एक बढ़िया डोमेन कहाँ से ख़रीदे ? Namecheap Domain Review in Hindi
किसी भी Website के लिए Domain name बहुत ही जरुरी होता है इसके बिना हम Website create नहीं कर है क्यूंकि domain name website का address होता है.
Namecheap की शुरुआत सन 2000 में Richard Kirkendall द्वारा की गई थी. इस तरह से Namecheap 20 years से भी ज्यादा पुरानी company है जो Web Hosting और domain service देती है.
अगर आप दूसरी popular कंपनी की domain price देखोगे तो उन सभी की तुलना मे आपको बहुत ही cheap rate में domain मिलता है. इसमें कोई भी फर्क नहीं पड़ता की आप सस्ता domain ले रहे हो या महंगा. दोनों का काम आपकी website को एक नाम देने का ही होता है.
जब भी आप Popular कंपनी से domain buy करते हो तो वो शुरुआत में आपको बहुत ही कम प्राइस में डोमेन दे देते है पर जब आप इसको renew करवाने जाते हो तो आपको तीन गुना पैसा देना पड़ता है. जबकि Namecheap में आप बहुत ही कम प्राइस में अपने डोमेन को renew करवा सकते हो.
अगर आपने पहले से ही domain buy किया हुआ है और आप उसको दूसरी कंपनी पर ट्रान्सफर करना चाहते हो तो आपको ज्यादा पैसे देने पड़ते है जबकि Namecheap में आपको Free में Domain Transfer हो जाता है. कभी कभी चार्ज होता है तो वो भी ना के बराबर.
Namecheap में आपको Privacy Protection की सुविधा बिलकुल फ्री मिलती है वो भी lifetime के लिए. इसके लिए वो WhoisGuard Privacy Protection का इस्तेमाल करते है.
में पिछले 3 साल से Namecheap के साथ जुड़ा हुआ हु जिससे में आपको इसकी customer service के बार में सही बता सकता हु. यहाँ पर आपको 24/7 Chat Support मिलता है.
मैंने आर्टिकल में Namecheap के सभी points के बारे में बताया है जिससे आप खुद ही समज सको की Is namecheap good for domains?. अगर आप मेरी राय मानो तो Domain के लिए Namecheap से बढ़िया कोई कंपनी हो ही नहीं सकती है.