Kawasaki Ninja 400 2022 Launch Today: Expected Price in India, Features & Spec
कावासाकी मोटर्स शुक्रवार, 24 जून 2022 को भारत में कावासाकी निंजा 400 के 2022 संस्करण को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है
लॉन्च की जानकारी कंपनी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर दी थी.
टीज़र ने इस बात की पुष्टि की कि नई निंजा 400 BS6-compliant वाली बाइक होगी।
कावासाकी निंजा 400 को पहले 2020 में लॉन्च किया गया था, लेकिन बाद में BS-VI उत्सर्जन मानदंडों के कारण उसे वापिस ले लिया गया था
Kawasaki Ninja 400 को आज रात 8 बजे लॉन्च किया जायेगा
रिपोर्ट के मुताबिक Kawasaki Ninja 400 की अंदाजित कीमत 5 लाख के करीब हो सकती है
Kawasaki Ninja 400 के बारे में अधिक जानकारी आपको इसके Official page पर मिल जाएगी.