Google Adsense Vs Affiliate Marketing कौन सा बेस्ट है यह सवाल सभी Blogger के मन में जरुर आता होगा.  

क्यूंकि सभी लोग चाहे वो Blogger हो या फिर YouTuber सभी का Main Purpose पैसा कमाना ही होता है, फिर भले ही वो कहे की मई सिर्फ Passion के लिए blog या YouTube कर रहा हु.

अगर आप नया ब्लॉग शुरू कर रहे हो तो आपको अपने Blog से पैसा कमाने के लिए Google Adsense सबसे बेहतर है क्यूंकि शुरुआत में आपको Affiliate Marketing meaning in Hindi के बारे में पता नहीं होता है.

अगर पता भी होता है तो आपको what is affiliate market इसको समज ने में काफी दिक्कत आती है.

अगर आप Affiliate Marketing कया है और इससे पैसे कैसे कमाए? के बारे में विस्तार से जानना चाहते हो तो हमारा आर्टिकल Affiliate क्या है? 2022 में Affiliate Marketing कैसे करे?  

गूगल के पास दुनियाभर की एड्स है जो अलग-अलग तरह के बैनर और लिंक से साथ उपल्बध है. इन सभी का प्रयोग करके आप अच्छा खासा पैसा कम सकते हो. 

Google Adsense का इस्तेमाल करने का  नुकसान यह है की यह आपकी Site की speed को भी down करता है और कभी भी ज्यादा Ads के कारन User भी परेशान हो जाते है

Affiliate में आपको प्रोडक्ट को प्रमोट करना होता है और जब कोई आपके लिंक से purchase करता है तब जाकर आपको Commission मिलता है.  

अगर आपको विस्तार से जानना है की Can you make millions with affiliate marketing? तो हमारा आर्टिकल Affiliate Blog कैसे बनाए ? Product को Promote करके पैसा कमाए पढ़ सकते हो. 

affiliate marketing आप एक दिन में $1000 डॉलर भी कम सकते हो.

Things to know: Google Adsense Vs Affiliate Marketing