बिना WIFI के Laptop में इन्टरनेट कैसे चलाए? Run Internet without Wifi

कभी-कभी पुराने laptop में Wifi नहीं चलता है क्यूंकि इसमें Wifi Driver इनस्टॉल नहीं हो पाते है. एसे में internet चलाने में काफी दिक्कत आती है इसी लिए आज में आपको बताने वाला हु की आप बिना WIFI के Laptop में इन्टरनेट कैसे चला सकते है?

सभी Smartphone में Bluetooth की सुविधा है जिसकी मदद से आप अपने Laptop में internet run कर सकते है पर ज्यादातर लोग इसका इस्तेमाल नहीं करते है.

Share internet Via Bluetooth

WIFI से आपके Laptop पर करीब 250Mbps की स्पीड से data ट्रान्सफर होता है वंही Bluetooth में सिर्फ 25mbps से ट्रान्सफर होता है. पर जब आपका WIFI नहीं चल रहा होता है तब आप इसका इस्तेमाल करके आपका काम पूरा कर सकते है.

यह तरीका बहुत ही आसान है जो शायद आपको पता ही होगा. इसके लिए आपके पास एक data केबल होना जरुरी है.

Share internet Via Data Cabel

इस तरह से आप बहुत ही आसानी से अपने smartphone का internet अपने laptop में इस्तेमाल कर सकते है. स्टेप बी स्टेप जानने के लिए आर्टिकल को पढ़े. लिंक निचे दी गई है।