Google Adsense का Approval लेना बहुत ही मुश्किल काम है और उससे भी ज्यादा मुश्किल है पहले $100 जमा करना. इसी वजह से ज्यादातर लोग ऐसे पेंतरे अपनाते है जिससे उनकी Adsense Earning बढ़े.
Avoid copyright infringement
Websites के Content को Copy करके अपने ब्लॉग पर मत publish करे वरना आपको कभी भी Adsense का approval नहीं मिलेगा, यदि मिल भी गया तो इसको banned होने में ज्यादा टाइम नहीं लगेगा.
कभी भी खुद की Ads पर Click ना करे
एसा करने से Adsense
की Ads Limit
लग जाती है.
अगर आपको नहीं पता है की Ads Limit क्या है और इसको कैसे दूर करे
अगर आपको नहीं पता है की Ads Limit क्या है और इसको कैसे दूर करे
हमको लगता है की जितनी ज्यादा ads होगी उतना ज्यादा click होगा और उतनी ही ज्यादा कमाई होगी. लेकिन एसा बिलकुल भी नहीं होगा. एसा करने से आपके User तो परेशान होते ही है साथ ही आपका CPC भी कम होगा और बहुत ही जल्दी आपके ब्लॉग पर ads आना बंध हो जाएगा.
Paid Traffic का इस्तेमाल ना करे
गूगल सिर्फ Organic Traffic को ही पसंद करता है. इसी लिए कभी भी traffic को buy ना करे.
गूगल सिर्फ Organic Traffic को ही पसंद करता है. इसी लिए कभी भी traffic को buy ना करे.
अगर आप चाहते है की Adsense से आप Long term तक अच्छी Earning करे तो हमेशा Adsense की Policy का पालन करे. कभी भी अपने आप को Google से स्मार्ट समझ ने की भूल ना करे. विस्तार से जानने के लिए