आज आपको Hostinger Web Hosting Review in Hindi के बारे में बताने वाले है.

अगर आपको अपने Blog और Website के लिए Fast & Cheap Web Hosting चाहिए तो आप Hostinger की Cheap, Reliable, Budget Web Hosting खरीद सकते है

यह best wordpress hosting है. इस Web Hosting के साथ में आपको FREE Domain Name और FREE SSL Ceritificate भी प्रदान करता है.

Hostinger भारत में सस्ती और फ़ास्ट web hosting देता है. चलिए जानते है hostinger review में इसके बारे में.

Hostinger की web hosting का प्लान Rs. 74 से शुरू होता है, आप अपनी मर्जी के हिसाब प्लान को choose कर सकते हो.

इसके अलावा यह आपको FREE Domain & FREE SSL Certificate भी देता है.

hostinger web hosting को ज्वाइन करने पर आपको Free Domain दिया जाता है. पर इसके लिए आपको कम से कम 1 साल का प्लान लेना पड़ता है.

जब आप WordPress में आते हो तो आपको ssl certificate की जरूरत पड़ती है. आपको इसको Buy करना पड़ता है पर Hostinger आपको web hosting खरीदने पर free ssl certificate भी देता है.

Hostinger in Hindi up to 99.9% के uptime की guarantee देता है और वो सही भी है. क्यूंकि में खुद इसके server पर 4 website चला रहा हु और मुझे कभी भी website down की दिक्कत नहीं आई है.

आज सभी Web Hosting में आपको फ्री Website Backup नहीं दिया जाता है पर hostinger में आपको Website Backup की सुविधा भी मिलती है.

Hostinger की सबसे खास बात तो यह है की आप एक बार Web Hosting को खरीदकर इसमें 100 website को install कर सकते हो इसके लिए आपको कोई भी अलग से पैसा नहीं देना पड़ेगा.

hostinger आपको Free Migration देता है जिसकी मदद से आप आसानी से फ्री में अपने ब्लॉग को migrate कर सकते हो.

Hostinger में आपको Unlimited SSD Storage मिलता है जिसके कार आपको Storage को लेकर फिकर करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

Hostinger Web Hosting Review in Hindi में आप Free में 100 email accounts बना सकते हो. यह email आपके blog को और भी ज्यादा professional बनाता है.

Hostinger Web Hosting Review in Hindi  के बारे में विस्तार से जानने के लिए हमारा आर्टिकल जरूर पढ़े.