जब भी हम Blogging की शुरुआत करते है तब हमारे मन में सवाल जरुर आता है की Why is web hosting a necessity? Why Do You Need Web Hosting? क्या Blogging करने के लिए Web Hosting की जरुरत होती है?

हम जब भी Blog बनाने के बारे में सोचते है तब सबसे पहले Free Web Hosting के बारे में ही सोचते है, या फिर BlogSpot पर Free blog बनाते है.

मगर आप एक Web Hosting को Afford कर सकते हो तो आपको शुरुआत से ही WordPress Web Hosting पर Start करना चाहिए.

इसी लिए में आज यह आर्टिकल लिख रहा हु Why Do You Need Web Hosting, ब्लॉग के लिए hosting लेना क्यों जरुरी है? मुझे उम्मीद है की यह आर्टिकल पढने के बाद आप कभी नहीं पूछेंगे की Why Do I Need Web Hosting.

1. You Have Control On Your Blog

जब भी हम BlogSpot पर अपना Blog बनाते है तो हमको Web Hosting Buy करने की जरूरत नहीं पड़ती है, पर यहाँ पर पूरा Control Google के पास होता है. हम अपनी अनुसार अपने Blog को Customize नहीं कर सकते है.

जबकि WordPress Blog पर पूरी तरह से हमारा Control होता है. आपको Internet पर ऐसे कई सारे Example मिल जायेगा जहाँ पर Website का owner बहुत ही अच्छी earning कर रहा था पर Google ने कुछ रूल को ब्रेक करने की वजह से उनकी Site को डिलीट कर दिया था.

एसा आप के साथ ना हो इसी लिए Web Hosting लेकर WordPress पर blog बनाना बेहद ही जरुरी है. क्यूंकि यह एक Business है जिसको हम आगे लेकर जाना चाहते है, पैसे कमाना चाहते है

2. More Customization Options

दूसरा सबसे बड़ा कारन यह है की आपको अपने Blog से पैसा कमाना है तो आप उस ब्लॉग को अच्छे से Customize और Design करना होगा. एसा तब ही मुमकिन होगा जब आपके पास Web Hosting हो.

Free Web Hosting तो Blogger के Free ब्लॉग से भी बहुत ही ज्यादा रिस्की है. क्यूंकि यहाँ पर आपका सारा डेटा बहुत सारे लोगो के पास आसानी से जा सकता है. क्यूंकि एक ही server पर बहुत सारी site Host की जाती है.

3. Your Website is Safe

WordPress Web Hosting पर आपको बहुत सारे Security के Plugins मिल जाते है जो आपकी Website को Hacker से सुरक्षित रखता है.

Free Hosting में आपको किसी भी तरह की Security नहीं मिलती है यह सिर्फ आपको Paid Web Hosting में ही मिली है. इसके अलावा आप Spammer से भी अपने blog को बचा सकते हो. जो की Free BlogSpot Blog में Possible नहीं है.

5. Hosting is not that Expensive

Web Hosting इतनी ज्यादा Costly भी नहीं होती है. अगर आप Hostinger के एक साल की WordPress Web Hosting की किमंत देखते है तो यह साल की करीब 4000 के अंदर ही आपको मिलती है.

5. Hosting is not that Expensive

आज के समय में Rs. 400 महिना कुछ भी नहीं होता है. और हम यह Investment हमारे Future के लिए कर रहे है. इस हिसाब से देखते है तो हमको Web Hosting जरुर buy करना चाहिए. क्यूंकि आने वाले समय में यही Rs. 400 आपको 400 डॉलर per month मिलेगा.

6. Free Blog is Not Look Professional

अगर आप सिर्फ अपने Passion के लिए ही Blogging कर रहे है तब तो आपको Web Hosting buy करने की कोई जरूरत नहीं है, क्यूंकि आपको अपने ब्लॉग के बारे में लोग क्या सोच रहे है इसका कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्यूंकि आपको इससे पैसा नहीं कमाना है.

6. Free Blog is Not Look Professional

अगर आप अपने ब्लॉग को एक Business की तरह देख रहे हो तो यह बेहद ही जरुरी है की लोग आपको एक Professional Blogger समझे. इसके लिए आपका Blog WordPress पर होना बेहद ही जरुरी है.