Affiliate Blog कैसे बनाए ? यह सवाल आपके मन में जरुर होगा क्योंकि आजकल सभी ब्लॉगर अपने ब्लॉग से जल्द से जल्द पैसा कमाना चाहते है.
Blog से आप 2 तरीके से बहुत ही आसानी से पैसे कमा सकते हो. एक है Google Adsense से ब्लॉग में Ads लगाकर और दूसरा है Affiliate Marketing से.
बहुत सरे इसे लोग है जो अपने ब्लॉग को सिर्फ Affiliate Marketing से ही Monetize करते है. यह लोग कभी भी Google Adsense या किसी भी अन्य Ads का इस्तेमाल नहीं करते है
Affiliate Blog बनाने से पहले हमारे लिए अपने ब्लॉग की Niche तय करना बहुत ही आवश्यक है क्योंकि इसी के ऊपर हमारी earning होगी.
एक बार आपने तय कर लिया की मुझे इसी Niche पर काम करना है तब आपको बिना अपना समय गवाएं उस Niche से related Domain Buy करना है
Domain Book करने के बाद आपका दूसरा काम होता है की आप कोई अच्छी कंपनी की Web Hosting Purchase करे.
Keyword Research करने के लिए आप के पास 2 तरीके होते है. या तो आप Free Tools का इस्तेमाल करो या फिर Paid Tools का इस्तेमाल करो.
आपको इसे Keywords लेने है जिसका Search Volume ज्यादा हो पर Competition कम हो.
आपको एसी theme download करनी है जिसकी speed Fast हो और जिस पर आप आसानी से Affiliate Marketing भी कर सको.
कुछ कंपनी एसी है जिसकी मदद से आप बहुत सारी companies की product को प्रमोट कर सकते हो.
अब आपके मन में सवाल होगा की किस तरह का आर्टिकल लिखे ताकि हमारा द्वारा दी गई प्रोडक्ट लोग buy करे और हमे पैसा आना शुरू हो जाए.