बहुत सारे एसे लोग होगे जो Vlogging और Blogging के बिच में confuse होते है. इसी लिए आज में आपको Blogging vs vlogging का फर्क बताने वाला हु.
सबसे पहले बात करते है vlogging के बारे में. यह एक तरह का blog ही है जो video के माध्यम से होता है. मतलब की यह YouTube का भाग है जो YouTube पर किया जाता है.
दूसरी तरफ ब्लॉग्गिंग के बारे में आपको पता ही है की इसमें आर्टिकल लिखना होता है. हालाकि आर्टिकल लिखने के लिए आपके पास laptop या computer होना जरुरी है.
दोनों की शुरुआत करने के लिए आपको थोडा खर्च करना पड़ता है. vlogger के लिए Digital camera, selfie stick, Tripod जबकि blog को आप free में भी शुरू कर सकते है पर Laptop या Computer जरुरी है.
vlogger बनने के लिए आपके पास अच्छा communication skill होना अनिवार्य है ताकि आप बिना रुके आसानी से लगातार बोल सकते हो जबकि Blogging के लिए आपके पास किसी भी एक subject पर अच्छा knowledge होना जरुरी है.
vlogging ज्यादातर travel करके ही की जाती है जबकि कोई भी travel blogger किसी भी जगह से traveling के बारे में आर्टिकल डाल सकता है और बहुत सारे travel bloggers एसा करते भी है.
Blogging में grow करने के लिए आपके पास SEO का knowledge होना जरुरी है. ताकि आपके आर्टिकल पर views आए. अगर आपको नहीं पता की Views कैसे लाये तो निचे की लिंक पर क्लिक करे।
यदि आप Time की calculation करे तो एक Vlog बनाने में आपको काफी समय लगता है तब जाकर आपका video तैयार होता है जबकि blog का काम बहुत ही जल्द खत्म हो जाता है.
ब्लॉग और व्लॉग दोनों की मदद से आप अपने business को प्रोमोट कर सकते है लेकिन Vlogging की तुलनामें Blogging से आप आसानी से अपने business को प्रोमोट कर सकते है.
अब आपको यह बात तो पता चल गई होगी की Blogging vs vlogging में क्या फर्क है?. लेकिन दोनों में से बेहतर कौन है? जानने के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़े. लिंक निचे दी गई है।