जब भी हम Online Earning की बात करते है तो हमारे दिमाग में YouTube और Blogging ही आता है. लेकिन इसके अलावा भी बहुत सारे ऐसे रास्ते है जिसकी मदद से आप अच्छा पैसा कमा सकते हो.
अगर आप भी Telegram से पैसे कमाने चाहते हो तो इसके लिए आपको यह जानना पड़ेगा की की Telegram क्या है और Telegram से पैसे कैसे कमाते है?
Telegram एक बहुत ही Popular Messenger App हैं, जहां पर हम WhatsApp की तरह ही Chat कर सकते हैं. इसके साथ आप यहाँ पर Secret Chat भी कर सकते हैं.
Telegram का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले वहां पर एक channel बनानी होगी. इसके लिए आपको बहुत सारे Videos YouTube पर मिल जाएंगे. जिसको देखकर आप आसानी से channel create कर सकते हो.
चलिए हम यहाँ पर देखते है की किस तरह से Telegram से पैसे कमाए? यहाँ पर आपको Telegram से पैसे कमाने के 10 तरीके को के बारे में बताया जाएगा. जिसकी मदद से आप आसानी से Telegram से पैसे कमा सकते हो.
अगर आपकी Telegram Channel पर अच्छा Traffic आता है तो आप अपनी Telegram Channel में Affiliate Marketing के जरिए बहुत ही ज्यादा पैसा कमा सकते हो. जितना ज्यादा traffic होगा उतना ही ज्यादा पैसा आप कमा सकते हो.
यदि आपके पास Movies Download से Related Telegram Channel है तो आप Link Shortner की मदद से इतनी कमाई कर सकते हो जितना आपने सोचा भी नहीं होगा.
यह भी एक अच्छा तरीका है Telegram Channel से पैसे कमाने के लिए. आपको Play Store में बहुत सारी एसी Applications मिल जाएगी जो आपको Refer करने के लिए पैसे देती है.
अगर आपके पास किसी भी चीज का अच्छा knowledge है तो आप अपने उस Talent को बेचकर पैसा कमा सकते हो. लोग आपको अपने काम के लिए पैसा देंगे. ऐसे बहुत सारे रास्ते है जो आप कर सकते हो. जैसे की Website Design, Seo, Photo Making आदि.
यह भी Online Service की तरह ही काम करता है. आपने देखा होगा की लोग YouTube पर Education channel बनाकर पैसे कमा रहे है, ठीक इसी तरह की Education Channel आपको Telegram में बनानी है. यहाँ पर आप Education से संबंधित eBook बनाकर भी सेल कर सकते हो.
यह तरीका Russia में बहुत ही ज्यादा Popular है. यहाँ पर 2 तरीके से Ads को बेचा जाता है. 1. Other Channel for Cross Protestation 2. Companies and Brands
अगर आपकी Telegram Channel में बहुत ही ज्यादा Subscribers है और आपके पास बहुत ही ज्यादा visitors है तो आप दूसरों के blog, YouTube और Telegram को Promotion करने के लिए चार्ज ले सकते हो.
यह भी बिलकुल Paid Promotion जैसा ही है, बस यहाँ पर आपको अलग-अलग Company की Sponsorship लेनी पड़ती है. जैसे YouTube में आपको Sponsor मिलते है ठीक इसी तरह Telegram Channel में भी आपको Sponsor मिलते है.
अगर आप के पास कोई भी products है तो आप इसको भी Telegram की मदद से बेच सकते हो. अब आप सोचेंगे की किस तरह से हम भारत के कोने-कोने में delivery दे सकते है? इसके लिए आपको कोई tension लेने की जरूरत नहीं है.
आपने अक्सर सुना होगा की लोग Facebook page को बेच कर पैसे कमाते है, कोई लोग Instagram account को भी सेल करके पैसा कमाते है ठीक इसी तरह से आप अपनी Telegram Channel को बेचकर भी पैसा कमा सकते हो.