Network Marketing एक एसा तरीका है जिसकी मदद से कई सारी कंपनी आसमान की ऊंचाई तक पहुंची है.

यह एक तरह की चैन है जिसकी मदद से कंपनी के मालिक के लिए एक दिन में कई  हजार घंटे का काम होता है जबकि एक अकेले इन्सान के पास सिर्फ 24 hours ही  होता है. 

Network Marketing एक बहुत ही पुराना traditional business प्लान है जिसकी मदद से ज्यादा से ज्यादा products की selling की जाती है.  

Network Marketing की मदद से लोगो को Passive Income भी होती है, कभी-कभी  यह इतनी ज्यादा बढ़ जाती है की आप एक full time income से भी 10 गुना ज्यादा  कमाने लगते है. 

आज के समय में सभी लोग Passive income की तलास करते है, एसे में Network Marketing एक बहुत ही बढ़िया रास्ता है.  

इससे Customer और Company दोनो को ही फायदा होता है क्यूंकि यहाँ पर customer खुद भी एक seller बन सकता है. 

जो महिलाए ज्यादा पढ़ी लिखी नहीं है वे लोग दुसरे काम करने की बजाय Network Marketing से अच्छा पैसा कमा सकते है.  

वैसे भी महिलाए बोलने में काफी ज्यादा स्मार्ट होती है. इसी वजह से  दुनियाभर में 35 लाख से भी ज्यादा महिला Network Marketing कर रही है. 

यहाँ पर छोटे और मध्यम वर्ग के business में इसका फायदा उठाकर अपना नेटवर्क बनाकर अच्छा पैसा कमा सकते है. 

Network Marketing के दौरान जो भी products बिकती है उन सभी पर टैक्स लगा हुआ होता है. 

इस तरह की चैन से बहुत ही ज्यादा products बिकती है जिसके कारन गवर्नमेंट  को बहोत ही ज्यादा मात्रा में नॉन nonrefundable टैक्स मिलता है. 

2013 से लेकर अब तक सिर्फ भारत में ही 10 बिलियन से भी ज्यादा टैक्स Indian Government को मिला है.  

बताई गई बातो से यह बात साबित होती है की Network Marketing का भविष्य आने वाले समय में भी और मजबूत होगा.  

Network Marketing के बारे में विस्तार से जानकारी के लिए आप हमारा आर्टिकल जरूर पढ़े