Sponsored Posts के बारे में आपने जरुर सुना होगा. अगर आप Blogging कर रहे हो या दूसरे के ब्लॉग पढ़ रहे हो तो उसमे आपको कहीं न कही Sponsored Posts जरुर दिखा होगा.
Sponsored Post एक तरह का Advertisement ही है बल्कि यह CPC base networks नहीं है. इसमें आपको कोई भी कम्पनी अपनी products का review लिखने का आपको पैसा देता है.
How to get sponsored Posts and make money : 8 Steps to Find Your First Sponsor
अगर आप चाहते हो की आपको कंपनी की तरफ से कोई Sponsorship मिले तो आपको इसके लिए आपके ब्लॉग पर एक Advertise का page बनाना होगा. इस page की मदद से Company को पता चलेगा की आपके ब्लॉग में क्या हो रहा है और कौन सी service आप दे रहे हो.
Sponsored Posts पाने के लिए आपको अपने ब्लॉग का डिजाईन एसा बनना होगा जो Company को अपनी और खींचे.
अगर आपको Sponsored Post चाहिए तो आपको एसी Companies की टारगेट करके लिखना होगा जहाँ से आप Sponsor Review प्राप्त कर सकते हो.
अगर आपका ब्लॉग WordPress पर है और आपके ब्लॉग पर महीने के 10000 visitors आते है तो आप Flyout की मदद से बहुत सारे Sponsored Post प्राप्त कर सकते हो.
यदि आप अपने ब्लॉग पर adsense चला रहे हो तो आपके ads में देख कर sponsor के बारे में जरुर पता लगा सकते हो. जब भी आप उस ad पर click करते हो तो उसकी details आपको मिलती है.
आप खुद की ads पर click नहीं कर सकते है, पर आपके जैसे दूसरे ब्लॉग पर जाकर जरुर चेक कर सकते हो. इस तरह से भी आपको बहुत सारे targeted sponsored मिल जायेंगे.
अगर आपको हमारा Sponsored Posts Se Paise kaise kamaye ? आर्टिकल को विस्तार से पढ़ना चाहते है तो निम्न लिंक पर क्लिक करे