seo friendly article kaise likhe यह सवाल सभी नए ब्लॉगर के दिमाग में जरुर होता है. आज में आपको seo friendly article kaise likhe जो आसानी से google में rank हो सके. इसके बारे में जानकारी बताने वाला हु.
यदि आपके अच्छा नॉलेज नहीं है तब भी आप हमारे आर्टिकल को फॉलो करके अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक ला सकते है. इसकी लिंक निचे दी गई है.
1. Think before you write
जब भी हम किसी भी topic पर ब्लॉग लिखना चाहते है तो इससे पहले आपको सोचना होगी की आप क्या लिखना चाहते हो? क्या बताना चाहते हो? और आप क्यों लिखना चाहते हो?
3. Use Number and Keyword in Your Title
अगर आप google में किसी भी keyword को सर्च करते हो तो आपको पता चलेगा की top 10 में आने वाले आर्टिकल में ज्यादातर आर्टिकल ऐसे होंगे जिसके title में number का इस्तेमाल किया होगा.
4. Use Keyword in Permalink
आपको अपनी permalink यानि की url में भी keyword का इस्तेमाल करना है. जहाँ तक हो सके आपको Focus Keyword का इस्तेमाल अपने URL में करना चाहिए.
5. Remove STOP words from Permalink
permalink structure में किस भी तरह के STOP words (जैसे की, a, an, the, are, by, both) का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
6. Optimize the length of your article
आप SEMrush writing assistant की मदद से आपके आर्टिकल की सही length चेक कर सकते हो. अगर आप google के top result को देखोगे तो आपको पता चलेगा की जितने भी आर्टिकल rank में आ रहे है उन सभी में 2100 से ज्यादा words होगें.
7. Use the Questions in Your Article
जब भी आप किसी भी टॉपिक पर पोस्ट लिखते हो तो आपको अपने title का keyword google में सर्च करना है. इसके बाद आपको गूगल के उसी पेज पर कुछ सवाल मिलते है जिसका title होता है "People also Ask" आपको यह सारे सवाल को आपके आर्टिकल में इस्तेमाल करना है.
8. Use Main Keywords in Post Title and Meta Description
आपने जिस पर भी आर्टिकल लिखा है make sure इसके main keyword को आपने title और meta description में इस्तेमाल किया हो.
यदि आपको SEO Friendly Article कैसे लिखे ? इस के बारे में विस्तार से जानना है तो हमारे आर्टिकल को फॉलो करके आप यह आसानी से कर सकते है. इसकी लिंक निचे दी गई है.