Best Domain Name कैसे सेलेक्ट करें ? How to Choose a Domain Name in Hindi ?

जब भी आप नया domain buy करना चाहते हो तो आपको जरुर सवाल आता है की Best Domain Name कैसे सेलेक्ट करें ?

Domain Name हमारी Website की identity है इसी लिए हमको हमारे Blog या Website के लिए एक अच्छा Domain Name choose करना बेहद ही जरुरी होता है.

इसके लिए आप किसी भी Keyword Research Tools की मदद ले सकते हो.

जब भी आप Domain Register करने के बारे में सोचते हो आपको यह बात ध्यान  रखनी है की आपको .Com, .org और .Net जैसे Top Priority वाले Extension को  ही Select करना है.

मान लो की यदि आप Affiliate Marketing के उपर अपना ब्लॉग बना रहे हो और आपने अपने लिए tech.net करके या एसा अन्य कोई नाम select किया है तो इससे आपके SEO पर बुरा प्रभाव पड़ता है.

SEO

एक बात का ध्यान रखना है की इसके अंदर कम से कम एक keyword एसा हो जो बहुत ही ज्यादा सर्च में आता हो.

domain में ज्यादा से ज्यादा 15 characters होने चाहिए. इसको एक Best domain name माना जाता है.

आपको एसा domain name रखना है जो  हर कोई बहुत ही आसानी से इसको pronounce कर सके और आसानी से टाइप कर सके.

जब भी आप Best Domain Name सिलेक्ट करते हो तो कभी भी अपने domain address में number मत रखना.

लेकिन Domain Buy करते वक्त आपको कौन सी बातें ध्यान में रखनी चाहिए इसके बारे में मैंने आपको Namecheap Review in Hindi में details में बताया था. आप इस आर्टिकल को जरुर पढना.

Domain Name Choose करने की यह 8 Tips को विस्तार से जानने के लिए हमारे आर्टिकल को जरूर पढ़े.