How to Choose the Best Web Hosting in Hindi, अच्छी वेब होस्टिंग का चयन कैसे करें ?
Web Hosting क्या है?
आपको HTML File, CSS Files, Documents और Images को Store करने के लिए आपको एक जगह चाहिए और वो जगह आपको Web Hosting Company से मिलता है. जिसको हम 1 साल के या 2 साल के rent पर लेते है.
How to Choose the Best Web Hosting in Hindi (10 Best Tips)
किसी भी तरह की Hosting को खरीदते समय आपको इसका सर्वर, इसका uptime जैसी बातों को ध्यान में रखना होता है. चलिए जानते है विस्तार से इसके बारे में.
1. Price
जब भी आप किसी भी Hosting company को खरीदने के बारे में सोचते है तो आपको सबसे पहले इसकी Price Check करनी है. एसा नहीं है की आपको सिर्फ Cheap Web Hosting ही buy करनी है.
2. Server reliability / UPtime
दूसरा Factor यह है की आपको इसका uptime चेक करना है. ज्यादातर web hosting company आपको 99.99 का uptime होने का दावा करती है पर आपको review को पढ़कर इस बात को confirm करना है
3. Server Location
Server Location एक बहुत ही जरुरी factor है. अगर आप English में blogging कर रहे हो और आपकी Target Audience बहार के देश जैसे की USA, CANADA, UK और AUSTRALIA के है तो आप को उस हिसाब से server location choose करना पड़ेगा.
4. Refund Policy
Cheap Web Hosting तो आपको बहुत सारी कंपनी में से मिल जाएगी लेकिन आपको सिर्फ इसी के ऊपर ध्यान नहीं देना है. आपको देखना है की आप जहाँ से भी hosting purchase करने जा रहे है वो कितने दिनों की money back guarantee देती है.
5. Bandwidth और Disc Space
Bandwidth और Disk space किसी भी साइट के लिए सबसे महत्वपूर्ण फैक्टर्स हैं. जहां आपकी साइट की डेटा डिस्क स्पेस पर स्टोर होती है वहीं उस डेटा को एक साथ कितनी मात्रा में लोगों के द्वारा Access किया जा सकता है यह Bandwidth पर निर्भर होता है.
6. How many Website Can Host
कई सारी एसी web hosting कंपनी है जो आपको एक Hosting पर एक ही domain को होस्ट करने की अनुमति देता है. इसका मतलब की अगर आपके पास 4 domain है तो आपको उन सभी के लिए अलग-अलग web hosting buy करनी पड़ेगी जिसके कारन आप खर्चा बहुत ही ज्यादा बढ़ जाता है.
Best Web Hosting के बारे में विस्तार से जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉग पर मौजूद आर्टिकल को जरूर पढ़े. लिंक निचे दी गई है