आज हम Affiliate Marketing के बारे में 8 गलत बातें - Affiliate Marketing Myths के बारे में बताने वाले है.

यह बात सभी को मालूम है की Affiliate Marketing से हम बहुत ही पैसे कम सकते है. लेकिन सभी के लिए यह method काम नहीं करता है. जिसके कारन लोगो के मन में Affiliate Marketing से जुड़े कुछ Myths उत्पन्न होते है.

इसको अच्छे से समज ने के लिए हमने आपको 10 Affiliate Marketing Mistakes to avoid in 2022 के बारे में बताया था. तो इसको पहले जरुर पढ़े.

हमने पहले भी बात की है की अगर आप Affiliate Marketing से पैसे कमाना चाहते हो तो आपको सबसे पहले सीखना होगा की what is affiliate market, affiliate marketing kya hai. इसके बिना आप कभी भी Affiliate Marketing से पैसे नहीं कमा सकते हो.

Green Blob

यहाँ पर में आपको most common affiliate marketing myths के बारे में बताने जा रहा हु जिससे अगर आपके मन में भी ऐसे affiliate marketing myths है तो आप इससे दूर रहे सकते हो.

Green Blob

1. It’s Difficult to Get Involved with Affiliate Marketing

ज्यादातर जो नए Bloggers या फिर एसे लोग जो अभी Affiliate Marketing की शुरुआत कर रहे है उन लोगो के दिमाग में यह बात जरुर होती है की Affiliate Marketing से पैसे कमाने में काफी दिक्कत होती है.

Green Blob

आपने अक्सर सुना होगा की हिंदी blogger के लिए Affiliate Marketing से पैसा कमाना बहुत ही मुश्किल है. ऐसा नहीं है. कई सारे ऐसे Hindi Bloggers है जो Affiliate Marketing से हर महीने लाखों की कमाई करते है. बस आपको सही रास्ता मालूम होना चाहिए.

Green Blob

2. It’s a Get Rich Quick Scheme

ज्यादातर लोगो के दिमाग में यह Affiliate Marketing Myths होता है की वो आज ही best affiliate programme को join करेंगे और कल से उनका पैसा आना शुरू हो जाएगा.

Green Blob

अगर आप Top Affiliate Marketers को देखेंगे तो आपको पता चलेगा की उनके पास Best Content Writing Skills, Website Optimization Skills, Team Development Skills होता है. और इससे से बड़ी बात उन लोगो ने भी zero से ही शुरुआत की थी लेकिन अपने आप को learning के माध्यम से उस काबिल बनाया की उनकी गिनती Top Affiliate Marketers  में की जाती है.

Green Blob

3. You Should Always Choose the Niche that is the Most Profitable

कई सारे लोगो के दिमाग में यह Affiliate Marketing Myths रहता है की उनको Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए profitable niche होना अनिवार्य है. इसके बिना वो इससे पैसे नहीं कमा सकते है.

Green Blob

अगर आपको भी Affiliate Marketing से पैसे कमाने है तो एसी Niche को select करो जिसको आप बहुत ही अच्छे से deep meaning के साथ explain कर सको. तब जाकर आप भी पैसे कमाने लगोगे.

Green Blob

अगर आपके पास कोई भी ब्लॉग या website नहीं है तो यह बहाना मत बनाना की मेरे पास ब्लॉग नहीं है जिसके कारण में Affiliate Marketing से पैसे नहीं कमा सकता है. इसके लिए आप हमारा आर्टिकल How to earn from Affiliate Marketing without website पढ़ सकते हो.

Green Blob

5. You Can Make a lot of Money Through Affiliate Marketing Without Learning

यह बात बिलकुल सही है की आप बिना Learning के कभी भी Affiliate Marketing से पैसा नहीं कमा सकते हो. अगर आप कोई भी Business करते हो चाहे वो offline हो या online आपको इसको पहले सीखना पड़ता है, समझना पड़ता है. तब जाकर आप पैसे कमा सकते हो.

Green Blob

6. You Only Need One Good Affiliate Program to be Successful

यह सबसे बड़ा Affiliate Marketing Myths है. कई लोगो को लगता है की अगर आपके पास सिर्फ एक Affiliate Program है तो आप आसानी से Success प्राप्त कर सकते हो. लेकिन एसा बिल्ल्कुल भी नहीं है.

Green Blob

उम्मीद है आपको Affiliate Marketing Myths बारे में थोड़ी बहोत जानकारी मिल गई होगी, विस्तार से जानकारी हमारे आर्टिकल पर मौजूद है आपको जरूर पढ़ना चाहिए