LIC का मार्केट कैप 4.3 लाख करोड़ रह गया, लिस्टिंग से अब तक निवेशकों के 1.7 लाख करोड़ रुपये डूबे

LIC देश की सबसे ज्यादा वैल्यूएशन  वाली टॉप कंपनियों की लिस्ट से बाहर हो गई है। यह छठे पायदान पर आ गई है।  17 मई को लिस्टिंग के दिन यह देश की पांचवीं सबसे बड़ी कंपनी थी

सोमवार को LIC के मार्किट में बहोत ही ज्यादा गिरावट आई

सोमवार के दिन सुबह ११ बज कर ५ मिनट पर इसका शेयर गिरकर ६७९ रूपये तक चला गया

सुबह में जब मार्किट ओपन हुआ तब इसकी कीमत ६९१ रुपए थी जो लगातार गिर रही है

इसके प्राइस पिछले १० दिनों से लगातार गिर रहे है

सरकर ने LIC  की ३.५ प्रतिसद हिस्से को बेचकर २१००० करोड़ रुपए हांसिल किये थे

देखते है आगे चलकर इस शेयर की कीमत गिरती है या बढ़ती है. सभी लोगो की नजर इसी पर है.

देखते है आगे चलकर इस शेयर की कीमत गिरती है या बढ़ती है. सभी लोगो की नजर इसी पर है.