Volkswagen ने देश में अपनी नई कार Virtus को लॉन्च कर दिया है. इस कार को स्कोडा और फोक्सवैगन, दोनों ने मिलकर तैयार किया है. यह कार MQB A0-IN प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है.
वर्टस के फीचर्स की बात करें तो इसके अंदर एक 10-इंच टचस्क्रीन यूनिट है, जिसमें वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, आठ-स्पीकर सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, एम्बिएंट लाइटिंग, सनरूफ और बहुत कुछ जैसे अन्य फीचर मिलते हैं.
Virtus वोक्सवैगन के लिए वेंटो की जगह लेगी. यह कार होंडा सिटी, मारुति सुजुकी सियाज और हुंडई वरना जैसी पॉपुलर कारों को टक्कर देगी. इसके बेस वेरिएंट की कीमत 11.21 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है, जो टॉप मॉडल के लिए 17.91 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक जाएगी.
न्यू फॉक्सवैगन वर्टस सेडान को खासतौर पर भारत के लिए तैयार किया गया है. इसे स्कोडा और फोक्सवैगन ने मिलकर बनाया है.
वर्टस और स्लाविया टेक्नोलॉजी के मामले में एक दूसरे से काफी समानताएं रखती हैं. दोनों कारों में एक ही इंजन, सस्पेंशन सेटअप और डायमेंशन हैं.
वर्टस के इंजन की बात करें तो इसमें दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ उतारा गया है. इसें तीन-सिलेंडर 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल के साथ-साथ चार-सिलेंडर 1.5-लीटर पेट्रोल मोटर मिलता है.
इसका बूट स्पेस 521 लीटर है, जो इस सेगमेंट में आने वाली कारों में सबसे ज्यादा है.
वर्टस फॉक्सवैगन की पॉपुलर सेडान Vento की जगह लेगी. इस गाड़ी को पहले से कई देशों में बेचा जा रहा है. भारत में इसकी बुकिंग पहले ही शुरु हो चुकी है. उम्मीद की जा सकती है कि जल्द ही इसकी डिलीवरी शुरू होगी.
फॉक्सवैगन का दावा है कि वर्टस सेडान सुरक्षा और इंजीनियरिंग के एडवांस लेवल के साथ-साथ ड्राइवर और अन्य सवारों के लिए हाई कंफर्ट लेवल और सुविधा के साथ आती है.
Virtus सेडान में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, मल्टी-कॉलिजन ब्रेक, हिल होल्ड कंट्रोल, टायर प्रेशर डिफ्लेशन वार्निंग सहित 40 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं.