Best Domain Name कैसे सेलेक्ट करें ? How to Choose a Domain Name in Hindi ?

Domain Name हमारी Website की identity है इसी लिए हमको हमारे Blog या Website के लिए एक अच्छा Domain Name choose करना बेहद ही जरुरी होता है.

आप जब भी अपने ब्लॉग के लिए एक डोमेन name पसंद करते हो तो आपको एक बात का ध्यान रखना है की इसके अंदर कम से कम एक keyword एसा हो जो बहुत ही ज्यादा सर्च में आता हो.

इसके लिए आप किसी भी Keyword Research Tools की मदद ले सकते हो.

आपको अपने domain के लिए एसा Name select करना है जो आपके Business या Blog से related हो.

मान लो की यदि आप Affiliate Marketing के उपर अपना ब्लॉग बना रहे हो और आपने अपने लिए tech.net करके या एसा अन्य कोई नाम select किया है तो इससे आपके SEO पर बुरा प्रभाव पड़ता है.

SEO

जहाँ तक हो सके आपको अपने blog का नाम Short and Simple रखना है ताकि google इसको अच्छे से crawl कर सके.

domain में ज्यादा से ज्यादा 15 characters होने चाहिए. इसको एक Best domain name माना जाता है.

आपको एसा domain name रखना है जो  हर कोई बहुत ही आसानी से इसको pronounce कर सके और आसानी से टाइप कर सके.

जब आप अपने Best Domain Name को सोच लेते हो तब बारी आती है Domain Name Ragistration in Hindi करने की. इसके लिए आपको बहुत सारी company मिल जाती है

लेकिन Domain Buy करते वक्त आपको कौन सी बातें ध्यान में रखनी चाहिए इसके बारे में मैंने आपको Namecheap Review in Hindi में details में बताया था. आप इस आर्टिकल को जरुर पढना.

Domain Name Choose करने की यह 8 Tips को विस्तार से जानने के लिए हमारे आर्टिकल को जरूर पढ़े.