Probo App Review in Hindi, Probo App क्या है, Probo App कैसे काम करता है
Probo App एक तरह की ट्रेडिंग कंपनी है जिसकी मदद से आप पैसा कमा सकते है
इस App की मदद से आप किसी भी सवाल पर अपनी राय देकर पैसा कमा सकते है.
यहाँ सभी Question के नीचे Yes और No का ऑप्शन होता है
रूपये Pay करके अपनी राय देनी होती है और आपका Answer सही होता है तो आपको उससे ज्यादा पैसे मिलते है.
अगर आपका ओपीनियन सही होता हैं तो उसके बदले पैसे जीत सकते है.
यहाँ पर सभी के Question के नीचे उसका शुल्क और विजेता की राशि निर्धारित होती है
यहाँ पर क्रिप्टो, बिटकॉइन, यूट्यूब क्रिकेट, स्पोर्ट्स, न्यूज़ जैसे बहोत सारी केटेगरी है जिसके बारे में आपको सवाल पूछे जाते है.
Probo App को Download करना आसान है पर यह App अभी प्लेस्टोर पर उपलब्ध नही है
इसी लिए आपको Probo App की वेबसाइट से या फिर किसी के रैफरल लिंक की मदद से डाउनलोड करना होगा.
Probo App पर हमने विस्तार से जानकारी दी है जिसकी लिंक निचे दी गई है तो इसको जरुर पढ़े .
Learn more