2022 में ब्लॉग किस Topic पर बनाएं ? जाने तीन तरीके

How do I choose a blog topics?

आज से 3 साल पहले India में Hindi Bloggers की संख्या बहुत ही कम थी लेकिन आज बहोत ही ज्यादा बढ़ गई है ऐसे में हमको अच्छे टॉपिक पर आर्टिकल डालने होंगे.

What are some good blog topics?

इसका जवाब यह है की जिस पर भी आपके पास अच्छा नॉलेज है, वो सारे अच्छे टॉपिक है.

चलिए अब देखते है तीन तरीकों के बारे में जिससे हम Blog topics लिख सकते है

Question Hub का इस्तेमाल India में करीब 1 प्रतिसद Hindi Blogger ही कर रहे है, ऐसे में यदि आप यहाँ पर मिलने वाले टॉपिक पर आर्टिकल लिखते है तो आप का ब्लॉग बहुत ही जल्द रैंक हो सकता है.

Question Hub का इस्तेमाल करे

अगर आप Google पर Search करते है तो आपको पता चलेगा की हर रोज सिर्फ भारत में 1 मिलियन से भी ज्यादा लोग Quora का इस्तेमाल करते है. इसका मतलब साफ है की आपको भी Quora का इस्तेमाल करना चाहिए अपने आर्टिकल के लिए.

Quora का इस्तेमाल करे

अपने अक्सर देखा होगा की किसी भी Trending Topic पर News Channel वाले ब्लॉग हमेशा top पर रहते है, एसा इस लिए होता है क्यूंकि वे लोग Trending टॉपिक पर आर्टिकल डालते है.

Google Trend का इस्तेमाल करे

इसके बारेमें अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे