Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए? यह बात सभी लोग सोचते होगें. क्यूंकि Affiliate marketing एक बहुत ही अच्छा स्रोत है पैसा कमाने के लिए.

Affiliate Marketing एक एसा रास्ता है  जिसकी मदद से आप बिना एक भी रुपये Invest करे पैसा कमा सकते है.

Affiliate Marketing से पैसे किस तरह से earn कर सकते है इसके बारे में हम विस्तार से जानते है. यह 6 step को follow करके आप आसानी से Affiliate Marketing से पैसे कमा सकते है.

Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए और उसमे सफलता पाने का सबसे बड़ा और जरुरी स्टेप है आपको Patient रखना पड़ता है.

Micro Niche का चुनाव करे जिसमे बहुत ही कम competition हो और ज्यादा लोग इसको search करते हो. इसके लिए आप यह आर्टिकल पढ़े 10 Most Profitable Niche.

अब आपका तीसरा Step है एक सही Affiliate Program का चयन करना. क्यूंकि इसके आधार पर ही आप Affiliate Marketing से पैसे कमा सकते है.

अब आपने Niche और Affiliate Programs का चुनाव कर लिया है तो आप को इसके लिए एक अच्छा SEO Friendly article लिखना होगा. अधिक जानकारी के लिए निचे क्लिक करे

अगर आपके पास Seo का थोडा बहुत knowledge है तो आप इसकी मदद से अपने ब्लॉग पर traffic ला सकते है.

अब आपके सारे Step Complete हो गए है बस आपको सिर्फ एक ही काम करना है वो है आपके पुराने आर्टिकल को Optimize करना.

किस तरह से Affiliate Marketing से पैसा कमाया जा सकता है? इस पर विस्तार में जानने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करे.