्त कर सके. यहाँ पर उन्होंने सारे tutorial और campaign रन किये हुए है ताकि सभी लोग आसानी से इसको समझ सके.

इसके अलावा यहाँ पर आप किसी भी से अपने सवाल पूछ सकते हो जिसका जवाब आपको तुरंत मिलता है. यहाँ पर Online Committee से आप एक दूसरे से मिल भी सकते है और अपनी जान-पहचान बढ़ा सकते है.

3. STM – Stack That Money

6 Best Free and Paid Affiliate Marketing Forums (Affiliate Sale को बढ़ाने के लिए)

यहाँ पर आपको Affiliate Marketing के बारे में सबकुछ सीखने को मिलता है पर इसकी price भी बहुत ही ज्यादा है. इसके एक महीने की किमंत $99 है. यहाँ पर हर महीने 170k से भी ज्यादा visitors आते है. STM बहुत ही पुरानी एफिलिएट committee है जो सन 2011 में शुरू हुई थी.

इसके साथ जुड़ने से आपको सभी तरह के Affiliate Marketing के Videos और courses मिलते है जो experts द्वारा बनाये गए है. इनकी मदद से आप अपनी Income को बहुत ही जल्दी boost कर सकते है.

Best Free affiliate marketing forums

1. Blackhatworld

6 Best Free and Paid Affiliate Marketing Forums (Affiliate Sale को बढ़ाने के लिए)

यह Affiliate Marketing Forums बिलकुल फ्री है जहाँ पर SEO, Making money online, social media marketing के बारे में आपको जानकारी मिलती है. इसके Monthly Visitors 2.1 मिलियन से भी ज्यादा है.

इस फॉर्म को ज्वाइन करके आप Search Engine Optimization की technique को अच्छे से सिख सकते है जो आपके ट्रैफिक को बढ़ाने में मदद करता है. इस forums की मदद से आप एक Best CPA Programs को भी ज्वाइन कर सकते है. इसमें आपको हर तरह के Resources मिल जाते है.

2. Warrior Forum

6 Best Free and Paid Affiliate Marketing Forums (Affiliate Sale को बढ़ाने के लिए)

इस Affiliate Marketing Forums की स्थापना सन 1997 में हुई थी जहाँ पर 7 लाख से भी ज्यादा Members जुड़े हुए है. अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग को अच्छे से सीखना चाहते है तो यह Free forums आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकता है.

यहाँ पर आपको सभी तरह की Case Studies और Reviews तो मिलते ही है साथ ही आप अपने Questions को Experts से पूछ सकते है. इसके अलावा आप यहाँ पर अपनी Affiliate Products का promotion भी कर सकते है. यह Free और Paid दोनों में available है. अगर आप इसके Paid plan को लेना चाहते हो तो इसके लिए आपको हर महीने $97 देना पड़ेगा जिसकी कोई जरूरत नहीं है.

3. Affiliatefix

6 Best Free and Paid Affiliate Marketing Forums (Affiliate Sale को बढ़ाने के लिए)

यह एक CPA Affiliate Marketing Forums है जो बिलकुल फ्री है. यहाँ पर हर महीने 91k से भी ज्यादा visitors आते है. इस forums की मदद से आप अच्छे से अपने business को manage कर सकते है. यहाँ पर आपको अलग-अलग तरह के free resources मिलते है.

इसके Market Place में आपको Affiliate Marketing से जुड़े काफी Tutorial और Tools मिलते है. आप दूसरे लोगो के साथ जुड़ कर अपने सेल को बढ़ा सकते है.

निष्कर्ष

हमने देखा की किस तरह से Affiliate Marketing Forums हमारे online business को आगे बढाने में उपयोगी साबित हो सकता है. आप अपने हिसाब से किसी भी Forums को ज्वाइन करके Affiliate Marketing को अच्छे से समझ सकते है.

» 6 Free Affiliate Marketing Course 2021 in Hindi

अगर आपको 6 Best Free and Paid Affiliate Marketing Forums (Affiliate Sale को बढ़ाने के लिए) आर्टिकल पसंद आया है तो इसको शेयर जरुर करे.

6 Best Free and Paid Affiliate Marketing Forums (Affiliate Sale को बढ़ाने के लिए)
Bhavesh Patel
Website | + posts

मेरा नाम है Bhavesh Patel. में इस ब्लॉग का संस्थापक हु. इस ब्लॉग पर आपको Internet और Blog से किस तरह से पैसा कमाया जा सकता है इसके बारे में Genuine जानकारी मिलेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *